बिहार म्यूजियम सोसाइटी भर्ती 2023: आईटी मैनेजर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन एवं फोटोग्राफर की नई बहाली

Bihar Museum Society Recruitment 2023: बिहार म्यूजियम सोसाइटी, पटना द्वारा IT Manager Technician तथा Assistant Librarian की बहाली Regular Basis पर एवं Photographer की बहाली Contract Basis पर निकाली गई है. यदि आप भी बिहार म्यूजियम में इन पदों कर कार्य करना चाहते हैं दिनांक 31/11/2023 तक अपना ऑफलाइन आवेदन दिए गए पते पर भेजें. बिहार म्यूजियम सोसाइटी भर्ती 2023 से सम्बंधित ज्यादा जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar Museum Society Recruitment 2023

Recruitment Agency Bihar Musium Socienty, Patna
Post Name Photographer & Others
No. of Vacancies 03
Eligibility Different
Job Location Bihar
Last Date 31/11/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 19/10/2023
  • ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 30/10/2023

Application Fee

  • अनारक्षित (UR), पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए: Rs.500
  • अनसुचित जाति (SC) एवं अनसुचित जनजाति (ST) के लिए: Rs.250

आवेदन शुल्क का भुगतान Demand Draft के रूप में स्वीकार किया जायेगा. Demand Draft बना होना चाहिए In Favor of Bihar Museum Society, Payable at Patna.

Post & Vacancy Details

SL Post Name No. of Vacancies & Category
01. IT Manager Technician 01 for UR
02. Assistant Librarian 01 for UR
03. Photographer 01 for UR

Eligibility, Age Limit & Salary

(01). IT – Manager Technician:-

  • योग्यता: AICTE मान्यताप्राप्त संस्थान से B.Tech (CS/IT) एवं IT Manager के रूप में 5 वर्ष का कार्य अनुभव.
  • उम्र सीमा: अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष.
  • सैलरी: Pay Level-6

(02). Assistant Librarian:-

  • योग्यता: (i). किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से Library Science में Bachelors / Masters Degree एवं इसके साथ Library of Repute में 3 वर्ष का अनुभव. (ii). बहुत अच्छी कंप्यूटर स्किल तथा MS Office में प्रवीणता. (iii).
  • उम्र सीमा: अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष.
  • सैलरी: Pay Level-4

(03). Photographer:-

  • योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से BFA एवं 5 वर्षों का अनुभव अथवा किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से Fine Arts (Applied Art) में Masters Degree एवं 3 वर्षों का फोटोग्राफी में अनुभव. इसके अलावा Photo Editing Software Operation के साथ Computer में प्रवीणता. हिंदी अथवा अंग्रेजी लिखने पढ़ने में प्रवीणता.
  • उम्र सीमा: अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष.
  • सैलरी: Rs.40,000 महीना (Consolidated).

ध्यान दें: उम्र सीमा तथा अनुभव की गणना के लिए Reference Date 31/12/2022 होगी. उम्र सीमा में छुट, Govt Rule के अनुसार दी जाएगी.

How to Apply

Bihar Museum Recruitment 2023 के अंतर्गत सभी पदों के लिए Offline आवेदन स्वीकार किए जायेंगे. Prescribed Application Form बिहार म्यूजियम सोसाइटी के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक निचे उपलब्ध है.

अच्छी तरफ से भरा हुआ आवेदन फॉर्म के ऊपर एक लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ चिपकाकर जरुरी मार्कशीट, सर्टिफिकेट तथा अन्य डाक्यूमेंट्स के Self Attested फोटोकॉपी के साथ निचे दिए गया पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म 30/11/2023 तक निचे बताये गए पते पर पहुँच जाना चाहिए.

भेजने का पता: “To, The Director General, Bihar Museums Society, Nehru Path, Patna – 800001”

Apply Online Direct Link

Download Form Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
इसे देखें: बिहार ग्रामीण विकास विभाग भर्ती 2023

 

बिहार म्यूजियम सोसाइटी भर्ती 2023
Bihar Museum Recruitment 2023

 

बिहार म्यूजियम सोसाइटी भर्ती 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी

Bihar Museum Society Patna Vacancy October 2023 के अंतर्गत कुल 3 प्रकार के पदों पर बहाली की जा रही है. इन पदों में से IT-Manager Technician एवं Assistant Librarian के पद Regular Basis पर भरे जायेंगे जबकि Photographer का पद संविदा आधारित होगी. चयन किए गए उम्मीदवारों की पोस्टिंग बिहार म्यूजियम पटना में की जाएगी.

  • केवल बिहार के स्थायी निवासी को Reservation का लाभ मिलेगा.
  • सरकारी तथा अर्ध-सरकारी संस्था में काम करने वाले आवेदन अपना आवेदन फॉर्म Proper Channel से भेजें.
  • केवल शोर्ट-लिस्टेड अभ्यर्थी हीं चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए बुलाये जायेंगे.
  • साक्षात्कार (Interview) के समय अभ्यर्थी को सभी मूल प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र तथा अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स जरुर लायें.
  • साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का TA/DA नहीं दिया जायेगा.
  • TOR एवं एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए की जानकारी प्राप्त करने के लिए state.bihar.gov.in/yac अथवा state.bihar.gov.in/prdbihar अथवा biharmuseum.org पर विजिट करें.