Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बीपीएससी प्राइमरी टीचर वैकेंसी 2023 (फेज-2): 9431 पदों पर कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

BPSC Primary Teacher Vacancy 2023: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा Bihar Teacher Vacancy Phase 2 के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय अध्यापक की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. प्राइमरी टीचर की यह बहाली कुल 9431 पदों पर निकाली गयी है. कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी CTET Paper 1 अथवा BTET Paper 1 उतीर्ण होना चाहिए.

A Notification of BPSC 1 to 5 Teacher Vacancy in Bihar for 9431 Posts is Published on Official Website www.bpsc.bih.nic.in. Online Application for Primary Teacher is Started from 16/11/2023. See the Full Notification Before Apply Online.

बीपीएससी प्राइमरी टीचर वैकेंसी 2023 (फेज-2) Overview

Recruitment AgencyBPSC
Post NamePrimary Teacher
No. of Vacancies9431
EligibilityCTET-1 / BTET-1 Qualified
Job LocationBihar
Last Date25/11/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन शुल्क का भुगतान तथा ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 16/11/2023.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, भुगतान तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25/11/2023.

Application Fee

ऑनलाइन आवेदन शुल्क हेतु अनारक्षित अभ्यर्थी को 750 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सभी महिला अभ्यर्थी को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

BPSC TRE 2 Subject Wise Vacancy Details

केटेगरीसामान्यउर्दूबांग्लाकुल
UR1088426051519
EWS00000000
EBC00001212
BC0019209201
SC001003101013
ST00580058
BC (Female)0038105386
महिलायों के लिए अरक्षित वैकेंसी
UR (F)00000000
EWS (F)00000000
EBC (F)00997151012
BC (F)0076912781
SC (F)31421025134180
ST (F)1838105269
कुल44134932869431

 

बिहार में प्राइमरी टीचर की सैलरी

विज्ञापन संख्या 26/2023 के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक शिक्षक को प्रतिमाह मूल वेतन 25,000 रुपये होगी तथा इसके साथ अन्य अनुमान्य भत्ते भी दिए जायेंगे. यह स्थायी तथा नई पेंशन योजना के नियम अनुसार होगा.

Bihar Primary Teacher Eligibility in Hindi

शिक्षक भर्ती फेज-2 के अंतर्गत बिहार में प्रारंभिक शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.

(01). आवेदन भारत का नागरिक होना चाहिए.

(02). अभ्यर्थी के पास CTET Paper-1 अथवा BTET Paper-1 का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

(03). न्यूनतम 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट (12th) एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा, अथवा

  • न्यूनतम 45% अंको के साथ इंटरमीडिएट (12th) एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा, अथवा
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट (12th) तथा 4 वर्षीया प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (B.L.Ed), अथवा
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट (12th) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में 2 वर्ष का डिप्लोमा, अथवा
  • स्नातक की उपाधि (Gradation) तथा 2 वर्ष का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा.

नोट:-

  • अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) / पिछड़ा वर्ग (BC) एवं PH अभ्यर्थी को न्यूनतम अंक में 5% की छुट मिलेगी.
  • बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड अथवा मौलाना मजहरुल हक़ अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना द्वारा प्रदान किया गया मौलवी / आलिम अथवा किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से उर्दू में 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट पास अथवा किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से उर्दू में स्नातक की शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी.
  • बांग्ला शिक्षक के लिए 50% अंको का बांग्ला अथवा बांग्ला में स्नातक की योग्यता मान्य होगी.

बिहार टीचर भर्ती उम्र सीमा 2023

प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 01/08/2023 को 18 वर्ष की होनी चाहिए. अनारक्षित (पुरुषों) के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिलायों तथा अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष की होगी. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के पुरुष तथा महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष होगी.

Bihar Primary Teacher Selection Process

कक्षा 1 से 5 तक के प्रारंभिक शिक्षक का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. यह 150 अंको का एक Objective Type परीक्षा होगी. यह परीक्षा भाषा (अहर्ता) सामान्य अध्ययन एवं विषय पर आधारित होगी. इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी. इस परीक्षा के लिए कुल 2.30 घंटे के लिए समय दिया जायेगा.

बिहार टीचर वैकेंसी 2023 नोटिफिकेशन PDF एवं अप्लाई लिंक

Online Registration (1 to 5)Click Here
Applicant LoginClick Here
PRT Vacancy Notice (Phase-2)Click Here
Vacancy Increase NoticeClick Here
Download Notification (Phase-2)Click Here
Old Notification (Phase-1)Click Here
Official WebsiteClick Here

 

BPSC Primary Teacher Vacancy 2023 Phase-2
Bpsc 1 to 5 Teacher Vacancy in Bihar 2023