बिहार पुलिस SI (मद्य निषेध) वैकेंसी 2023: Direct Link to Apply for BPSSC SI Prohibition Post

BPSSC SI Prohibition Vacancy 2023: दोस्तों, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में “अवर निरीक्षक मद्य निषेध” तथा निगरानी विभाग, बिहार सरकार में “पुलिस अवर निरीक्षक विजिलेंस” के 64 रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई है. यह बहाली विज्ञापन संख्या 03/2023 के अंतर्गत निकाली गई है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04/11/2023 से 04/12/2023 के बीच भरा जायेगा.

बिहार पुलिस SI (मद्य निषेध) वैकेंसी 2023

Recruitment Agency BPSSC
Post Name SI Prohibition / Vigilance
No. of Vacancies 64
Eligibility Graduation
Job Location Bihar
Last Date 04/12/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि: 04/11/2023
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 04/12/2023

Application Fee

  • UR, EBC, BC तथा EWS वर्ग के लिए: Rs.700
  • SC, ST तथा सभी Female के लिए: Rs.400

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा, जैसे Debit Card / Credit Card / Net Banking आदि.

Post & Vacancy Details

SL Post Name Vacancy
01. अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector Prohibition) 63
02. पुलिस अवर निरीक्षक (बिहार निगरानी सेवा संवर्ग), Police Sub Inspector Vigilance 01

Educational Qualification

BPSSC Sub Inspector SI Prohibition तथा SI Vigilance पद के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है. यदि आप एक भारतीय पुरुष एवं महिला नागरिक हैं तथा आपने किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 01/08/2023 तक स्नातक की उपाधि प्राप्त कर ली है तथा इसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण हो चुके हैं, तो आप इन दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit

उम्र सीमा की गणना 01/08/2023 को की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा निम्नलिखित होनी चाहिए.

  • सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए: 37 वर्ष.
  • सामान्य वर्ग की महिलायों लिए: 40 वर्ष.
  • पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिलायों के लिए: 40 वर्ष.
  • अनुचुचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के पुरुषों तथा महिलायों के लिए: 42 वर्ष.

BPSSC SI Prohibition Physical Eligibility

शारीरिक मापदण्ड

ऊँचाई (Height)

  • सामान्य वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए: न्यूनतम 165 सेंटीमीटर
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए: न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
  • सभी वर्गों की महिलाओं के लिए: न्यूनतम 155 सेंटीमीटर

सीना (Chest) केवल पुरुषों के लिए

  • UR, BC, EBC के लिए: बिना फुलाए-81 सेंटीमीटर, फुलाकर-86 सेंटीमीटर
  • SC, ST के लिए: बिना फुलाए-79 सेंटीमीटर, फुलाकर-84 सेंटीमीटर

वजन (Weight) केवल महिलाओं के लिए:

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिलायों का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए.

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा

दौड़ (Run):

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा.
  • सभी वर्ग की महिलायों के लिए: 1 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरा करना होगा.

ऊँची कूद (High Jump):

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: कम से कम 4 फीट की ऊँची कूद.
  • सभी वर्ग की महिलायों के लिए: कम से कम 3 फीट की ऊँची कूद.

लंबी कूद (Long Jump):

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: कम से कम 12 फीट की लम्बी कूद.
  • सभी वर्ग की महिलायों के लिए: कम से कम 9 फीट की लम्बी कूद.

लंबी कूद (Long Jump):

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: 16 पाउंड का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा.
  • सभी वर्ग की महिलायों के लिए: 12 पाउंड का गोला 10 फीट तक फेंकना होगा.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here 04/11/2023
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
इसे देखें: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2023 (1275 पद)

 

बिहार पुलिस SI (मद्य निषेध) वैकेंसी 2023
BPSSC SI Prohibition Vacancy 2023