Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

RRB असिस्टेंट लोको पायलट वैकेंसी 2024: रेलवे में आई 5696 पदों पर ALP की नई बहाली, Apply Online Direct Link

Assistant Loco Pilot Vacancy 2024 in Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से 5696 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट की नई बहाली निकाली गई है. इसका फुल नोटिफिकेशन Official Website पर उपलब्ध करा दिया गया है तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है. दिनांक 20/01/2024 से 19/02/2024 के बिच ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 से सम्बंधित एनी जानकारी निचे उपलब्ध है.

असिस्टेंट लोको पायलट वैकेंसी 2024: Overview

Recruitment AgencyRailway Recruitment Board
Post NameAssistant Loco Pilot
No. of Vacancies5696
Eligibility10+ITI
Job LocationAll India
Last Date19/02/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 20/01/2024
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 19/02/2024
  • फॉर्म में सुधार की तिथि: 20/02/2024 से 29/02/2024

Application Fee

  • SC, ST, Female के लिए: 250 रूपया
  • Ex-Servicemen, Transgender, Minority, Economically Backward Class के लिए: 250 रूपया.
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 500 रूपया.
  • संशोधन शुल्क (सभी उम्मीदवारों के लिए): 250 रूपया.

कैटेगरी में बदलाब: यदि कोई SC/ST/EXS कैटेगरी से UR / OBC कैटेगरी में स्विच करता है तो उसे Modification Fee 250 रूपया के अलवा 250 रूपया और देने होंगे. क्योंकि UR/OBC के लिए 500 रूपए आवेदन शुल्क हैं, तथा 250 रुपये उन्होंने पहले भुगतान कर चुके हैं एवं बाकी बचे 250 रूपए और देने होंगे.

शुल्क रिफंड: आवेदन शुल्क रिफंड किया जायेगा. , SC / ST / Female / EXS के आवेदन शुल्क 250 रूपया में से बैंक चार्ज काट कर Refund कर दिया जायेगा. अन्य उम्मीदवारों को 500 शुल्क में से 400 रूपए Refund कर दिया जायेगा.

RRB ALP Zone Wise Vacancy 2024

RRBZoneTotal Vacancy
अहमदाबादWR238
अजमेरNWR228
प्रयागराजNCR241
NR45
बेंगलुरुSWR473
भोपालWCR219
WR65
भुवनेश्वरECoR280
बिलासपुरCR124
SECR1192
चंडीगढ़NR66
चेन्नईSR148
गोरखपुरNER43
गुवाहाटीNFR62
जम्मू-श्रीनगरNR39
कोलकाताER254
SER91
मालदाER161
SER56
मुंबईSCR26
WR110
CR411
मुज्जफरपुरECR38
पटनाECR38
रांचीSER153
सिकंदराबादECoR199
SCR559
सिलीगुड़ीNFR67
तिरुवंतपुरमSR70
कुल पद5696

 

RRB ALP Salary Per Month

यदि आप यह जानना चाहते हैं की असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है, तो बता दें की इस पद के लिए सातवें CPC के वेतन स्तर Level-2 में रखा गया है. इस पद के लिए प्रारंभिक वेतन 19,999 रूपया है. इसक पद का चिकित्सा मानक A-1 है.

RRB ALP Eligibility Criteria

मैट्रिक (10th) पास एवं निम्नलिखित ट्रेड में से किसी एक ट्रेड में NCVT/SCVT से ITI Diploma Certificate.

  • Fitter,
  • Electrician,
  • Instrument,
  • Mechanic,
  • Millwright / Maintenance Mechanic,
  • Mechanic (Radio & TV),
  • Electronics Mechanic,
  • Mechanic (Motor Vehicle),
  • Wireman,
  • Tractor Mechanic,
  • Armature & Coil Winder,
  • Mechanic (Diesel),
  • Heat Engine,
  • Turner,
  • Machinist,
  • Refrigeration & Air Conditioning Mechanic

अथवा

  • 10वीं पास तथा ऊपर दिए गए ट्रेड में Act Apprenticeship.

अथवा

  • 10वीं एवं 3 वर्षों का Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering में Diploma.

अथवा

  • आईटीआई के बदले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन Engineering Disciplines की Various Streams का Combination.

ध्यान दें: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के बदले उपरोक्त Engineering Disciplines में डिग्री भी स्वीकार्य की जाएगी.

RRB ALP Age Limit 2024

असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आवेदन करने हेतु 01/07/2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में SC/ST उम्मीदवार को 5 वर्ष एवं OBC (NLC) को 3 वर्ष की छुट मिलेगी. उम्र सीमा की बात यदि दुसरे शब्दों में बताएं तो…

  • UR एवं EWS अभ्यर्थी का जन्म 02/07/1991 से पहले एवं 01/07/2006 के बाद नहीं होनी चाहिए.
  • OBC (NCL) अभ्यर्थी का जन्म 02/07/1986 से 01/07/2006 के बिच होनी चाहिए.
  • SC एवं ST अभ्यर्थी का जन्म 02/07/1986 से 01/07/2006 के बिच होनी चाहिए.

आरआरबी एएलपी की चयन प्रक्रिया क्या है

RRB ALP की चयन प्रक्रिया की बात करें तो प्रथम चरण CBT-1 एवं दुसरे चरण में CBT-2 आयोजित की जाएगी. इसके बाद कंप्यूटर आधारित योग्यता परिक्षण (CBAT) का आयोजन होगा एवं उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा आयोजित किया जायेगा. परीक्षायों की इन सभी चरणों की जानकारी RRB Official Website पर उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा इसके साथ-साथ SMS एवं EMAIL के माध्यम से भी अभ्यर्थी को भेजा जायेगा. चयन प्रक्रिया से सम्बंधित अधिक जानकारी RRB ALP Notification 2024 में उपलब्ध है.

RRB ALP Documents for Online Apply

यदि आप रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) का आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित रिक्वायरमेंट एवं दस्तावेज होने चाहिए.

  • Email Id & Mobile Number
  • Aadhar Card
  • 10th Marksheet / Certificate
  • ITI Certificate
  • SC/ST Caste Certificate (19/02/2024 से पहले का निर्गत)
  • OBC (NCL) Certificate (19/02/2024 से पहले का निर्गत)

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
RRB ALP Notification 2024 in English PDF DownloadClick Here
RRB ALP Notification 2024 in HindiClick Here
RRB ALP Exam Notification 2024Click Here
RRB ALP Age Limit Corrigendum Click Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

RRB असिस्टेंट लोको पायलट वैकेंसी 2024
RRB ALP Recruitment 2024