बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 (Phase 2): 1,22,286 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, अधिसूचना भी हुआ जारी

BPSC Teacher Vacancy Phase 2: बिहार शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2023 के अनुसार बिहार लोक सेवक आयोग द्वारा बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है तथा दिनांक 05/11/2023 से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 फेज-2 के अंतर्गत अब कुल 1,22,286 टीचर के रिक्त पदों पर बहाली ली जाएगी. इसके पहले फेज-2 के लिए निकाली गई नोटिफिकेशन के अंतर्गत कुल 70,622 पदों पर बहाली ली जा रही थी. यदि Phase 1 में आपका चयन नहीं हुआ है तो कोई बात नहीं, Phase 2 के रूप में आपको एक और मौका दिया जा रहा है. बिहार शिक्षक भर्ती की लास्ट डेट क्या है, रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि क्या है, आवेदन शुल्क कब तक जमा किया जाएगा आदि सारी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

बता दें की BPSC Teacher 2.0 Notification के अंतर्गत अब अध्यापक की नियुक्ति के साथ साथ BC EBC कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत शिक्षक / प्रधानाध्यापक की बहाली ली जाएगी. BPSC 2.0 Teacher Vacancy के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन दिनांक 05/11/2023 से 14/11/2023 के बीच होगी तथा रेजिस्ट्रेशन के बाद दिनांक 10/11/2023 से 25/11/2023 ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 (Phase 2)

Recruitment Agency Bihar Public Service Commission
Post Name School Teacher / Headmaster
No. of Vacancies 1,22,286
Eligibility 12th / Graduation + Teacher Training
Job Location All Over Bihar
Last Date 14/11/2023 (Registration)
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

महत्वपूर्ण तिथि

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि: 04/11/2023
  • ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 05/11/2023
  • ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 14/11/2023
  • ऑनलाइन आवेदन पूरी करने की प्रारम्भिक तिथि: 10/11/2023
  • ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि: 25/11/2023 (अविस्तारनीय) 
  • बीपीएससी टीचर एग्जाम डेट 2023 (संभावित): 07/12/2023 से 10/12/2023

आवेदन शुल्क

बिहार टीचर भर्ती Phase-2 के अंतर्गत ऑनलाइन फॉर्म भरने में निम्नलिखित शुल्कों का भुगतान का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा। इसके अलावा Biometric Fee के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा यदि आप ऑनलाइन फ़ॉर्म भरते समय पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित करते हैं।

  • General: 750
  • SC/ST / PWD / All Female : Rs.200
  • Biometric Fee: Rs.200
  • Fee का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

पदों के नाम तथा रिक्ति 

बिहार शिक्षक की द्वितीय चरण की बहाली में निम्नलिखित शिक्षकों की बहाली की जाएगी.
पदों के नाम कक्षा वैकेंसी
मध्य विद्यालय शिक्षक वर्ग 06 से 08 तक 31,982
माध्यमिक शिक्षक वर्ग 09 से 10 तक 18,877
माध्यमिक शिक्षक (विशेष विद्यालय अध्यापक) वर्ग 09 से 10 तक 270
उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 11 से 12 तक 18,577
BC / EBC कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक (प्रशिक्षित) तथा प्रध्यानाध्यापक.
प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) वर्ग 06 से 08 तक 234
माध्यमिक  शिक्षक (TGT) वर्ग 09 से 10 तक 248
उच्च माध्यमिक शिक्षक (PGT) वर्ग 11 से 12 तक 403
प्रधानाध्यापक ————- 31
SC/ST कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक (प्रशिक्षित) तथा प्रध्यानाध्यापक.
विद्यालय अध्यापक वर्ग 01 से 05 262
विद्यालय अध्यापक वर्ग 06 से 10 277
विद्यालय अध्यापक वर्ग 11 से 12 855
प्रधानाध्यापक ——- 07
शिक्षक भर्ती फेज-1 के अंतर्गत बची हुई वैकेंसी (Backlog Vacacy)
प्राथमिक विद्यालय शिक्षक वर्ग 01 से 05 9431
माध्यमिक विद्यालय शिक्षक वर्ग 09 से 10 1843
उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक वर्ग 11 से 12 10192

 

बिहार टीचर वैकेंसी 2023 Qualification

यदि आपका यह सवाल है की बिहार में टीचर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? तो बता दें शिक्षक भर्ती फेज-2 के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी दिया गया है. बीपीएससी शिक्षक पात्रता मानदंड फेज-2 के मुताबित निम्नलिखित योग्यताएं हैं.

