Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Post Matric Scholarship 2023 Last Date Extended for BC EBC [Direct Link उपलब्ध]

Bihar Post Matric Scholarship 2023 Last Date Extended: दोस्तों, बता दें की बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022-23, जो BC तथा EBC वर्ग के छात्रों के लिए भरा जा रहा है, उसकी अंतिम तिथि को बढ़ा कर 15 अगस्त 2023 कर दी गई है. यदि अपने भी अभी तक Scholarship का Registration नहीं किया है तो, आप जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा कम्पलीट फॉर्म भरने का Official Website है pmsonline.bih.nic.in. इस वेबसाइट पर विजिट करें तथा अपना फॉर्म भरें. हालाँकि, फॉर्म भरने के लिए Direct Link निचे उपलब्ध कराया गया है.

 

Bihar Post Matric Scholarship 2023 BC EBC

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के अंतर्गत इन्टर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, ITI तथा अन्य Higher Qualification वाले कोर्स में एडमिशन लिए हुए छात्रों को छात्रवृति दी जाति है. इसके लिए छात्रों को अपने कॉलेज से Bonafide प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. यह योजन बिहार में प्रत्येक वर्ष लाई जाति है. यह छात्रवृति योजना BC एवं EBC के छात्रों के लिए 2022-23 Academic Session के लिए भरा जा रहा है.

 

Bihar Post Matric Scholarship Eligibility Criteria

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है? तो बता दें की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के अंतर्गत फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो ये सारी योग्यताएं आप के पास जरुर होनी चाहिए. यदि ये योग्यताएं नहीं है तो आप इस स्कालरशिप स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकते. निम्नलिखत योग्यताएं को ध्यान से देखें.

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदन पिछड़ी जाति (BC) अथवा अत्यंत पिछड़ी जाति (EBC) का होना चाहिए.
  • आवेदक के माता पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 3,00,000/- से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक बिहार के सरकारी संस्थान अथवा मान्यताप्राप्त गैर-सरकारी संस्थान से Post-Admission Course में पढ़ रहे हों.
  • अभ्यर्थी राज्य सरकार द्वारा अपने वर्ग BC / EBC / SC / ST लिस्ट में शामिल होना चाहिए.
  • इस योजना के अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण करने के बाद उच्तर कक्षाओं में अध्यन करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.
  • एक स्तर का Course उतीर्ण करने के बाद दुसरे समकक्ष Course में Study करने वाले छात्र इस योजना के हकदार नहीं होंगे.
  • BC एवं EBC आवेदक के माता-पिता के मात्र 2 पुत्रों को हीं Scholarship दी जाएगी. हालांकि, यह Rule पुत्रियों पर लागु नहीं होता है.
  • SC एवं ST छात्र पर यह नियम लागु नहीं होता है.

 

Bihar Post Matric Scholarship Documents Required

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स: ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना हीं चाहिए. इसके बिना ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते. निचे दिए गए दस्ताबेज को ध्यान से देखें तथा इनमे से जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास नहीं है उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले उपलब्ध करा लें.

  1. ईमेल-आईडी तथा मोबाइल नंबर
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. बैंक पासबुक
  4. मैट्रिक का सर्टिफिकेट
  5. इन्टर का सर्टिफिकेट (यदि है)
  6. ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट (यदि है)
  7. पोस्ट ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट (यदि है)
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. जाति प्रमाण पत्र
  10. आय प्रमाण पत्र
  11. बोनाफाइड सर्टिफिकेट + शुल्क का रिसीप्ट
  12. पिछली परीक्षा पास होने का मार्कशीट

ध्यान दें: आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) का issue date 1 अप्रैल, 2022 का एवं इसके बाद का होना चाहिए.

 

बिहार में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हमें कितना पैसा मिलता है?

SC / ST / BC / EBC छात्रों को समय-समय पर issue Resolution में निर्धारित मापदंडों के आधार पर अनुरक्षण भत्ता देय होगा. छात्रवृति की राशी लगभग 2000 रुपये से लेकर 1 लाख 25 हजार रुपये तक अलग-अलग कोर्स के अनुसार मिलती है. Nodal Officer DBT कोषांग द्वारा DSC का इस्तेमाल कर NIC की मदद से Approved and Recommended छात्रों की राशी का भुगतान PFMS / CFMS के माध्यम से छात्रों के Bank Account में कराया जायेगा.

 

Bihar Post Matric Scholarship Apply Direct Link
Scholarship RegistrationClick Here
Student LoginClick Here
Application Home PageClick Here
Get User Id & PasswordClick Here
Finalized Student ListClick Here
Download NotificationClick Here
Download GuidelineClick Here
BC/EBC Compulsory FeeClick Here
Official WebsiteClick Here

 

bihar post matric scholarship 2023 last date extended
bihar post matric scholarship 2023 last date extended

 

FAQ about Bihar PMS 2022-23

Q.1. What is the last date of Bihar post matric scholarship for SC/ST Students?

Ans: The last date of BIHAR POST MATRIC SCHOLARSHIP for SC and ST students has been extended from 5th December to 31st December, 2022.

Q.2. When will start bihar post matric scholarship (pms) for obc students?

Ans: Link to fill Post Matric Scholarship online form for OBC students will be provided soon.

Q.3. How Much Scholarship Can i get from Post Matric Scholarship?

Ans: It depends on different courses. Talk about different amount for different course, around Rs 2000 is given for 10+2 level, around Rs 5000 for graduate, PG, ITI level course and around Rs 15000 for engineering / medical / law or technical course.

Q.4. How to Recover / Get User Id & Password for Bihar PMS 2022-23?

To Recover Your Lost User Id, you need to provide Registered Mobile Number and if you want to Recover your Password You need to Provide User Id and Mobile Number. Your User Id or Password will be sent on your registered mobile or email id. Links to Get User Id and Password are given under Important Link Section.

Q.4. How can I check my post-matric scholarship status in Bihar?

You can visit www.pmsonline.bih.nic.in to check Scholarship Status. Direct Link is given under Important Links Section.

Leave a Comment