Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार दरोगा का वैकेंसी कब आएगा 2023? क्या होगी योग्यता, उम्र सीमा तथा सैलरी

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2023: दोस्तों, बिहार पुलिस में जल्द हीं दारोग की बहाली होने वाली है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह पता चल पायेगा की बिहार दरोगा का फॉर्म कब निकलेगा 2023 में, तथा इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता तथा उम्र सीमा क्या होगी, सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है, इसका चयन प्रक्रिया क्या होता है आदि. यदि आप भी बिहार पुलिस दारोगा की नौकरी करना चाहते हैं तो यह सारी जानकारी आपको पास होनी हीं चाहिए. Let’s See the Latest News About Bihar SI New Vacancy 2023 in Hindi.

 

बिहार दरोगा का वैकेंसी कब आएगा 2023

बिहार दरोगा लेटेस्ट न्यूज़ 2023 के अनुसार बिहार में Sub Inspector की बहाली का अधिकारिक नोटिफिकेशन अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया गया है. 05/10/2023 से बिहार दरोगा का ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन होने के बाद नवम्बर तथा दिसम्बर के महीने में इसकी परीक्षा ली जा सकती है. 21391 पदों पर बिहार कांस्टेबल भर्ती 2023 के ठीक बाद बिहार पुलिस में 1275 पदों पर दारोगा की निकाली गई है. इस बहाली की सुचना BPSSC के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है.

अभी देखें: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2023 (1275 पद)

 

कितनी होगी वैकेंसी: वर्ष 2023 में बिहार दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) की नियुक्ति कुल 1275 पदों पर होनी है. इसके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानि Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) द्वारा जल्द हीं नोटिफिकेशन जारी की जाएगी.

दिव्यंगों के लिए आरक्षण: बिहार दारोगा बहाली को लेकर पहले से तैयार रोस्टर को दिव्यंगों के लिए संशोधित किया जा रहा है तथा उनके के लिए अलग से Steno-SI पद को Create की जा रहा है. Roster Clearance के बाद इसे BPSSC को भेज दिया जायेगा तथा वहां से हीं इसका विज्ञापन जारी किया जायेगा.

 

बिहार दरोगा के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

बिहार में दारोगा बनने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक (Graduate) होना चाहिए. यदि आप एक Graduate उम्मीदवारों हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के साथ आपकी उम्र सीमा तथा फिजिकल स्टैंडर्ड भी नोटिफिकेशन के अनुसार होनी चाहिए.

 

बिहार दरोगा के लिए उम्र सीमा क्या है?

बिहार दारोगा के लिए न्यूनतम उम्र सीमा की बात करें तो यह है 20 वर्ष. पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष होगी तथा महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होगी. न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा की गणना किस तिथि को की जाएगी इसकी जानकारी Full Notification जारी होने के बाद हीं पता चल पायेगा.

 

Conclusion: दोस्तों, अब आपको यह सर्च करने की जरुरत नहीं है की बिहार दरोगा का फॉर्म कब निकलेगा 2023 में, हमने इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है. यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट देखना चाहते हैं तो हमारा वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर जरुर विजिट करें. यहाँ आपको मिलेगी बिहार में आ चुकी तथा आने वाली भर्ती की पूरी जानकारी.

यहाँ देखे: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है 2023

 

बिहार दरोगा की बहाली कब आएगी
बिहार दरोगा की बहाली कब आएगी

 

FAQ About Sub Inspector Vacancy in Bihar

मैं बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बन सकता हूं?

यदि आपको बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना है तो सबसे पहले आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष की होनी चाहिए तथा आप Sub Inspector के लिए Physical Standard भी पूरा करते हों.

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी है?

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर का पद Level-6: Grade Pay 4200 (35400-112400) के अंतर्गत आता है. In Hand Salary Rs.49,700 से Rs.54,200 है.

बिहार दरोगा में महिला का हाइट कितना होना चाहिए?

बिहार दारोगा के लिए सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम हाइट 155 सेंटीमीटर होना चाहिए.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com