Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार ब्लॉक केआरपी वैकेंसी 2024 [Apply]: बिहार के सभी प्रखंडों में आई Key Resource Person (KRP) की नई बहाली

Bihar Block KRP Vacancy 2024: बिहार शिक्षा विभाग, जन शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत 534 पदों पर Key Resource Person (प्रमुख संसाधन व्यक्ति) की नई बहाली निकाली गई है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 24/02/2024 से 18/03/2024 के बिच ऑफिसियल वेबसाइट state.bihar.gov.in के माध्यम से भरा जायेगा. बिहार ब्लॉक केआरपी वैकेंसी 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.

Key Resource Person (KRP) की यह वैकेंसी महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली कार्यक्रम के लिए उत्थान केन्द्रों एवं तालीमी मरकज केन्द्रों के मॉनिटरिंग हेतु निकाली गई है. यदि आप यह जानना चाहते हैं की Key Resource Person Kya Hota Hai तो बता दें की इसका कार्य कर्यक्रम के लिए योजना बनाना, कार्यान्वयन, मूल्यांकन, प्रशिक्षण आदि होता है. KRP Vacancy in Bihar 2024 Apply Online के लिए Direct Link निचे उपलब्ध करा दिया गया है.

बिहार ब्लॉक केआरपी वैकेंसी 2024

Recruitment Agencyबिहार शिक्षा विभाग, जन शिक्षा निदेशालय
Post Nameके.आर.पी.
No. of Vacancies534
Eligibilityस्नातक
Job Locationबिहार
Last Date18/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 24/02/2024
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 18/03/2024 (शाम 5 बजे)

Application Fee

फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

  • पद का नाम: Key Resource Person (KRP)
  • पदों की संख्या: 530 पद
क्र.सं.जिले का नामकुल रिक्ति
01पटना23
02नालन्दा20
03बक्सर11
04भोजपुर14
05रोहतास19
06कैमूर11
07गया24
08जहानाबाद07
09अरवल05
10औरंगाबाद11
11नवादा14
12मुज्जफरपुर16
13सीतामढ़ी17
14शिवहर05
15वैशाली16
16पूर्वी चंपारण27
17पश्चिमी चंपारण18
18सारण20
19सिवान19
20गोपालगंज14
21दरभंगा18
22मधुबनी21
23समस्तीपुर20
24बेगुसराय18
25खगड़िया07
26पूर्णियां17
27अररिया09
28कटिहार16
29किशनगंज07
30सहरसा10
31सुपौल11
32मधेपुरा13
33मुंगेर09
34शेखपुरा06
35लखीसराय07
36जमुई10
37भागलपुर16
38बांका11
कुल534
श्रेणीवार वैकेंसी

रिक्त KRP की संख्या: 269, UR-42, EBC-63, URF-08, SC-62, BC-38, EWS-23, EWSF-02, EBCF-08, SCF-08, BCF-05, ST-10.

Key Resource Person Vacancy in Bihar Salary

के.आर.पी का पद कोई नियमित नियुक्ति नहीं है. इस पद पर चयनित अभ्यर्थी की सैलरी प्रतिदिन भत्ते के रूप में दी जाएगी. KRP का कार्य उत्थान केन्द्रों तथा तालीमी मरकज केन्द्रों की Monitoring करना होगा एवं उन्हें कम से कम एक महीने में 20 दिन का कार्य करना होगा, जिसके लिए उन्हें 500 रूपया प्रतिदिन दर से 20 दिनों तक दी जाएगी. बता दें की KRP के लिए अधिकतम मासिक सैलरी केवल 10,000 रुपये होगी.

Key Resource Person Vacancy in Bihar Eligibility Criteria 2024

  • आवेदन उसी जिला का निवासी होना चाहिए जिस जिले के लिए वो आवेदन कर रहा हो. एवं प्रूफ के तौर पर उसके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • आवेदक के पास कम से कम स्नातक की उपाधि होनी चाहिए.
  • आवेदक किसी अन्य संस्थान / विभाग में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए.

Age Limit for KRP Vacancy in Bihar 2024

21/01/2024 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. वैसे अभ्यर्थी जिनके पास अनुश्रवण / प्रबोधन का अनुभव हैं उन्हें आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट मिलेगी.

KRP Selection Process

योग्य उम्मीदवारों का चयन मेधा सूचि के आधार पर किया जायेगा. मैट्रिक, इन्टर, स्नातक, स्नाकोत्तर एवं उससे भी अधिक शैक्षणिक योग्यता में लाए गए अंको के आधार पर मेधा सूचि तैयार की जाएगी.

मैट्रिक, इन्टर एवं स्नातक में लाए गए अंको के आधार पर अधिकतम 30-30 अंक दिए जायेंगे. वही स्नाकोतर या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता के लिए केवल 10 अंक दिए जायेंगे.

योग्यताप्राप्त अंको की श्रेणीदिए जाने वाले अंक
मैट्रिक45% से कम10 अंक
इन्टर45 से 59% के बिच20 अंक
स्नातक60% अथवा इसके ऊपर30 अंक

 

इन कार्यों में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्रति वर्ष के हिसाब से 5 अंक तथा अधिकतम 40 अंक दिए जायेंगे.

Documents for Bihar Block KRP Online Form 2024

  • मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी (OTP के लिए)
  • फोटो एवं हस्ताक्षर
  • 10वीं का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
  • इन्टर का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
  • स्नातक का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
  • स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र (यदि है)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति / NCL / EWS प्रमाण पत्र

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

Bihar Block KRP Vacancy 2024
Bihar Block KRP Vacancy 2024

 

Key Resource Person Kya Hota Hai

यदि आप यह जानना चाहते हैं की शिक्षा में केआरपी क्या है, तो बता दें की KRP का मुख्यालय ब्लाक कार्यालय होता है. KRP का काम कार्यक्रम के लिए योजना बनाना, कार्यान्वयन करना, अनुश्रवण, मूल्यांकन, प्रशिक्षण देना एवं प्रतिवेदन तैयार करना होता है. इसके अलावा इनमे नेतृत्व की क्षमता, प्रतिबद्धता और सत्यनिष्ठा के गुण भी होने चाहिए.