Railway Group D Vacancy 2025: दोस्तों, यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म कब आएगा, तो बता दें की Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा ग्रुप-डी का अधिकारिक शोर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. RRB Group D Vacancy 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है. यह भर्ती Centralised Employment Notification (CEN) No. 08/2024 के अंतर्गत निकाला गया है. ग्रुप-डी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23/01/2025 से 22/02/2025 के बीच भरा जायेगा. भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.
Railway Group D Vacancy 2025 Summary | |
Recruitment Agency | Railway Recruitment Board (RRB) |
Post Name | Various Group-D Post |
No. of Vacancies | 32,000 |
Eligibility | 10th or ITI Diploma |
Job Location | All India |
Last Date | 22/02/2025 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 23/01/2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 22/02/2025
Application Fee |
- SC / ST / PWD / Female / ESM / Minorities / EBC: Rs.250
- अन्य सभी अभ्यर्थी के लिए: Rs.500
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
Railway Group D Vacancy 2025 Post & Vacancy Details |
पद का नाम | Group-D |
कुल पदों की संख्या | 32,000 |
Railway Group D Vacancy 2025 Eligibility Criteria |
ग्रुप-डी की भर्ती 7th CPC के Level 1 के अंतर्गत निकाली गई है. भर्ती का फुल नोटिफिकेशन जल्द हीं अपलोड कर दी जाएगी. यदि आप जाना चाहते हैं की रेलवे ग्रुप डी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, तो बता दें की Previous Notification के अनुसार रेलवे ग्रुप डी पद हेतु न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10वीं) अथवा ITI Diploma अथवा NAC है. इस सम्बंधित में अधिक जानकारी फुल नोटिफिकेशन जारी होने के उपरान्त उपलब्ध करा दी जाएगी.
Railway Group D Vacancy 2025 Age Limit |
RRB Group-D Vacancy 2025 हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 01/07/2025 को 18 से 36 वर्ष के बीच होना चाहिए. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध है.
Railway Group D Vacancy 2025 Salary |
CEN 08/2024 के अंतर्गत 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 में विभिन्न पदों के लिए प्रारंभिक वेतन 18,000 रूपया रखा गया है.
Railway Group D Vacancy 2025 Detailed Notification |
भारत सरकार, रेलवे मंत्रालय द्वारा बिभिन्न प्रकार के ग्रुप-डी पदों पर भर्ती हेतु एक शोर्ट नोटिस जारी किया गया है. भर्ती का Detailed Notification जल्द हीं अपलोड कर दिया जायेगा. ग्रुप-डी भर्ती हेतु Detailed Notification डाउनलोड करने तथा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए RRB के Regional Website पर विजिट करें. ग्रुप-डी पद हेतु न्यूनतम योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, RRB Wise Vacancy, भर्ती प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी फुल नोटिफिकेशन में उपलब्ध करा दी जाएगी.
Important Links | |
Apply Online | 23/01/2025 से Active |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
Railway Group D Vacancy 2025 FAQ
रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म कब आएगा?
रेलवे ग्रुप-डी का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है एवं इसका आवेदन फॉर्म दिनांक 23-01-2025 से 22/02/2025 के बीच भरा जायेगा.
रेलवे ग्रुप डी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
रेलवे में विभिन्न प्रकार के ग्रुप-डी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 10वीं / ITI Diploma / NAC होना अनिवार्य है.
रेलवे ग्रुप डी में कितनी उम्र मांगते हैं?
रेलवे ग्रुप डी पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.