Bihar 7th Phase Teacher Vacancy Latest News 2023

Bihar 7th Phase Teacher Vacancy Latest News 2023: यदि आप भी Bihar में होने वाली 7th Phase Teacher Niyojan की Latest News जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है. इस आर्टिकल के माध्यम से हमें आपको बिहार में होने वाले 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति के पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

यदि आप भी बिहार में टीचर बनाने कि सपना देख रहें है, तो अब आपका सपना बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है. क्योंकि बिहार शिक्षा विभाग द्वारा इस बार 2023 में लगभग 2.25 लाख तक कि बहाली निकलनें वाली है.

शिक्षक नियोजन से सम्बंधित जो Latest News निकलकर आ रही है, वो यह है की इस बार बिहार में 2.25 लाख टीचर के पदों पर बहाली होने जा रही है जिसमे लगभग 60 हजार प्राथमिक विद्यालयों के लिए एवं शेष माध्यमिक विघालय तथा +2 विद्यालयों लिए होगी. इसके साथ आपको यह भी बताना चाहते है कि बिहार में सरकारी जॉब से संबंधित किसी भी प्रकार का अपडेट आप सबसे पहले Bihar Sarkari Naukri .Com पर पा सकते हैं.

Bihar 7th Phase Teacher Vacancy 2023 Overview

Organization बिहार शिक्षा विभाग
Post Name Bihar Teacher Recritment 2023
Number of Vacancies 2.25 लाख
Qualification Different
Age Limit Minimum 21 वर्ष

खबरों के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से यह बताया जा रहा है, कि बिहार में इस वर्ष बहुत बड़ी उपलब्धियों में शिक्षकों कि बहाली किया जायेगा. इस वर्ष नई उपलब्धियों ही नही बल्कि नई तौर तरीके भी होगे जो शिक्षको को जानना बहुत जरुरी होगी.

खबरों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि 2023 में सातवें चरण कि नियुक्ति कि प्रकिया सुरु कि जाएगी, इस नियुक्त प्रकिया के तह लगभग 80000 पदों कि बहाली प्राथमिक विघालय में किया जायेगा इसके अलावे माध्यमिक विघालय में लगभग 44,193 शिक्षकों कि भर्ती लिया जायेगा एवं प्लस टू यानि हाई स्कूलों में कुल 89,734 शिक्षकों कि भर्ती किया जायेगा.

बाकि के बचें उर्दू शिक्षको के लिए पदों कि संख्या अतिरिक्त हैं. इसके अलावे आपको बता दें कि इस वर्ष 1800 विघालय को नई तौर तरीके के अनुसार इंटरमीडिएट में बदलने कि उम्मीद है लगभग सभी पंचायतो में इंटर कि पढाई सुरु किया जाने का उम्मीद है. खबरों से यह भी निकलकर आ रही है कि सभी विघालय को अपना -अपना भवन होगा.

Teacher Vacavcy Details 

  • प्राथमिक विघालय के लिए – कुल 60,000 शिक्षकों कि भर्ती कि जाएगी
  • माध्यमिक विघालय के लिए- कुल 44,193 शिक्षकों कि भर्ती कि जाएगी
  • उच्च माघ्यमिक विघालय के लिए- कुल 89,734 शिक्षकों कि भर्ती कि जाएगी
  • शारीरिक शिक्षा एवं  स्वास्थय अनुदेशक के लिए – कुल 6,000 पदों कि भर्ती कि जाएगी
  • कंप्यूटर एवं लेबोरेटरी सहायक के लिए – कुल 5,000 पदों कि भर्ती कि जाएगी
  • उर्दू शिक्षकों के लिए – इसके लिए अतिरिक्त पदों कि संख्या है
Bihar 7th Phase Teacher Vacancy Latest News 2023
Bihar 7th Phase Teacher Vacancy Latest News 2023

Leave a Comment