Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Saran District Vacancy 2024 – सारण (बिहार) में आई सोशल वर्कर, चौकीदार, क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर की नई भर्ती

Saran District Vacancy 2024: सारण समाहरणालय सारण, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण हेतु संविदा के आधार पर निकाली गई Social Worker cum Early Child Educator एवं Chowkidar की नई भर्ती. आवेदन दिनांक 17/8/2024 शाम 5 बजे तक किया जा सकता है.

इसके अलावा सारण जिले में शुरू होगी वन स्टॉप सेन्टर एवं हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन भर्ती हेतु काउंसलिंग तथा इंटरव्यू. इसकी भी जानकारी निचे विस्तार पूर्वक उपलब्ध करा दी जाएगी.

Saran District Vacancy 2024: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण भर्ती

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण में Social Worker Cum Early Child Education एवं Chowkidar पद के लिए नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली संविदा के आधार पर होगी. भर्ती की प्रक्रिया सारण समाहरणालय, सारण, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूरी की जाएगी. यह भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकाली गई है.

⇒ Social Worker Cum Early Child Education:-

  • पदों की संख्या: 01 (UR)
  • सैलरी: Rs.18536/- Per Month.
  • आयु सीमा: 22-35 वर्ष.
  • शैक्षणिक योग्यता: Social Work / Psychology अथवा अन्य Social Science Stream में स्नातक की उपाधि. इसके साथ हीं छोटे बच्चे या कठिन परिस्थितियों में बच्चे के साथ कार्य करने का 1 वर्ष का अनुभव.
  • वांछित योग्यता: अंग्रेजी एवं हिंदी में लिखने तथा बोलने का अच्छा संचार कौशल होना चाहिए. क्षेत्रीय भाषा में संचार की क्षमता  होनी चाहिए. कमजोर बच्चे से सम्बंधित मुद्दे के प्रति संवेदनशीलता होना चाहिए.

⇒ Chowkidar:-

  • पदों की संख्या: 01 (UR)
  • सैलरी: Rs.7944/- Per Month.
  • आयु सीमा: 20-45 वर्ष.
  • शैक्षणिक योग्यता: कार्यात्मक साक्षरता वाला व्यक्ति होना चाहिए.
  • वांछित योग्यता: कठिन परिस्थितियों में बच्चों के प्रति प्रेम और स्नेह का प्रदर्शनीय रवैया होना चाहिए.

आवेदन कैसे करें:-

सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरकर उसके साथ बायोडाटा, फोटोग्राफ तथा सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र तथा जाति, निवास के स्वअभिप्रमाणित फोटोकॉपी को एक लिफाफे में सील करें तथा उसके ऊपर मोटे अक्षरों में लिखें “विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण में नियोजन हेतु आवेदन पत्र एवं पद का नाम…”.

सील किए हुए लिफाफे को Speed Post अथवा Registered Post के माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेज दें. आवेदन ईमेल के माध्यम से भी किया जा सकता है. आवेदक अपने सभी डाक्यूमेंट्स को dcpuchapra7@gmail.com पर भेज सकते हैं.

भेजने का पता:-

“सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री नंदन पुस्तकालय के नजदीक, साधनापुरी, सारण, बिहार, पिन-841301”.

[Download Notification]


Saran District Vacancy 2024: बिहार वन स्टॉप सेंटर सारण क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर भर्ती

सारण समाहरणालय, छपरा में आई केवल महिलाओं के लिए क्रेच वर्कर तथा सहायक क्रेच वर्कर की नई भर्ती, कुल पदों की संख्या होगी 04, सैलरी होगी Rs.11640 एवं Rs.14730, इंटरमीडिएट तथा स्नातक योग्यताधारी कर सकते हैं आवेदन.

सारण जिले में निकाली गई इस भर्ती की पूरी जानकारी बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

देखें पूरी जानकारी: बिहार वन स्टॉप सेंटर सारण क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर भर्ती 2024


वन स्टॉप सेंटर सारण केस वर्कर, मनो सामाजिक परामर्शी एवं कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक हेतु काउंसलिंग तथा साक्षात्कार 2024

दोस्तों, विज्ञापन संख्या 01/2024-25 के अंतर्गत वन स्टॉप सेन्टर हेतु निकाली गई केस वर्कर, मनो सामाजिक परामर्शी एवं कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक भर्ती के लिए काउंसलिंग तथा इंटरव्यू दिनांक 12/08/2024 एवं 13/08/2024 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सारण समाहरणालय, सभागार, छपरा में आयोजित किया जायेगा. निम्नलिखित दस्ताबेजों की मूल एवं दो-दो स्व अभिप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ बताये गए स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें.

दस्ताबेजों की सूचि:-

  1. आवेदन फॉर्म की कॉपी.
  2. 10वीं का प्रवेश पत्र, अंक पत्र तथा मूल प्रमाण पत्र.
  3. 12वीं का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र.
  4. स्नातक का अंक पत्र (तीनो खंड) एवं मूल प्रमाण पत्र.
  5. अनुभव प्रमाण पत्र.
  6. अंचल द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ लेने सम्बंधित प्रमाण पत्र.
  7. सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
  8. आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
  9. दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ.
  10. अनुमंडल पदाधिकारी / कार्यालय दण्डाधिकारी द्वारा निर्गत विहित प्रमाण पत्र में सपथ पत्र की आपके सभी प्रमाण पत्र सही हैं.
  11. दिव्यांग अभ्यर्थीओं को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत PH प्रमाण पत्र.
  12. स्वतंत्रता सेनानी के रिश्तेदार हेतु सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.

Download Notification


हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, सारण जेन्डर स्पेशलिस्ट, वितीय साक्षरता में विशेषज्ञ, लेखा सहायक, DEO, MTS हेतु काउंसलिंग तथा साक्षात्कार 2024

विज्ञापन संख्या 01/2024-25 के अंतर्गत हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के लिए निकाली गई जेन्डर स्पेशलिस्ट, वितीय साक्षरता में विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के भर्ती हेतु Counselling तथा Interview दिनांक 21/08/2024 एवं 22/08/2024 सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सारण समाहरणालय, सभागार, छपरा में आयोजित की जाएगी. बताये गए स्थान पर अपने सभी दस्ताबेजों के साथ पधारें. दस्ताबेजों की सूचि तथा इसे सम्बंधित सभी जानकारी निचे दिए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके प्राप्त की जा सकती है.

दस्ताबेजों की सूचि:-

  1. आवेदन फॉर्म की कॉपी.
  2. 10वीं का प्रवेश पत्र, अंक पत्र तथा मूल प्रमाण पत्र.
  3. 12वीं का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र.
  4. स्नातक का अंक पत्र (तीनो खंड) एवं मूल प्रमाण पत्र.
  5. अनुभव प्रमाण पत्र.
  6. अंचल द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ लेने सम्बंधित प्रमाण पत्र.
  7. सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
  8. आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
  9. दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ.
  10. अनुमंडल पदाधिकारी / कार्यालय दण्डाधिकारी द्वारा निर्गत विहित प्रमाण पत्र में सपथ पत्र की आपके सभी प्रमाण पत्र सही हैं.
  11. दिव्यांग अभ्यर्थीओं को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत PH प्रमाण पत्र.
  12. स्वतंत्रता सेनानी के रिश्तेदार हेतु सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.

Download Notification

Saran District Vacancy 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है. यदि आप भी सारण जिले में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल पर आ कर आप भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.