अध्यापक (कक्षा 6 से 8 तक)

  • स्नातक की उपाधि एवं प्रारंभिक शिक्षक में 2 वर्ष का डिप्लोमा, अथवा
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक अथवा स्नाकोत्तर एवं B.Ed की डिग्री, अथवा
  • 45% अंको के साथ स्नातक एवं शिक्षा शाश्त्र में एक वर्षीया स्नातक (B.Ed), अथवा
  • 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट एवं 4 वर्षों का प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (BLEd), अथवा
  • 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट एवं4 वर्षों का B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed / B.Sc.Ed, अथवा
  • 50% अंको के साथ 1 वर्षीया B.Ed (विशेष शिक्षा में), अथवा
  • 50% अंको के साथ स्नाकोत्तर एवं 3 वर्षीया एकीकृत B.Ed-M.Ed

अध्यापक (कक्षा 9 से 10 तक)

  • विशेष रूप से निर्दिष्ट विषय / विषय समूह में न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक / स्नाकोत्तर एवं B.Ed, अथवा
  • किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 45% अंकों के साथ Graduation या Post Graduation एवं B.Ed की डिग्री, अथवा
  • मान्यताप्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में 4 वर्षों का B.Ed / B.Sc.Ed.

⇒ विषय समूह:

  • गणित विषय के लिए: स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / रसायन विज्ञान / सांख्यकी विषय में से किसी दो विषय की पढ़ाई किया हुआ होना चाहिए अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक जिसमे गणित विषय की विशेषज्ञता हो. स्नातक स्तर पर कंप्यूटर विज्ञान में B.C.A की योग्यता को भी शामिल किया जायेगा.
  • विज्ञान विषय के लिए: स्नातक स्तर पर जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विषय पढ़ा हुआ होना चाहिए अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक जिसमे विज्ञान विषय की विशेषज्ञता हो.
  • सामाजिक विज्ञान विषय के लिए: स्नातक स्तर पर सहायक विषय / प्रतिष्ठा विषय के अंतर्गत इतिहास, भूगोल, अर्थशात्र एवं राजनीतीशास्त्र में से किसी दो विषय में उतीर्ण होना चाहिए, जिसमे एक विषय इतिहास अथवा भूगोल होना चाहिए.
  • भाषा से सम्बंधित विषय: सम्बंधित भाषा में स्नातक की उपाधि. वह सम्बंधित भाषा Hons अथवा Subsidiary विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए.

अध्यापक (कक्षा 9 से 10 तक) शारीरिक शिक्षा विषय

  • न्यूनतम 50% अंको के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक की उपाधि जिसमे एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा का विषय होना चाहिए, अथवा
  • 45% अंको के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक की उपाधि जिसमे एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा का विषय होना चाहिए. इसके अलावा Association of Indian University अथवा indian olympic association द्वारा मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय / राज्य / अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिता अथवा athletics में सहभागिता, अथवा
  • 45% अंको के साथ स्नातक की उपाधि एवं राष्ट्रीय / राज्य / अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिता अथवा athletics में सहभागिता.
  • इस सम्बन्ध में और जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

अध्यापक (कक्षा 9 से 10 तक) संगीत विषय

  • 50% अंको के साथ किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय / बोर्ड / संस्थान से संगीत शिक्षा में स्नातक की उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता.

अध्यापक (कक्षा 9 से 10 तक) ललित कला विषय

  • न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय / बोर्ड / संस्थान ललितकला में स्नातक की उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता.

अध्यापक (कक्षा 9 से 10 तक) नृत्य विषय

  • न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय / बोर्ड / संस्थान से नृत्य शिक्षा में स्नातक की उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता.

विशेष विद्यालय अध्यापक (कक्षा 9 से 10 तक)

  • (i). 50% अंको के साथ स्नातक की उपाधि. (ii). भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यताप्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में B.Ed तथा इसके साथ पुनर्वास परिषद् के वैध C.R.R नंबर धारित हो, अथवा
  • (i). B.Ed के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यताप्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में B.Ed समकक्ष हो एवं इसके साथ पुनर्वास परिषद् के वैध C.R.R नंबर धारित हो (ii). अन्तर दिव्यंगता क्षेत्र में 6 महीने का अध्यापन प्रशिक्षण.

