Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Post Office Vacancy 2025, GDS Bihar District Wise Vacancy, Apply Online for 783 Posts

Bihar Gramin Dak Sevak Vacancy 2025: दोस्तों, एक बार फिर से इंडिया पोस्ट द्वारा ग्रामीण डाक सेवक अर्थात BPM एवं ABPM की नई भर्ती निकाली जा चुकी है. इस बार यह बहाली पुरे भारत में कुल 21,413 रिक्त पदों पर निकाली गई है. इसमें से Bihar Circle के लिए GDS की 783 रिक्त पद घोषित किया गया है. यदि आप बिहार में GDS की नौकरी करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Bihar GDS Vacancy 2025 के बारे में तथा आपको बताएँगे की बिहार के कौन से जिले में GDS की कितनी बहाली निकाली गई है. इसके अलावा बिहार पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2025 से सम्बन्धी अन्य जानकारी जैसे, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि की भी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.

Bihar Post Office Vacancy 2025 Summary

Recruitment Agency India Post
Post Name Gramin Dak Sevak (GDS)
No. of Vacancies 783 (Bihar Circle Only)
Eligibility 10th Pass
Job Location Bihar
Last Date 03/03/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

India Post GDS Recruitment 2025 Notification

भारतीय डाक विभाग द्वारा 21,413 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रूप में Branch Postmaster (BPM) एवं Assistant Branch Postmaster (ABPM) की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. भर्ती का Full Notification अधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर अपलोड कर दिया गया है. यह बहाली भारत के सभी पोस्ट सर्किल के लिए निकाली गई है. 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत हीं बढ़िया मौका है सरकारी नौकरी पाने का. इसमें कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है. केवल 10वीं के अंको के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाता है. यदि आप बिहार से हैं एवं GDS Bihar की District Wise रिक्ति की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में वह देख सकते हैं. GDS का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

Important Dates

  • GDS पोस्ट हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 10/02/2025.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 03/03/2025.
  • आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि: 06/03/2025 से 08/03/2025.

Application Fee

  • SC / ST / PWD के लिए: Rs.0/-
  • अन्य सभी के लिए: Rs.100/-
  • ऑनलाइन आवेदन का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

India Post GDS Category-Wise Vacancies in Bihar for 2025

Category No. of Vacancies
UR 308
OBC 224
SC 117
ST 42
EWS 68
PWA-A 12
PWA-B 05
PWA-C 05
PWA-DE 02
Total 783

 

GDS Bihar District Wise Vacancy 2025: (BPM & ABPM) Details

SL Bihar Division Total Vacancy
01 Aurangabad Bihar 24
02 Begusarai 06
03 Bhagalpur 47
04 Bhojpur 27
05 Darbhanga 26
06 Divisional Office katihar 16
07 East Champaran 102
08 Gaya 48
09 Madhubani 24
10 Munger 18
11 Muzaffarpur 37
12 Nalanda 27
13 Nawada 26
14 Patna 26
15 Patna GPO 02
16 Patna Sahib 14
17 Purnea 59
18 Rohtas 48
19 Saharsa 31
20 Samastipur 28
21 Saran 30
22 Sitamarhi 52
23 Siwan 38
24 Vaishali 05
25 West Champaran 18
  Total 783

 

Bihar GDS BPM and ABPM Salary 2025

बिहार ग्रामीण डाक सेवक (GDS) BPM एवं ABPM का Emoluments (वेतन) एवं Time Related Continuity Allowance (TRCA) निम्नलिखित हैं.

Post Category TRCA Slab
BPM Rs.12,000/- to Rs.29,380/-
ABPM/Dak Sevak Rs.10,000/- to Rs.24,470/-

 

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) को Time Related Continuity Allowance (TRCA) रूप में वेतन का भुगतान किया जाता है, जिसमें 3% की वार्षिक वृद्धि होती है. उन्हें TRCA पर महंगाई भत्ता भी दिया जाता. इसके अलावा GDS कुछ अन्य भत्ते तथा सामाजिक सुरक्षा लाभ का भी हकदार होते हैं जिसमे GDS Gratuity एवं Service Discharge Benefit Scheme भी शामिल है.

Bihar Gramin Dak Sevak Vacancy 2025: Eligibility Criteria

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी एवं गणित विषय में उतीर्ण अंक के साथ 10वीं कक्षा उतीर्ण.
  • स्थानीय भाषा: अभ्यर्थी द्वारा कम से कम 10वीं तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए.
  • अन्य योग्यता: (i) कंप्यूटर की जानकारी, (ii). साइकिल चलने की जानकारी, (iii). आजीविका के साधन.

