Bihar DELED Syllabus 2023 in Hindi | बिहार डीएलएड एग्जाम परीक्षा 2023 की पूरी जानकारी

Bihar DELED Syllabus Exam Pattern 2023

यदि अपने भी DELED Programme Session 2023-25 के अंतर्गत परीक्षण संस्थाओं में नामांकन हेतु डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रखा है, तो आपके लिए इस परीक्षा का Exam Pattern जानना बहुत ही जरुरी है. इस आर्टिकल में हम Discuss करेंगे Bihar School Examination Board द्वारा आयोजित की जाने वाली DLED परीक्षा का Exam Pattern, Admission Process तथा Admit Card के बारे में.

Bihar School Examination Board (BSEB)

बिहार डीएलएड एग्जाम पैटर्न 

www.biharsarkarinaukri.com

Bihar DELED Exam 2023 Summary
आर्गेनाइजेशन का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
कोर्स का नाम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DELED)
Advt.No. P.R.25/2023
पाठ्यक्रम का सत्र 2023-25
परीक्षा की तिथि n/a
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08/02/2023
Bihar DELED Admission Process 2023
बिहार राज्य के सभी राजकीय / अराजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में DELED Course हेतु नामांकन ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जायेगा. अभ्यर्थियों का महाविद्यालय के लिए दिए गया Preference को ध्यन में रखते हुए महाविद्यालय आवंटन Online Computerized तरीके से किया जायेगा.
सीटों का आरक्षण

Vertical Reservation: SC / ST / BC / EBC / WBC एवं EWS अभ्यर्थियों को सीट आरक्षण का लाभ मिलेगा. SC को 16%, ST को 1%, BC को 12%, EBC को 18%, WBC को 3% तथा EWS अभ्यर्थी को 10% की छुट मिलेगी,

Horizontal Reservation: कुल स्वीकृत सीटों में से 5% दिव्यांग अभ्यर्थी को, 2% स्वतंत्रा सेनानी के नाती / नातिन / पोता / पोतिओं को, 5% बिहार राज्य के निवासी सेवारत / सेवानिवृत / दिवंगत / भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी का आश्रित पुत्र एवं आश्रित अविवाहित पुत्री को दिया जायेगा.

  • उर्दू विषय के लिए 10% Reservation दिया जायेगा.
  • कुल सीटों का 50% विज्ञान एवं 50% कला / वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा.
Bihar DELED Exam Pattern 2023
बिहार डी.एल.एड का एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यह परीक्षा 120 अंको की होगी. यह परीक्षा 2.30 घंटे को की होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जायेंगे. इस परीक्षा में पूछे जाने वाले का विषय कुछ इस तरह होगा.

क्र.स विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
01. सामान्य हिंदी (General Hindi) / उर्दू 25 25
02. गणित (Mathematics) 25 25
03. विज्ञान (Science) 20 20
04. सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 20 20
05. सामान्य अंग्रेजी (General English) 20 20
06. तार्किक एवं विश्लेष्णात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning) 10 10
कुल 120 120
Bihar DELED Admit Card 2023
Bihar School Examination Board द्वारा ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए Admit Card Download करने का लिंक BSEB के Official Website https://secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध कराया जायेगा. बिहार डी.एल.एड से सम्बंधित सभी Latest Information बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
Important Links
Download Notification & Exam Pattern Click Here
DELED Exam Apply Online Click to Apply
Official Website Click Here

 

bihar deled syllabus 2023 in hindi
bihar deled syllabus 2023 in hindi

Leave a Comment