Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

One Stop Center Vacancy 2024: बिहार में आई “वन स्टॉप सेंटर” हेतु नई बहाली

One Stop Center Vacancy 2024: बिहार के पूर्णिया जिले की तरफ से वन स्टॉप सेंटर हेतु, केस वर्कर, मनो-सामाजिक परामर्शी, कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक, पारा मेडीकल पर्सन, बहु उददेशीय कर्मी/रसोईया, सुरक्षा प्रहरी /रात्रि प्रहरी आदि के रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई है. ये जिला स्तरीय संविदा आधारित पद हैं. इन पदों पर बहाली हेतु विज्ञापन के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन जिला प्रोग्राम कार्यालय पूर्णिया के Email पर आवेदन की अंतिम तिथि तक भेज सकते हैं.

Sakhi One Stop Centre Recruitment 2024 के अंतर्गत यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारी को जरुर पढ़ें. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से वैकेंसी से संबधित योग्यता, आवेदन शुल्क, वैकेंसी डिटेल्स, सैलरी, चयन प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. यदि आप यह जानना चाहते हैं की वन स्टॉप सेंटर क्या है, तो इसकी जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई है.

One Stop Center Vacancy 2024

Recruitment Agencyविभिन्न एजेंसियाँ
Post NameMention In Article
No. of Vacanciesलेख में जिक्र किया गया है 
Eligibilityस्नातक & डिप्लोमा
Job Location(बिहार)
Last DateMention In Article
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

जिला का नाम नोटिफिकेशन जारी की तिथि अंतिम तिथि
पूर्णिया26/12/202420/01/2025

Application Fee

वन स्टॉप सेंटर वैकेंसी 2024 हेतु अधिसूचना में किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का जिक्र नही किया गया है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

Post & Vacancy Details

जिला का नाम पदों की संख्या 
पूर्णिया11

Eligibility for One Stop Centre Vacancy 

  • (01). केंद प्रशासक: कानून / समाजकार्य / सामाज विज्ञान / मनोविज्ञान में PG की डिग्री होना चाहिए.
  • (02). केस वर्कर: कानून /समाजकार्य/ सामाज विज्ञान / मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री होना चाहिए.
  • (03). मनो-सामाजिक परामर्शी: मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान (न्यूरो साइंस) में स्नातक की डिग्री.
  • (04). कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक: कंप्यूटर /आई० टी० में डिप्लोमा.
  • (05). पारा मेडीकल पर्सन: पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल की डिग्री / डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए.
  • (06). सुरक्षा प्रहरी /रात्रि प्रहरी: मैट्रिक पास होना चाहिए.
  • (07). बहु उददेशीय कर्मी/रसोईया: मैट्रिक पास होना चाहिए.

Age Limit

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को आवेदक का न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट दी जाएगी. UR (महिला) / BC / EBC (पुरुष एवं महिला) को 3 वर्ष की छुट तथा SC/ST (पुरुष एवं महिला) को 5 वर्षो की छुट.

Sakhi One Stop Centre Staff Salary 

  • केंद प्रशासक: 30,000 रूपये प्रतिमाह
  • केस वर्कर: 22,000 रूपये प्रतिमाह
  • मनो-समाजिक परामर्शी: 22,000 रूपये प्रतिमाह
  • कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक: 17,000 रूपये प्रतिमाह
  • पारा मेडीकल पर्सन: 8,000 रूपये प्रतिमाह
  • सुरक्षा प्रहरी /रात्रि प्रहरी: 13,000 रूपये प्रतिमाह
  • बहुउद्देशीय कर्मी/रसौईया: 13,000 रूपये प्रतिमाह

नोट: कर्मियों को नियमानुसार मूल मानदेय के अतिरिक्त EPF तथा ESIC देय होगी, समेकित मानदेय वाले पदों पर EPF तथा ESIC देय नही होगी.

How to Apply

पूर्णिया

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित पद पर आवेदन पत्र का उल्लेख करते हुए विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनांक 20/01/2025 तक अपना आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधि प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति के साथ संग्लन करते हुए Email-dpo.icds.purnea-bih@gov.in पर भेज दें.. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार  नहीं किया जायेगा.

मुख्य बिंदु:

  • विभिन्न पदों पर नियोजन उम्मीदवारों की वांछित शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव के आधार पर अंतिम मेघा सूचि प्रकाशित होग.
  • कार्य अनुभव में सरकारी विभाग /संस्थान /कार्यालय में कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी.
  • चयन प्रकिया -निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा. साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को उनके आवेदन में उल्लेखित Email ID एवं जिला के अधिकारिक (NIC) वेबसाइट पर उपलोड कर दी जायेगी.
  • मानदेय के आधार पर नियोजित कर्मी न तो सरकारी सेवक माने जायेंगे और न ही सरकारी सेवको के अनुमान्य किसी प्रकार के हक़दार माने जायेंग. मानदेय के आधार पर नियोजित कर्मियों द्वारासेवा के नियमितीकरण का कोई दावा मान्य नही होगा.

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.——–

Apply Online Direct Link

Download Notification & FormClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

 

इसे भी देखें: महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024

 

वन स्टॉप सेंटर क्या है?

वन स्टॉप सेंटर एक योजना है जो मूल रूप से सखी के नाम से जाना जाता है. यह योजना भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में लाइ गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं की सहायता करना है. इसके लिए प्रत्येक जनपद में एक Sakhi One Stop Centre बनाये जाने की योजना है.

One Stop Centre Sheohar and Samastipur Vacancy 2024
One Stop Centre Sheohar and Samastipur Vacancy 2024