Bihar Gramin Dak Sevak Recruitment 2025: Age Limit

ग्रामीण डाक सेवक पद आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट दी जाएगी. SC/ST के लिए 5 वर्ष की छुट, OBC के लिए 3 वर्ष की तथा PWD के लिए 10 वर्ष, 13 वर्ष तथा 15 वर्षों की छुट दी जाएगी.

India Post GDS Selection Process in Hindi

यदि आप यह जानना चाहते हैं की ग्रामीण डाक सेवक का चयन कैसे होता है? तो बता दें की GDS का चयन केवल 10वीं परीक्षा में लाये गए अंको के आधार पर किया जाता है. इस पोस्ट के चयन हेतु कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है. यदि आप कोई ऐसी Sarkari Job की तलाश में हैं जिसके लिए कोई भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है तो वो यही पद है. यदि आप अच्छे अंको से 10वीं उतीर्ण हैं तो इस पद के लिए जरुर आवेदन करें.

10वीं के अंको के आधार पर अभ्यर्थी को शोर्ट-लिस्ट किया जाता है एवं उन्हें Document Verification के लिए बुलाया जाता है. शोर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों की सूचि इंडिया पोस्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है तथा इसकी जानकारी SMS एवं Email के माध्यम से कैंडिडेट के Registered Mobile / Email Id पर भेज दी जाती है. ShortListed अभ्यर्थी को Document Verification के लिए अभ्यर्थी को 15 दोनों के भीतर Designated Authority को रिपोर्ट करना होगा. अन्यथा उनका Candidature रद्द कर दिया जायेगा.

GDS Document Verification Documents Required 2025

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अभ्यर्थी को निम्नलिखित सभी दस्ताबेज की मूल कॉपी तथा इनका 2 सेट स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है.

  1. Marksheet
  2. Identity Proof
  3. Caste Certificate
  4. Date of Birth Proof
  5. PWD Certificate
  6. EWS Certificate
  7. Transgender Certificate
  8. Medical Certificate issued by a Medical Officer of any Govt. Hospital.

Important Links

Registration Click Here
Apply Online Click Here
Application Status Click Here
Fee Status Click Here
Circle Wise Vacancy Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Post Office Vacancy 2025
बिहार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025

 

क्या ग्रामीण डाक सेवक सरकारी नौकरी है?

जी नहीं, ग्रामीण डाक सेवक पूरी तरह से सरकारी पद है नहीं है. यह एक पार्ट-टाइम नौकरी है. हालाँकि, इन्हें  सामाजिक सुरक्षा, महंगाई भत्ता, चिकित्सीय लाभ आदि दिया जाता है. इसकी बहाली भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली जाती है. इनकी पोस्टिंग ज्यादातर गावों में होती है. वे राज्य की सिविल सेवाओं के बाहर सिविल पद धारक होते हैं. उन्हें कम से कम एक दिन में 4 घंटे और अधिकतम 5 घंटे तक काम करना होता है. उन्हें 65 वर्ष की आयु से अधिक सेवक के रूप में नहीं रखा जा सकता है. उन्हें स्वंय और उनके परिवार के लिए सरकार द्वारा भुगतान किए जाने वाले भत्ते के अलावा उनके पास आय का अन्य स्रोत भी होना चाहिए.

 

जीडीएस 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • जीडीएस पद का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है. यह आवेदन 3 चरणों में भरा जायेगा. (1) Registration, (2) Apply Online, (3) Fee Payment.
  • GDS 2025 हेतु आवेदन करने के लिए indiapostgdsonline.gov.in पर जाएँ.
  • Stage-1 Registration वाले लिंक पर क्लिक करके, अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • Stage-2 Apply Online वाले लिंक पर जाएँ तथा Registration Number एवं Post Circle का चयन करके Login करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, बचे हुए आवेदन फॉर्म को पूरा करें तथा Post Division आदि के लिए Preferance Set करें एवं आवेदन को सबमिट करें.

FAQ About GDS 2025

ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी कितनी होती है?

ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी BPM के पद पर Rs.12,000/- से Rs.29,380/- तथा ABPM / DAK Sevak के पद पर Rs.10,000/- से Rs.24,470/- के बीच होती है. इसके अलावा इन्हें महंगाई भत्ता भी दिया जाता है.

क्या ग्रामीण डाक सेवक के लिए कोई परीक्षा है?

जी नहीं, ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती की लिए कोई भी परीक्षा नहीं होती है. इस पद का चयन मैट्रिकुलेशन (10वीं) के अंको के आधार पर किया जाता है.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com