Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024: Jharkhand High Court (JHC), Ranchi के तरफ से बहुत ही अच्छी बहाली आई है. यह बहाली Deposition Typist, Typist/ Copyist and Court Reader cum Deposition Writer के रिक्त पदों पर नई भर्ती के लिए निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 249 है. इन पदों पर आवेदन 01/03/2024 से शुरू होने वाला है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 31/03/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट https://jharkhandhighcourt.nic.in/पर जाकर आसानी से कर सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें.
यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके काम का है. इस पोस्ट के माध्यम से इस वैकेंसी से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क एवं महत्वपूर्ण तिथि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
UR/ BC-I/ BC-II/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे. वही SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों से 125 रूपये आवेदन शुल्क लिए जायेंगे. तथा PwBD वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन से नही लिए जायेंगे.
Post & Vacancy Details
पद का नाम
पदों की संख्या
Typist/Copyist (Civil Court)
17
Court Reader cum Deposition Writer
14
Deposition Typist (Civil Court)
218
कुल पदों की संख्या
249
Eligibility Criteria for JHC Typist, Court Reader, Deposition Typist 2024
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक, अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) एवं हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की टाइपिंग गति होना चाहिए.
Age Limit
आवेदक की आयु सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जायेगी. आवेदक का न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए. तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होना चाहिए.
Deposition Typist (Civil Court): Pay matrix Level 2 in the 7th PRC, 19900 – 63200/-
Selection Process for Typist Vacancy 2024
इन पदों पर बहाली के लिए दो तरह का टेस्ट लिया जायेगा.
जिसमे Test of Typing- 90 अंक, , Personality Test and Interview- 10 सामिल होगा.
05 के लिए सबसे पहले अंग्रेजी में 200 शब्दों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा. जिसके लिए 40 शब्द प्रति मिनट समय दिया जायेगा.
हिंदी में एक टाइपिंग टेस्ट (कृति देव 10 फॉन्ट में) जिसमें 300 शब्द होंगे
30 शब्द प्रति मिनट की दर से 10 मिनट के लिए लिया जायेगा.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे टाइपिंग जारी रखें (अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग दोनों के लिए)।
परीक्षण) दिए गए समय तक पूरा करें, ऐसा करने पर वे बाद में वही पाठ दोहरा सकते हैं
यदि वे पूरा मार्ग पूरा कर सकते हैं, तो इसे गति तय करने में गिना जाएगा.
हिंदी टाइपिंग कौशल परीक्षण और साक्षात्कार में कुल प्राप्त अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों का एक पैनल तैयार किया जाएगा.
टाइपिंग स्किल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों में से केवल तीन गुना अभ्यर्थी
प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या के अनुसार साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.