Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार स्वास्थ्य विभाग में होगी 45 हजार पदों पर नई बहाली: ANM, GNM, मेडिकल ऑफिसर, लैब तकनीशियन, ड्रेसर आदि पद होंगे शामिल

बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2024: दोस्तों, यदि आप भी बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें की बिहार स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों पर नई भर्ती होने जा रही है वो भी 4 महीनों के भीतर.

कुल 45 हजार पदों में से लगभग आधी वैकेंसी यानि 21 हजार 387 पद केवल GNM एवं ANM के लिए होगा. इसके अलावा बाकि बचे पदों में मेडिकल ऑफिसर, सहायक प्राध्यापक, दन्त चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एक्स-रे तकनीशियन, लैब तकनीशियन ड्रेसर आदि पद भी शामिल हैं.

पदों के नाम तथा रिक्ति की जानकारी 

क्र.सं पदों के नाम कुल रिक्ति
01. सहायक प्राध्यापक 1339
02. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी 3523
03. सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी 396
04. सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) 1290
05. दन्त चिकित्सक 64
06. सिस्टर ट्यूटर 362
07. नर्स 6298
08. ए.एन.एम 15089
09. फार्मासिस्ट 3637
10. एक्स-रे-तकनीशियन 803
11. ओटी असिस्टेंट 1326
12. ईसीजी तकनीशियन 163
13. लैब तकनीशियन 3080
14. ड्रेसर 1562
15. सीएचओ (संविदा) 4500

 

इन सारे पदों पर बहाली की प्रक्रिया 4 महीने के भीतर पूरी करने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा विभागीय अधिकारिओं के साथ बैठक करते हुए उन्हें रिक्त पदों का रोस्टर तय करते हुए नियुक्ति कराने का निर्देश दिया.

ANM तथा GNM के अलावा राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के अंतर्गत 1339 पदों पर सहायक प्राध्यापक, 3523 पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी तथा 396 पदों पर सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.

इन्हें भी देखें:

 

इन भर्तीओं के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द हीं नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. भर्ती की पूरी जानकारी आपको Bihar Sarkari Naukri पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com