Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना लेखापाल, प्रधान सहायक, शिक्षक, सितार एवं नगाड़ा वाद्य वैकेंसी 2023

भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना वैकेंसी 2023: Indian Dance Art Temple Patna Bihar के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई है. गैर-शैक्षणिक वैकेंसी में लेखापाल, प्रधान सहायक तथा शैक्षणिक पदों में सहायक शिक्षक, शिक्षक, सितार, नगाड़ा वाद्य शामिल है. इन पदों की बहाली संविदा (Contract) के आधार पर की जाएगी जो की शुरू में संविदा की अवधि 2 वर्षों की होगी. इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किया जायेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 29/12/2023 है.

भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना वैकेंसी 2023

Recruitment AgencyIndian Dance Art Temple Patna
Post NameTeaching, Non-Teaching
No. of Vacancies13
EligibilityVarious
Job LocationPatna, Bihar
Last Date29/12/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • अधिकारिक नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट: 22/12/2023
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 29/12/2023

Application Fee

भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना के अंतर्गत बिहार में लेखापाल, प्रधान सहायक तथा अन्य शैक्षणिक पदों पर भर्ती 2023 हेतु अधिकारिक नोटिफिकेशन में आवेदन शुल्क का कोई जिक्र नहीं किया गया है. अर्थात आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क देने की जरुरत नहीं है.

Post & Vacancy Details

SL.No.पद का नामरिक्ति की संख्या
गैर-शैक्षणिक पद की रिक्ति
01.लेखापाल01
02.प्रधान सहायक01
शैक्षणिक पद की रिक्ति
01.सहायक शिक्षक – मृदंगम वादक (भरतनाट्यम नृत्य)01
02.सहायक शिक्षक – बांसुरी (भरतनाट्यम नृत्य)01
03.सितार01
04.नगाड़ा वाद्य01
05.सहायक शिक्षक – सारंगी (कथक नृत्य)01
06. शिक्षक – (ओडिशी नृत्य)01
07.सहायक शिक्षक – वोकल (ओडिशी नृत्य)01
08.शिक्षक – (कथकली)01
09.शिक्षक – (मणिपुरी नृत्य)01
10.सहायक शिक्षक – पुंग वादक (मणिपुरी नृत्य)01
11.शिक्षक – (शास्त्रीय गिटार)01
कुल रिक्त पदों की संख्या13

 

Eligibility Criteria & Age Limit

गैर-शैक्षणिक पद के लिए:-

01. लेखापाल

  • उम्र सीमा: अधिकतम आयु 62 वर्ष
  • योग्यता: लेखपाल पद से रिटायर्ड उम्मीदवार जिनकी न्यूनतम योग्यता स्नातक है.

02. प्रधान सहायक

  • उम्र सीमा: अधिकतम आयु 62 वर्ष
  • योग्यता: प्रधानलिपिक पद से रिटायर्ड उम्मीदवार जिनकी न्यूनतम योग्यता स्नातक है.

शैक्षणिक पद के लिए:-

01. सहायक शिक्षक – मृदंगम वादक (भरतनाट्यम नृत्य)

  • उम्र सीमा: 30 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कर्नाटक संगीत में मृदंगम वादन में स्नातकोत्तर (PG) अथवा समकक्ष डिग्री तथा शिक्षण / संगतकार्य में न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव का अनुभव का प्रमाण पत्र.

02. सहायक शिक्षक – बांसुरी (भरतनाट्यम नृत्य)

  • उम्र सीमा: 30 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बांसुरी वादन में स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि अथवा समकक्ष डिग्री तथा शिक्षण / संगतकार्य में न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव का प्रमाण पत्र.

03. सितार

  • उम्र सीमा: 35 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सितार वादन में स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि अथवा समकक्ष डिग्री तथा शिक्षण / संगतकार्य में न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव का प्रमाण पत्र.

04. नगाड़ा वाद्य

  • उम्र सीमा: 30 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नगाड़ा में स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि अथवा समकक्ष डिग्री तथा नृत्य / संगीत के कंपोजिंग नगाड़ा वादन (संगत) का न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव का प्रमाण पत्र एवं किसी संस्थान से नगाड़ा वादन प्रशिक्षण कार्य में 5 वर्षों का अनुभव.

