Bihar Chowkidar Vacancy 2024: दोस्तों, बिहार में आ चुकी है चौकीदार की नई वैकेंसी. इस पद पर आवेदन करने के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं पास की भी जरुरत नहीं है. यदि आप केवल एक कार्यात्मक साक्षरता वाले भी व्यक्ति है तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते है. क्योंकि यह पद विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हेतु निकाली गई है. इसलिए आपका प्रदर्शनीय रवैया कठिन परिस्थितियों में बच्चों के प्रति प्रेम और स्नेह का होना चाहिए. यदि यह सारी योग्यताएं आप में हैं तो आप बिलकुल इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती बिहार के किस-किस जिले से निकाली गई है, पदों की संख्या कितनी है, इसका चयन कैसे होना है तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Read Also: Saran District Vacancy 2024 – सारण (बिहार) में आई नई भर्ती
बिहार चौकीदार वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन
बिहार में चौकीदार की यह भर्ती विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हेतु सारण समाहरणालय, सारण जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ से निकाली गई है. हालाँकि, बिहार के और भी जिले में यह भर्ती निकाली जा सकती है. यह एक संविदा आधारित अस्थायी नौकरी है जो विज्ञान संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का संचालन निदेशक, समाज कल्याण-सह-उपाध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार पटना के अलोक में जिला बाल संरक्षण इकाई, सारण द्वारा की जाती है.
बिहार चौकीदार बहाली 2024 महत्वपूर्ण तिथि
बिहार चौकीदार भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन दिनांक 07/08/2024 को सहायक निदेशक, जिला बल संरक्षण इकाई, सारण द्वारा जारी की गई है. इस भर्ती का फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी का पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म दिनांक 17/08/2024 शाम 5 बजे तक सहायक निदेशक के कार्यालय पहुँच जाना चाहिए.
Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Post Details
चौकीदार की यह भर्ती कुल 01 पद के लिए निकाली गई है. यह भर्ती नोटिफिकेशन संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. इस नोटिफिकेशन में चौकीदार पद के अलावा एक और पद है जिसका नाम है Social Worker Cum Early Child Educator. इस पद के लिए भी केवल 1 वैकेंसी घोषित की गई है.
Bihar Chowkidar Bharti 2024 शैक्षणिक योग्यता
यदि आप बिहार में चौकीदार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए न्यूनता योग्यता केवल साक्षरता है. यदि आप एक कार्यात्मक साक्षरता बाले व्यक्ति हैं तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ हीं आपके पास बच्चों के प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावना होनी चाहिए.
Read Also: बिहार वन स्टॉप सेंटर सारण क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर भर्ती 2024: योग्यता इंटरमीडिएट तथा स्नातक
बिहार चौकीदार बहाली 2024 आयु सीमा
यह एक जिला स्तरीय पद है, जो फ़िलहाल बिहार के सारण जिले में निकाली गई है. शैक्षणिक योग्यताएं पूरा करने के अलावा इस पद के लिए आपकी आयु सीमा भी जरुरी है. जी हाँ, इस पद पर आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु की बात करें तो आवेदक 45 वर्ष से ज्यादा आयु के नहीं होने चाहिए.
Bihar Chowkidar Vacancy 2024 सैलरी
चौकीदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7944/- रूपया प्रति माह की सैलरी दी जाएगी. यह एक Consolidated अर्थात समेकित Salary होगी. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है.
बिहार चौकीदार का आवेदन कैसे करें
आवेदन करना बहुत हीं आसन है. अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें. फॉर्म को अच्छी तरह भरें तथा भरा हुआ आवेदन फॉर्म, बायोडाटा, फोटोग्राफ एवं सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र तथा अंक पत्र एवं इसके अलावा अनुभव प्रमाण पत्र, जाति, निवास प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित फोटोकॉपी को एक लिफाफा में सील करें.
सील किया हुआ लिफाफा के ऊपर मोटे अक्षरों में लिखें “विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण में नियोजन हेतु आवेदन पत्र एवं पद का नाम”. पूरी तरह से सील आवेदन के लिफाफे को Registered / Speed Post के माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेज दें.
यदि आप ऑफलाइन के माद्यम से फॉर्म नहीं भरना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म को ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म के साथ सभी डाक्यूमेंट्स को dcpuchapra7@gmail.com पर दिनांक 17/08/2024 शाम 5 बजे तक भेज दें.
आवेदन फॉर्म भेजने का पता: “सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री नंदन पुस्तकालय के नजदीक, साधनापुरी, सारण, बिहार, पिन-841301”.
Bihar Chowkidar Bahali 2024 हेतु आपका आवेदन दिनांक 17/08/2024 शाम 5 बजे के बाद प्राप्त होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे दिए गए Notification में उपलब्ध है.