Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025 Apply Online: बिहार में कीट संग्रहकर्ता के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत कीट संग्रहकर्ता के पदों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. भर्ती का नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. पद हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 05/02/2025 से 05/03/2025 के बीच भरा जायेगा. बिहार कीट संग्रहकर्ता भर्ती 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025 Summary

Recruitment AgencyBihar Technical Service Commission (BTSC)
Post NameKit Sangrahkarta
No. of Vacancies53
Eligibility12th Pass (Science)
Job LocationBihar
Last Date05/03/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • पद हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू: 05/02/2025.
  • Insect Collector पद हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05/03/2025.

Application Fee

कीट संग्रहकर्ता पद हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखत शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से किया जायेगा.

  • सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: Rs.600/-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के लिए स्थायी निवासी): Rs.150/-
  • आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिलायें ((बिहार के लिए स्थायी निवासी): Rs.150/-
  • बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवार के लिए (महिला एवं पुरुष दोनों): Rs.600/-
  • सभी कोटि के दिव्यंगों के लिए: Rs.150/-

BTSC Kit Sangrahkarta Recruitment 2025: Post & Vacancy Details

पद का नाम: कीट संग्रहकर्ता

कुल रिक्ति: 53 पद

कोटिकुल रिक्तिमहिलाओं के लिए आरक्षित
अनारक्षित (UR)1806
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)0502
अनुसूचित जाति (SC)1002
अनुसूचित जनजाति (ST)010
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)1102
पिछड़ा वर्ग (BC)0602
पिछड़े वर्ग की महिला (BC-Female)02
कुल रिक्ति5314
  • दिव्यांग अभ्यर्थीओं के लिए: VH-0, HH-0, OH-01, MH-01 पद.
  • स्वतंत्रा सेनानियों के पोता / पोती / नाती / नतिनी के लिए: 01 पद.

BTSC Kit Sangrahkarta Salary 2025

वेतनमान:- Rs.5200 से 20200/- एवं ग्रेड-पे Rs.1800/- वेतन स्तर-1 (अराजपत्रित)

BTSC Bihar Insect Collector Recruitment 2025: Eligibility Criteria

Insect Collector पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम एवं अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है.

  • विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट (10+2) उतीर्ण.

BTSC KIT Sangrahkarta Vacancy 2025: Age Limit

कीट संग्रहकर्ता पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 01/08/2024 को होगी. मैट्रिकुलेशन अथवा समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य होगी. पद हेतु अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित है.

  • अनारक्षित वर्ग के लिए – 37 वर्ष.
  • अनारक्षित महिला के लिए – 40 वर्ष.
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष / महिला) – 40 वर्ष.
  • अनुसूचित  जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष / महिला) – 42 वर्ष.

अधिकतम आयु सीमा में दिव्यंगो को 10 वर्षों की छुट दी जाएगी.

आरक्षण का लाभ लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन आवेदन करते समय आरक्षण का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थीओं को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स जमा करना होगा. आरक्षण का लाभ केवल बिहार के स्थायी निवासी को मिलेगा.

SC/ST के लिए डाक्यूमेंट्स:

  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास / मूल निवास (Domicile) प्रमाण पत्र.

BC/EBC के लिए डाक्यूमेंट्स:

  • क्रीमीलेयर रहित (NCL) प्रमाण पत्र (बिहार सरकार का)
  • स्थायी निवास / मूल निवास (Domicile) प्रमाण पत्र.

EWS के लिए डाक्यूमेंट्स:

  • आय एवं परिसम्पति (EWS) प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास / मूल निवास (Domicile) प्रमाण पत्र.

BC/EBC अभ्यर्थी ध्यान दें: केवल जाति प्रमाण पत्र के आधार पर BC/EBC के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा. उन्हें ऑनलाइन करते समय क्रेमीलेयर रहित (NCL) प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा.

Selection Process for Kit Sangrahkarta Post 2025

कीट संग्रहकर्ता के पदों पर योग्य अभ्यर्थी का चयन इंटरमीडिएट (विज्ञान) स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी, जिसमे 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. 100 प्रश्नों में से 50 प्रश्न जीव विज्ञान से सम्बंधित होंगे. प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषायों में होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटे जायेंगे.

बिहार कीट संग्रहकर्ता भर्ती 2025: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक के पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना चाहिए.

  • ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर
  • फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर
  • मैट्रिक का अंक प्रमाण प्रत्र एवं मूल प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट).
  • इंटरमीडिएट (12वीं) का अंक प्रमाण पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) / प्रोविजनल सर्टिफिकेट.
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST के लिए)
  • NCL प्रमाण पत्र (BC/EBC के लिए)
  • EWS प्रमाण पत्र (EWS के लिए)
  • PH प्रमाण पत्र (दिव्यांग के लिए)

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में वर्णित सभी प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Recruitment Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025 Apply Online
BTSC Kit Sangrahkarta Recruitment 2025