05. सहायक शिक्षक – सारंगी (कथक नृत्य)

  • उम्र सीमा: 30 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में सारंगी वादन में PG डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री. इसके अलवा कम से कम शिक्षक / संगतकार्य का 5 वर्षों का अनुभव सम्बन्धी प्रमाण. अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

06. शिक्षक – (ओडिशी नृत्य)

  • उम्र सीमा: 35 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: ओडिशी नृत्य में स्नाकोत्तर की उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता. शिक्षक / संगतकार्य सम्बंधित 10 वर्षों का प्रमाण.

07. सहायक शिक्षक – वोकल (ओडिशी नृत्य)

  • उम्र सीमा: 30 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: ओडिशी गायन शैली में PG डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता. शिक्षण / ओडिशी नृत्य में 5 वर्षों का अनुभव सम्बन्धी प्रमाण.

08. शिक्षक – (कथकली)

  • उम्र सीमा: 30 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: कथकली नृत्य में स्नाकोत्तर की उपाधि तथा कम से कम 10 वर्षों का शिक्षण / संगतकार्य का अनुभव सम्बंधित प्रमाण.

09. शिक्षक – (मणिपुरी नृत्य)

  • उम्र सीमा: 35 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: मणिपुरी नृत्य में PG डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता तथा कम से कम 10 वर्षों का शिक्षण कार्य सम्बंधित प्रमाण.

10. सहायक शिक्षक – पुंग वादक (मणिपुरी नृत्य)

  • उम्र सीमा: 30 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: पुंग वादन में PG Degree अथवा समकक्ष योग्यता. मणिपुरी नृत्य में पुंग वादन का कम से कम 5 वर्षों का शिक्षण / संगत कार्य का अनुभव से सम्बंधित प्रमाण.

11. शिक्षक – (शास्त्रीय गिटार)

  • उम्र सीमा: 35 से 50 वर्ष.
  • योग्यता: हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गिटार वादन में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा समकक्ष डिग्री. न्यूनतम 10 वर्षों का शिक्षण कार्यं में अनुभव सम्बंधित प्रमाण.

Salary for Teaching & Non-Teaching Posts

मानदेय के रूप में लेखापाल पद के लिए 20,000 रुपये प्रति माह, प्रधान सहायक पद के लिए 25,000 प्रति माह दिया जायेगा तथा अन्य सभी शैक्षणिक पदों के लिए 30,000 रुपये प्रति माह दिए जायेगा.

भर्ती से सम्बंधित सामान्य निर्देश

  • यह बहाली संविदा के आधार पर निकाली गयी है तथा संविदा की अवधि 2 वर्षों की होगी. कार्य संतोषजनक रहने पर संविदा की अवधि को बढ़ाया जा सकता है.
  • इन पदों नियोजित किए गए व्यक्ति को भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना के नियमित सेवक नहीं माना जायेगा.
  • आवेदकों का साक्षात्कार भारतीय नृत्य कला मंदिर फ्रेजर रोड, पटना -800001 में किया जायेगा.
  • बता दें की संविदा पर नियोजित कर्मियों को रेगुलर कर्मियों के जैसा अवकाश नहीं दिए जायेगा. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना द्वारा निहित प्रावधानों के अलोक में छुट्टी अनुमान्य होगा.
  • नियोक्ता एवं न्युक्ति किए जाने वाले व्यक्ति के बिच एकरारनामा किया जायेगा.

Bhartiya Nritya Kala Mandir Patna में भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी तथा नया अपडेट state.bihar.gov.in/yac पर उपलब्ध करा दिया गया है. Indian Dance Art Temple Patna Bihar Address की जानकारी ऊपर दिया गया है. इसी पते पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.

How to Apply

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भर के जरुरी प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ एक बंद लिफाफे में भरकर दिनांक 29/12/2023 शाम 3 बजे तक निचे दिए गए पते कूरियर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें.

भेजने का पता: “विशेष कार्य पदाधिकारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, नया सचिवालय, विकास भवन, बेली रोड, पटना – 800001″.

ऊपर दिए गए पते पर आवेदन फॉर्म हाथों-हाथ भी जमा किया जा सकता है.

Apply Online Direct Link

Download Notification & FormClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना वैकेंसी 2023
bhartiya nritya kala mandir patna vacancy 2023