Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

RRC ECR Patna Apprentice Vacancy 2023: पूर्व मध्य रेलवे जोन में 1832 पदों पर अप्रेंटिस की नई बहाली, ऑनलाइन आवेदन शुरू

RRC ECR Patna Apprentice Vacancy 2023: अब बिहार में भी ITI पास युवाओं को मिलेगा Apprenticeship करने का मौका. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पूर्व मध्य रेलवे (पटना) जोन में आई है 1832 पदों पर Act Apprentice की नई बहाली. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10/11/2023 से शुरू हो चुकी है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 09/12/2023 बताई गई है. यदि आप भी एक आईटीआई डिप्लोमा सर्टिफिकेट होल्डर हैं तो यह मौका जाने मत दें.

बता दें की यह एक Apprenticeship Training है जो Apprentices Act, 1961 के अंतर्गत कराया जायेगा. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत Act Apprentice के रिक्त पद बिहार तथा झारखंड दोनों राज्यों में उपलब्ध है. RRC ECR Apprentice 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है.

RRC ECR Patna Apprentice Vacancy 2023

Recruitment AgencyRRC ECR Patna
Post NameAct Apprentice
No. of Vacancies1832
Eligibility10+ ITI
Job LocationBihar, Jharkhand
Last Date09/12/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 10/11/2023 (11 am)
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 09/12/2023 (5 pm)

Application Fee

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 100 रुपये का Non Refundable आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. यह भुगतन ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है. SC / ST / PWD / Women उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Post & Vacancy Details

Post Name: Act Apprentice
SLDivisionVacancy
ADanapur Division675
BDhanbad Division156
CPt. Deen Dayal Upadhyaya Division518
DSonpur Division47
ESamastipur Division81
FPlant Depot / Pt. Deen Dayal Upadhyaya135
GCarriage Repair Workshop / Harnaut110
HMechanical Workshop / Samastipur110

 

RRC ECR Patna Apprentice Salary 2023

RRC ECR Patna द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में अपरेंटिस की सैलरी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है. यदि फिर भी आप अपरेंटिस की सैलरी जानना चाहते हैं तो बता दें की प्राइवेट तथा सरकारी कंपनी में अप्रेंटिस अलग-अलग सैलरी हो सकती है. यदि अप्रेंटिस की नार्मल सैलरी की बात करें तो यह 8,000 से 10,000 के बिच हो सकते हैं.

Educational Qualification

Apprentice पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए…

  • कम से कम 50% अंको के साथ मैट्रिकुलेशन (10th) उतीर्ण, तथा
  • सम्बंधित ट्रेड में NCVT / SCVT द्वारा जारी ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Age Limit

RRC ECR Apprentice Recruitment 2023 के अंतर्गत अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 15 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 24 वर्ष होना चाहिए. उम्र सीमा की गणना दिनांक 01/01/2023 को की जाएगी. वैसे उम्मीदवार जो SC/ST वर्ग से सम्बन्धत रखते हैं उन्हें अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की छुट प्रदान की जाएगी तथा OBC श्रेणी के अभ्यर्थीओं को केवल 3 वर्ष की छुट मिलेगी.

Selection Process

Act Apprentice के रूप में योग्य उम्मीदवारों का चयन उनके मैट्रिकुलेशन परीक्षा तथा ITI परीक्षा में लाये गए अंको के आधार पर किया जायेगा. मैट्रिक परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना जरुरी है.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download Notification (English)Click Here
Download Notification (Hindi)Click Here
Official WebsiteClick Here

 

RRC ECR Patna Apprentice Vacancy 2023
RRC ECR Patna Apprentice Vacancy 2023