Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSC शिक्षक भर्ती 2023 महत्वपूर्ण निर्देश | BPSC ने जारी किया शिक्षक भर्ती के लिए दिशा निर्देश, फॉर्म भरने से पहले जरुरी देखें

यदि आप भी BPSC शिक्षक भर्ती 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देशों को जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाएंगे बिहार शिक्षक भर्ती 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश तथा इस भर्ती की नियम और शर्तें वो भी एक Summary के रूप में. इन निर्देशों को समझना आपके लिए बहुत ही जरुरी है. यह निर्देश योग्यता से सम्बंधित हो सकती है, महिलाओं के जाति, निवास से सम्बंधित हो सकती है, यह निर्देश चयन प्रक्रिया, आयु सीमा से सम्बंधित हो सकती है. इसलिए आप से गुजारिश है की ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले इन निर्देशों को जरुर पढ़ें.

यदि आप इस बहाली से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे Important Date, Application Fee, Eligibility Criteria, Vacancy Details आदि की जानकारी चाहिए तो हमने इसके लिए एक अलग पोस्ट लिखा है, इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. BPSC Bihar Teacher Vacancy 2023. यह पर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने के के लिए Apply Online Link भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.

इस बहाली से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देशों को बताने से पहले इस भर्ती की संछिप्त जानकारी उपलब्ध कर देते हैं ताकि आपको भी आगे की दिशा निर्देश समझने में आसानी होगी.

BPSC Teacher Bharti 2023 Overview

रिक्रूटमेंट एजेंसीबिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
पद का नामस्कूल टीचर
कुल पदों की संख्या1,70,461
योग्यताशिक्षा में डिग्री / डिप्लोमा
आवेदन की अंतिम तिथि12 जुलाई, 2023

 

BPSC शिक्षक भर्ती 2023 महत्वपूर्ण निर्देश

01). परीक्ष्यमान अवधि: योगदान की तिथि से 2 वर्षों की अवधि परीक्ष्यमान अवधि मानी जाएगी एवं Probation Period संतोषजनक नहीं रहने पर Probation Period को एक वर्ष के लिए विस्तार कर दिया जायेगा.

02). Advertised Vacancy की संख्या औपबंधिक है, जो घट या बढ़ सकती है.

03). शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी School Teacher पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, वशर्ते शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा का आयोजन दिनांक 31/08/2023 तक पूर्ण हो जाना चाहिए. 31/08/2023 तक उन्हें परीक्षा पूर्ण होने का इस प्रमाण यानि एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र आदि मांगे जाने पर उपलब्ध कराना होगा. उन्हें Self Declaration भी देना होगा.

04). इस नियमावली के लागु होने से पहले पात्रता परीक्षा में उतीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियो को नियुक्ति के प्रथम संव्यवहार में Maximum Age Limit में 10 वर्षों की छुट दिनांक 01/08/2023 को आधार mankar दी जाएगी.

05). जो शिक्षक पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अंतर्गत नियुक्त एवं कार्यरत हैं उनका अधिकतम उम्र सीमा शिथिल रहेगा.

06). दिव्यांग अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छुट के अलावा 10 वर्षो की और छुट दी जाएगी. हलाकि इसके लिए उन्हें सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत Certificate जमा करना जरुरी होगा.

07). अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करते समय 3 जिलों का Preference अवरोही क्रम में दिन होगा. परीक्षा में सफल Candidates को District Prefernece तथा Merit के आधार पर जिला का आवंटन किया जायेगा.

08). आरक्षण के मामले में अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) तथा स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) एवं पिछड़ा वर्ग (BC) तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) को Non-Creamy Layer (NCL) जमा करना अनिवार्य होगा.

09). SC/ST का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा OBC का नॉन-क्रेमीलेयर सर्टिफिकेट, दोनों हीं अंचल स्तर पर अंचलाधिकारी अथवा राजस्वधिकारी द्वारा निर्गत होना चाहिए.

10). आरक्षण का दावा करने वाली SC/ST/OBC श्रेणी के विवाहित महिलायों का जाति / निवास अथवा नॉन-क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट उनके पिता के नाम एवं पते से निर्गत होना चाहिए. उनके पति के नाम से निर्गत सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा.

11). इस विज्ञापन के लिए वितीय वर्ष 2022-23 के आधार पर निर्गत EWS प्रमाण पत्र हीं मान्य होगा. यह प्रमाण पत्र एक वर्ष के लिए हीं वैध माना जायेगा.

12). मांगे जाने वाले सभी प्रमाण पत्र जैसे शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता, शिक्षक पात्रता / दक्षता परीक्षा उतीर्ण प्रमाण पत्र, आरक्षण तथा निवास प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि 12/07/2023 तक निर्गत होना जरुरी है. केवल प्रशैक्षणिक योग्यता परीक्षा में दिनांक 31/08/2023 समिल्लित होने वाले अभ्यर्थीओं को छोड़कर. यदि ऑनलाइन आवेदन की तिथि को विस्तार किया जाता है तब भी अहर्ता / पात्रता सम्बंधित तिथि यही रहेगी.

निष्कर्ष: ये थी BPSC शिक्षक भर्ती 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश. यदि अपने इस निर्देश को अच्छी तरह पढ़ लिए है तो Bihar Teacher Recruitment 2023 से सम्बंधित सारी जानकारी आपको मिल गयी होगी. इस भर्ती से सम्बंधित कुछ और भी पोस्ट आपको Bihar Sarkari Naukri पर उपलब्ध मिल जायेंगे. इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Apply Online: बिहार 1,70,461 शिक्षक भर्ती 2023

Leave a Comment