बिहार एएनएम वैकेंसी 2023: 10709 पदों पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का आवेदन हुआ (Re-Open)

बिहार एएनएम वैकेंसी 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार सरकार द्वारा Bihar Mahila Swasthya Karyakarta (ANM) के 10709 रिक्त पदों पर फिर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है. बता दें की यह बहाली Advt.No. 07/2022 के अंतर्गत अगस्त 2022 में निकाली गई थी. इस नोटिफिकेशन कुछ संसोधन किया गया है तथा इसका ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू (Re-Open) कर दिया गया है.

ध्यान दें, जिन्होंने पहले से आवेदन कर रखा है उन्हें फिर से आवेदन करने की जरुरत नहीं है, वर्ना उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा. यह केवल नये उम्मीदवारों के लिए शुरू किया गया है. इस बहाली के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22/09/2023 से शुरू होकर दिनांक 06/10/2023 को खत्म होगा. यदि आप यह जानना चाह रहे थी की बिहार में एएनएम की बहाली कब होगी 2023 में, तो बता दें की Bihar Technical Service Commission (BTSC) द्वारा यह बहाली फिर से निकाली गई है, जिसकी पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

बिहार एएनएम वैकेंसी 2023

Recruitment Agency BTSC
Post Name Auxiliary Nurse Midwife (ANM)
No. of Vacancies 10709
Eligibility ANM Certificate
Job Location Bihar
Last Date 06/10/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि: 22/09/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06/10/2023

Application Fee

  • UR / BC / EBC / EWS के लिए: Rs.200
  • बिहार के SC / ST अभ्यर्थी के लिए: Rs.50
  • बिहार के सभी महिलाओं के लिए: Rs.50
  • राज्य के बाहर सभी उम्मीदवारों के लिए: Rs.200

ANM Post & Vacancy Details

पद का नाम: महिला स्वास्थय कार्यकर्ता (ANM)
श्रेणी वैकेंसी
अनारक्षित (UR) 3539
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) 868
अनुसूचित जाति (SC) 2188
अनुसूचित जनजाति (ST) 82
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 2403
पिछड़ा वर्ग (BC) 1191
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं 438
कुल 10709

 

Bihar ANM Salary 2023

क्या आपको पता है की बिहार एएनएम की सैलरी कितनी है? बता दें की ANM का पद Pay Level-4 के अंतर्गत आता है. इस का वेतनमान Rs.5200-20200 एवं ग्रेड पे Rs.2400 है.

Educational Qualification

ANM प्रशिक्षण कोर्स पास होना चाहिए एवं अभ्यर्थी के पास इसका प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. इसके साथ अभ्यर्थी का Registration बिहार परिचारिका निबंधन परिषद्, पटना के साथ होना चाहिए.

Bihar ANM Age Limit 2023

यदि बात करें की बिहार एएनएम के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए? तो बता दें की यह फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना 01/08/2021 को की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो..

  • अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए: 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए: 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के महिलाओं लिए: 42 वर्ष

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
New Notification Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
अभी देखें: बिहार इंटर लेवल वैकेंसी 2023 (11098 पद)

 

बिहार एएनएम वैकेंसी 2023
बिहार एएनएम वैकेंसी 2023

 

Bihar ANM Selection Process:

एएनएम भर्ती के लिए जारी की किया गया नया नोटिफिकेशन के मुताबिक ANM का चयन दो चरणों में पूरा किया जायेगा. प्रथम चरण में Computer Based Test आयोजित किया जायेगा जो कुल 100 अंको की होगी. दुसरे चरण में मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा जो प्रतियोगिता परीक्षा, उच्चतर कोर्स, अस्पतालों में कार्य का अनुभव के आधार पर होगा. दूसरा चरण भी कुल 100 अंको का होगा. प्रतियोगिता परीक्षा में पास करने के लिए 60 अंक, उच्चतर कोर्स जैसे GNM, B.Sc Nursing, Post Basic B.Sc Nursing, M.Sc Nursing के लिए 15 अंक तथा सरकारी अस्पताओं में कार्य अनुभव के लिए 25 अंक दिए जायेंगे.

Document Verification

अभ्यर्थी का सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र अर्थात ANM की डिग्री, ANM का मार्कशीट, उच्चतर योग्यता (GNM / B.Sc Nursing / Post Basic B.Sc Nursing / M.Sc Nursing) का प्रमाण पत्र अथवा प्रोविजनल प्रमाण पत्र दिनांक 01/09/2022 तक निर्गत होना चाहिए. केवल Bihar Nurses Registration Council Patna द्वारा Registration Certificate, आरक्षण हेतु प्रमाण पत्र तथा कार्यअनुभव प्रमाण पत्र का निर्गत तिथि 06/10/2023 तक होनी चाहिए. हालाँकि कार्यअनुभव की गणना दिनांक 02/08/2022 को की जाएगी.

यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारे वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर बिहार में आने वाली सभी सरकारी नौकरी की जानकारी हर रोज उपलब्ध कराइ जाति है.