Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार टोला सेवक ताजा खबर 2025: एप्लीकेशन फॉर्म, नया मानदेय, वेबसाइट एवं नियमावली

बिहार टोला सेवक ताजा खबर 2025: जन शिक्षा निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा 19 अगस्त से 2023 से टोला सेवक की बहाली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें की इसका आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जा रहा है. टोला सेवक का एप्लीकेशन फॉर्म pdf में उपलब्ध करा दिया गया है. बिहार के अलग-अलग जिलों के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. टोला सेवक को अभी हम शिक्षा सेवक के रूप में जानते हैं. शिक्षा सेवक से सम्बंधित सभी ताजा ख़बरें इस पेज पर मिल जाएगी.

बिहार टोला सेवक (शिक्षा सेवक) तालीमी मरकज की भर्ती प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से दुबारा शुरू कर दी गयी है. इसके लिए नया वर्क कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. जिस जिले में सर्वेक्षण का काम पूरा हो चूका है उस जिले में  10 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक यह प्रक्रिया चलेगी, एवं जिस जिले में  सर्वेक्षण का काम अधुरा है उस जिले में  भर्ती प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से 30 जून  2025 तक चलेगी.

New Update: पूर्वी चंपारण  जिले में शिक्षा सेवक भर्ती 2025 का हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस जिले में भर्ती का विज्ञापन 20 अप्रैल 2025 को प्रकाशित किया गया है. आवेदन फॉर्म 28 अप्रैल 2025 से 02 मई 2025 के बीच भरा जायेगा. यदि आप भी इस जिले के निवासी हैं एवं शिक्षा सेवक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो बताये गए तिथि के बिच आवेदन फॉर्म भर लें.

बिहार टोला सेवक ताजा खबर 2025

यहाँ देखें: टोला सेवक का वेबसाइट 2025 एवं जिलेवार नोटिफिकेशन

टोला सेवक की बहाली कब होगा 2025? टोला सेवक की बहाली के आवेदन 19/08/2023 से शुरू हो चुकी है. कुछ कारणवश कुछ समय के लिए भर्ती प्रक्रिया रोक दी गयी थी. परन्तु एक वार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभी भी बहुत सारे जिलों के वेबसाइट पर इसका कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. टोला सेवक की बहाली ऑफलाइन के माध्यम से ली जाएगी.

टोला सेवक एप्लीकेशन फॉर्म pdf 2025: जन शिक्षा निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा निकाली गई टोला सेवक का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत में फॉर्म डाउनलोड करने के लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. यह फॉर्म दो पन्नो का है. फॉर्म को अच्छी तरह भर कर दिए गए निर्देश के अनुसार जमा कर दें.

डाउनलोड फॉर्म: टोला सेवक एप्लीकेशन फॉर्म pdf 2025

टोला सेवक का वेबसाइट 2025: बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाया गया है. सभी जिलों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. नोटिफिकेशन तथा एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए अपने जिले के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ तथा Notice / Recruitment सेक्शन में जाकर फुल नोटिफिकेशन एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें की अभी बहुत सारे जिलों के वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म तथा नोटिफिकेशन उपलब्ध नहीं है.

टोला सेवक का नया मानदेय 2025: इन्टरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर टोला सेवक का नया मानदेय 22,000 रूपया प्रति माह कर दिया गया है पहले टोला सेवक की मासिक सैलरी 11 हजार रुपये प्रति माह हुआ करती थी. नया मानदेय (सैलरी) की पूरी जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन आने के बाद हीं पता चल पायेगा. जैसे हीं इसकी जानकारी उपलब्ध होती है, इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

बिहार टोला सेवक भर्ती 2025: बिहार टोला सेवक की बहाली से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन फॉर्म डाउनलोड, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, रिक्ति एवं इससे सम्बंधित अन्य जानकारियां निचे दिए गए लिंक के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में आपको जारी जानकारी बिहार टोला सेवक ताजा खबर 2025 के पेज पर मिल जाएगी.

यह देखें: बिहार टोला सेवक भर्ती 2025 (पूरी जानकारी)

बिहार टोला सेवक ताजा खबर 2025
Bihar Tola Sevak Latest Update 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com