Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024: झारखंड हाईकोर्ट में आई नई बहाली, 01 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू

Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024Jharkhand High Court (JHC), Ranchi के तरफ से बहुत ही अच्छी बहाली आई है. यह बहाली Deposition Typist, Typist/ Copyist and Court Reader cum Deposition Writer के रिक्त पदों पर नई भर्ती के लिए निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 249 है. इन पदों पर आवेदन 01/03/2024 से शुरू होने वाला है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 31/03/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट https://jharkhandhighcourt.nic.in/ पर जाकर आसानी से कर सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें.

यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके काम का है. इस पोस्ट के माध्यम से इस वैकेंसी से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क एवं महत्वपूर्ण तिथि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024 

Recruitment AgencyHigh Court of Jharkhand, Ranchi
Post NameTypist/Copyist (Civil Court), Court Reader cum Deposition Writer, Deposition Typist (Civil Court)
No. of Vacancies249
Eligibilityस्नातक
Job LocationJharkhand
Last Date31/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 01/03/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31/03/2024

Application Fee

  • UR/ BC-I/ BC-II/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे. वही SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों से 125 रूपये आवेदन शुल्क लिए जायेंगे. तथा PwBD वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन से नही लिए जायेंगे.

Post & Vacancy Details

पद का नाम पदों की संख्या 
Typist/Copyist (Civil Court)17
Court Reader cum Deposition Writer14
Deposition Typist (Civil Court) 218
कुल पदों की संख्या 249

Eligibility Criteria for JHC Typist, Court Reader, Deposition Typist 2024

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक, अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) एवं हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की टाइपिंग गति होना चाहिए.

Age Limit

आवेदक की आयु सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जायेगी. आवेदक का न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए. तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होना चाहिए.

Jharkhand High Court Typist Salary 2024

  • Typist/Copyist (Civil Court): Pay Matrix Level-4, 7th PRC Rs. 25500 – 81100/-
  • Court Reader cum Deposition Writer:  Pay Matrix Level-4, 7th PRC Rs. 25500 – 81100/-
  • Deposition Typist (Civil Court): Pay matrix Level 2 in the 7th PRC, 19900 – 63200/-

Selection Process for Typist Vacancy 2024

इन पदों पर बहाली के लिए दो तरह का टेस्ट लिया जायेगा.
जिसमे Test of Typing- 90 अंक, , Personality Test and Interview- 10 सामिल होगा.

  • 05 के लिए सबसे पहले अंग्रेजी में 200 शब्दों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा. जिसके लिए 40 शब्द प्रति मिनट समय दिया जायेगा.
  • हिंदी में एक टाइपिंग टेस्ट (कृति देव 10 फॉन्ट में) जिसमें 300 शब्द होंगे
    30 शब्द प्रति मिनट की दर से 10 मिनट के लिए लिया जायेगा.
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे टाइपिंग जारी रखें (अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग दोनों के लिए)।
    परीक्षण) दिए गए समय तक पूरा करें, ऐसा करने पर वे बाद में वही पाठ दोहरा सकते हैं
    यदि वे पूरा मार्ग पूरा कर सकते हैं, तो इसे गति तय करने में गिना जाएगा.
  • हिंदी टाइपिंग कौशल परीक्षण और साक्षात्कार में कुल प्राप्त अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों का एक पैनल तैयार किया जाएगा.
  • टाइपिंग स्किल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों में से केवल तीन गुना अभ्यर्थी
    प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या के अनुसार साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

Jharkhand High Court Vacancy 2024 Apply Online

Apply OnlineLink Active On 01.03.2024
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024
Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024