बिहार शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2023: BPSC द्वारा अभी तक कितने शिक्षकों बहाली निकाली जा चुकी है, फेज-1 तथा फेज-2 में कितने पदों पर भर्ती निकली है, कितने पदों की बढोतरी की गई है, ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो चुका है। इन सारे सवालों के जबाव के साथ-साथ शिक्षक भर्ती से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज यहां उपलब्ध कराइ जा रही है। यदि आप भी BPSC Teacher Vacancy 2023 के अंतर्गत आवेदन कर चुके हैं अथवा आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको Bihar Shikshak Bahali Latest News की जानकारी होनी चाहिए।
बिहार शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2023
बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक लगभग 2,42,484 शिक्षक के पदों पर बहाली निकाली जा चुकी है। शिक्षक भर्ती फेज-1 (विज्ञापन संख्या 26/2023) के अंतर्गत 1,70,461 पदों पर बहाली निकाली गई थी। फेज-1 का प्रोसेस पूरा होने के बाद अब BPSC द्वारा शिक्षक भर्ती फेज-2 के अंतर्गत 72,023 रिक्त पदों विद्यालय अध्यापक तथा हेडमास्टर की बहाली निकाली गई है। फेज-2 भर्ती का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है तथा फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि दिनांक 25/11/2023 है। Bihar Shikshak Bharti Latest News 2023 (Date Wise) is being Provided Below..
लेटेस्ट न्यूज: 17 Nov 2023 – बिहार शिक्षक भर्ती फेज-2 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। BPSC TRE 2 परीक्षा दिनांक 7 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। बता दें की यह परीक्षा बिहार में विद्यालय अध्यापक एवं हेडमास्टर की बहाली के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम नीचे वाले लिंक पर उपलब्ध है। BPSC TRE 2 Exam Date 2023 लेटेस्ट न्यूज: 17 Nov 2023 – BPSC द्वारा सर्वर मेंटेनेंस का काम चल रहा है इस लिए दिनांक 18/11/2023 रात 8 बजे से 20/11/2023 सुबह 8 बजे तक शिक्षक भर्ती फेज 2 का ऑनलाइन आवेदन बाधित रहेगी। इस तिथि के बाद सुचारू रूप से ऑनलाइन आवेदन जारी रहेगा। लेटेस्ट न्यूज: 16 Nov 2023 – यह नोटिस विज्ञापन संख्या 26/2023 के अंतर्गत शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उन 59 उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपने प्रमाण पत्रों के संबंध गलत सूचना भरे हैं, वो परीक्षा में भी शामिल हुए हैं तथा अंतिम रूप से उनका चयन भी हो चुका है। इनके डिग्री सर्टिफिकेट की जांच की गई तो पता चल की ये सारे उम्मीदवार समुचित प्रमाण पत्र धारण नहीं करते हैं। इस संबंध में कुल 59 उम्मीदवारों से 30/11/2023 तक स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी 59 उम्मीदवारों की सूची आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध है। बैकलॉग वैकेंसी नोटिस: विज्ञापन संख्या 26/2023 के अंतर्गत निकाली गई कुल 1,70,461 पदों बचे 50,263 पदों को वापस विज्ञापन संख्या 27/2023 में जोड़ दिया गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16 नवम्बर 2023 से 30 नवंबर 2023 के बीच भरा जाएगा। |
बिहार शिक्षक भर्ती फेज-2 न्यूज़ 2023
BPSC द्वारा शिक्षक भर्ती फेज-2 (Advt.27/2023) के अंतर्गत कुल 72,023 नए रिक्त पदों पर विद्यालय अध्यापक तथा हेडमास्टर की बहाली निकाली गई है। 72,023 नई वैकेंसी में से शिक्षा विभाग के अंतर्गत 69,706, BC एवं EBC कल्याण विभाग के अंतर्गत 916 तथा SC एवं ST कल्याण विभाग के अंतर्गत 1401 वैकेंसी निकाली गई है।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत निकाली गई 69,706 वैकेंसी में से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए 31,982, कक्षा 9 से 10 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए 18,877 एवं विशेष विद्यालय के लिए 270 तथा कक्षा 11 एवं 12 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए 18,577 पदों पर बहाली निकाली गई है।
बिहार शिक्षक भर्ती फेज-1 न्यूज़ 2023
विज्ञापन संख्या 26/2023 के अंतर्गत कुल 1,70,461 रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई थी, जिसमे से प्राथमिक शिक्षक के लिए 9431, माध्यमिक शिक्षक के लिए 1843 तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए 34, 150 पदों की बहाली निकाली गई थी।
बिहार शिक्षक भर्ती फेज-1 में कितने आवेदन हुए हैं?
इन्टरनेट पर मौजूद आंकड़े के अनुसार बिहार में निकाली गई 1.7 लाख शिक्षक भर्ती 2023 के लिए कुल 8 लाख+ आवेदन भरे गए थे. इसमें बिहार राज्य के आवेदक के साथ साथ अन्य राज्यों के भी आवेदक शामिल हैं. अन्य राज्यों के से प्राप्त की गई कुल आवेदन की बात करें तो, इसकी संख्या 3 लाख+ है. यदि आवेदन की संख्या का प्रतिशत निकाला जाए तो इसमें बिहार 61.4% होंगे एवं अन्य राज्य के 38.5% होंगे.
बिहार में टीचर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?
यदि आपको भी बनना है बिहार में टीचर तो बता दें की इसके लिए न्यूनतम योग्यता Intermediate एवं Elementary Education में डिप्लोमा होना चाहिए अथवा Graduation के साथ B.Ed की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा और भी योग्यताएं हैं जिसकी जानकारी बिहार शिक्षक भर्ती 2023 का का नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल को जरुर पढ़ें.
योग्यता की जानकारी: Bihar BPSC School Teacher Vacancy 2023
दोस्तों ये थी बिहार शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2023. इससे सम्बंधित जो भी जानकारी प्राप्त होगी वो इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी. यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर बिहार में आई सभी नई बहाली की जानकारी मिल जाएगी.