Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार रोजगार मेला 2023: मेला की तिथि, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जिले का नाम, वेबसाइट

Bihar Rojgar Mela 2023: दोस्तों, यदि आप भी यह जानना चाह रहे हैं की बिहार में रोजगार मेला कब लगेगा, तो बता दें की नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2023 की शुरुआत 1st November 2023 से हो रही है. यह श्रम संसाधन विभाग, बिहार, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण की एक पहल है. यह एक जिला एवं प्रमण्डल स्तरीय रोजगार मेला है, जो बिहार के अलग-अलग जिलों में दिनांक 10th November 2023 तक चलेगी.

यदि आप 10वीं / 12वीं / ग्रेजुएट / ITI अथवा Diploma Holder तथा निजी क्षेत्रों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप के लिए यह नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. राज्य के सभी जिलों उम्मीदवार जो तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखते हैं, Bihar Job Fair 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Official Website www.ncs.gov.in पर जाकर करवा सकते हैं.

 

Bihar Rojgar Mela 2023 (Overview)

विभाग का नामश्रम संसाधन विभाग, बिहार
रोजगार मेला का नामनियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2023
योग्यता10वीं / 12वीं / ग्रेजुएट / ITI अथवा Diploma Holder
उम्र सीमाअलग-अलग
रोजगार मेला की तिथि01/11/2023 से 10/11/2023
अधिकारिक वेबसाइटwww.ncs.gov.in

 

बिहार रोजगार मेला क्या है?

रोजगार मेला क्या होता है, यदि इसके आसन शब्दों में बताएं तो रोजगार मेला एक तरह का आयोजन है, जहाँ Employer तथा Job Seeker एक साथ आते हैं नौकरी देने तथा नौकरी पाने के उद्येश से. इसे नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2023 कहा जाता है. यहाँ कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा नौकरी पाने के इरादे से आये हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू ले कर उन्हें अपनी कंपनी की पद के लिए चुन लेते हैं.

यह मेला श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा बिहार के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाति है. फ़िलहाल बिहार रोजगार मेला 2023 का आयोजन इन जिलों सारण, किशनगंज, अररिया, एवं कटिहार में आयोजित की जा रही है. इसके पहले रोजगार मेला बिहार के बेगुसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज एवं सिवान जिले में आयोजित की गई थी. यदि आप इन जिलों में रहते हैं तो यह आपके नौकरी पाने का लिए सुनहरा मौका है.

 

रोजगार मेला के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

इस तरह के मेले में सभी तरह की कंपनियां होती है एवं उन्हें तकनिकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वालों सभी की जरुरत होती है. इसलिए यदि आप केवल 10वीं पास भी हैं तो इस मेले के जरिये आपको निजी क्षेत्रों में रोजगार मिल सकती है.

 

बिहार में रोजगार मेला कब लगेगा 2023? जिले का नाम तथा तिथि

बिहार में रोजगार मेला कब लग रहा है, यह मेला किन-किन जिलों में लगाई जा रही है. प्रमण्डल स्तरीय एवं जिला स्तरीय किन-किन तारीख को आयोजित की जा रही है, इसकी पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

क्र.संजिला का नामनियोजन की तिथि
01सारण01/11/2023 एवं 02/11/2023
02किशनगंज06/11/2023
03अररिया08/11/2023
04कटिहार10/11/2023

सारण जिले में प्रमण्डल स्तरीय मेला आयोजित की जाएगी जो दो दिनों की होगी. बाकि सभी जिलों में जिला स्तरीय मेला का आयोजन किया जायेगा जो एक दिवसीय होगा.

 

Bihar Rojgar Mela 2023 का आयोजन स्थल एवं संपर्क

यदि आप रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं तो किसी भी जानकारी के लिए बिहार रोजगार मेला हेल्पलाइन नंबर की सूचि निचे दी गई है.

जिले का नामआयोजन स्थलसंपर्क
सारणराजेंद्र महाविद्यालय, छपरा7739787609
किशनगंजजेशहिद अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा, किशनगंज6202988074
अररियाउत्क्रमित उच्च विद्यालय (हाई स्कूल) अररिया9718833439, 8873978913
कटिहारसंयुक्त श्रम भवन, लेबर सेंटर परिसर, डहेरिया (एफ सी आई गोदाम के सामने) कटिहार9534453877

बिहार रोजगार मेला 2023 की जानकारी का सोर्स इन्टरनेट है. किसी भी प्रकार का फैलसा लेने से पहले अपनी तरफ से जरुर जाँच कर लें. रैली में जाने से पहले ऊपर दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. 

 

Bihar Rojgar Mela 2023 में भाग लेने का समय

जिला स्तरीय रोजगार मेला 2023 Bihar में भाग लेने का समय सुवह 10.30 से शाम 4 बजे तक का है. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाति है की मेले में भाग लेने से पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन National Career Service (NCS) Portal www.ncs.gov.in पर जाकर करवा लें. इस मेला में भाग लेने के लिए यह रजिस्ट्रेशन जरुरी है. यदि आप पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पते हैं तो रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था आयोजन स्थल पर भी उपलब्ध करवाई गयी है. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी सम्बंधित जिला के नियोजनालय कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

 

इसे भी देखें: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है?

 

बिहार रोजगार मेला के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बिहार रोजगार मेला 2023 के लिए NCS Me Registration Kaise Kare? National Career Service पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत हीं आसन है. इसके लिए आपके पास एक वैध Identity Proof होना चाहिए. Id Proof के रूप में आपके पास EPFO, E-Shram, Pan Card, Aadhar Card, Driving License, Voter Card, Passport, Employment Exchange Id स्वीकार किया जायेगा. इसके अलावा आपके पास एक Valid Mobile Number एवं Email Id होना चाहिए. यदि इस पोर्टल पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • NCS Registration Link पर क्लिक करें.
  • Registered as “Jobseeker” को चुने एवं अपना Identity Proof का प्रकार चुने तथा उसका Number एन्टर करें, तथा अपना जन्म तिथि चुने एवं “Check” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पुरे फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें तरह भरें, जिसमे अपनी योग्यता, उतीर्ण का वर्ष, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरें एवं एक पासवर्ड बनायें.
  • अपना Key Skill की जानकारी उपलब्ध करवाएं, अपना Occupation भरें एवं Captch Code को फिल करके “Submit” करें.
  • Submit करने के बाद Mobile तथा Email पर भेजे गए OTP को Verify करें.
  • Personal Information वाले सेक्शन में आकर अपना फोटो, पूरा पता तथा बाकि बचे हुए सारे Information को भर दें.
  • सारे प्रोसेस करने के बाद आपका एक NCS Id कार्ड फोटो के साथ Generate हो जाता है. इसके डाउनलोड कर के अपने पास रख लें तथा रोजगार मेला में इसे लेकर अवश्य जाएँ.

तो यह थी बिहार जिला स्तरीय रोजगार मेला 2023 की पूरी जानकारी. यदि आप भी इस मेले के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निचे लिंक उपलब्ध है. इन तरह की Informative Article के लिए Bihar Sarkari Naukri .Com पर जरुर विजिट करें.

इसे देखें: बिहार इंटर लेवल वैकेंसी 2023 (12199 पद)

महत्वपूर्ण लिंक

NCS RegistrationClick Here
NCS LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebisteClick Here
Join Whats ChannelClick Here

 

Bihar Rojgar Mela November 2023
Bihar Rojgar Mela November 2023

बिहार में रोजगार मेला कब है?

बिहार में रोजगार अक्टूबर के महीने में आयोजित की जा रही है. यह मेला 9 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 के बिच बिहार के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जा रही है.

Leave a Comment