अध्यापक (कक्षा 11 से 12 तक) सामान्य विषयों के लिए

  • विनिर्दिष्ट विषय में कम से कम 50% अंको के साथ किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय से स्नातकोत्तर (PG) उतीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यताप्राप्त संस्थान से B.Ed की उपाधि, अथवा
  • 45% अंको के साथ स्नाकोत्तर (PG) एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यताप्राप्त संस्थान से B.Ed की उपाधि, अथवा
  • किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% अंको के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नाकोत्तर (PG) एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यताप्राप्त संस्थान से B.A.Ed / B.Sc.Ed की उपाधि, अथवा
  • 50% अंको के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर (PG) तथा 3 वर्षीय एकीकृत B.Ed-M.Ed.

⇒ विषय समूह:

  • Physics: Physics / Electronics / Nuclear Physics / Applied Physics
  • Chemistry: Chemistry / Biochemistry
  • Economics: Economics / Applied Economics / Business Economics.
  • Commerce: Master’s Degree in Commerce. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने Applied / Business Economics से M.Com किया है, वो eligible नहीं होंगे.
  • Botany / Zoology: Botany / Zoology / Life Science / Bio Science / Bio Science / Genetics / Micro Biology / Biotechnology / Molecular Biology / Plant Physiology.
  • Math: Mathematics / Applied Mathematics.

अध्यापक (कक्षा 11 से 12 तक) कंप्यूटर विज्ञान विषय

निम्लिखित विषय समूह में 50% अंको के साथ उपाधि. कंप्यूटर विज्ञान विषय के लिए B.Ed की योग्यता अनिवार्य नहीं है.

  • DOEACC Level ‘A’ तथा किसी बिषय में Post Graduation, अथवा
  • BE/B.Tech (Computer Science / IT) अथवा समकक्ष  उपाधि या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री / डिप्लोमा, अथवा
  • BE/B.Tech एवं कंप्यूटर में Post Graduate Diploma, अथवा
  • कंप्यूटर विज्ञान में PG/MCA या समकक्ष उपाधि, अथवा
  • कंप्यूटर विज्ञान में Graduation / BCA एवं किसी विषय में स्नाकोत्तर, अथवा
  • कंप्यूटर विज्ञान में Post Graduate Diploma एवं किसी विषय में स्नाकोत्तर की उपाधि, अथवा
  • DOEACC Level ‘B’ सर्टिफिकेट एवं किसी विषय में स्नाकोत्तर की उपाधि, अथवा
  • DOEACC Level ‘B’ सर्टिफिकेट किसी विषय में स्नातक की उपाधि, अथवा
  • M.C.A का 3 वर्षीय कोर्स (6 सेमेस्टर).

अध्यापक (कक्षा 11 से 12 तक) संगीत विषय

  • किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 50% अंको के साथ संगीत शिक्षा में स्नाकोत्तर की उपाधि.

बीपीएससी शिक्षक आयु सीमा 2023

शिक्षक बनने के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?

बीपीएससी टीचर सैलरी 2023 (Phase-2)

श्रेणी एवं सेवा के अधीन अराजपत्रित School Teacher के लिए निम्नलिखित मासिक सैलरी दी जाएगी. यह स्थायी एवं नई पेंशन योजना के निमानुसार अनुमान्य होगा.

  • कक्षा 06 से 08 तक के लिए- 28,000 रुपये एवं अन्य अनुमान्य भत्ता
  • कक्षा 9 से 10 तक के लिए- 31,000 रुपये एवं अन्य अनुमान्य भत्ता
  • कक्षा 1 1 से 12 तक के लिए- 32,000 रुपये एवं अन्य अनुमान्य भत्ता

ऑनलाइन फॉर्म फॉर बिहार टीचर वैकेंसी 2023 (Phase-2)

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
50263 Post Vacancy Notice Click Here
Vacancy Increasing Notification Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

    bpsc teacher vacancy 2023 phase 2
    bpsc teacher vacancy 2023 phase 2

    Leave a Comment