BSEIDC Recruitment 2023 | बिहार शिक्षा विभाग में आई अभियंता, लेखा लिपिक एवं अन्य पदों पर नई बहाली 2023

बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BSEIDC) द्वारा बिहार शिक्षा विभाग में संविदा के आधार पर अभियंता, परामर्शी, विधि पदाधिकारी, गुण नियंत्रण पदाधिकारी, लेखा लिपिक एवं अन्य पदों के लिए बहाली निकाली गयी है. इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वो इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. BSEIDC Recruitment 2023 ज्यादा जानकारी निचे उपलब्ध करवाई गयी है.

Bihar State Educational Infrastructure Development Corporation

BSEIDC Recruitment 2023

www.biharsarkarinaukri.com

Summary 2023

Organization Bihar State Educational Infrastructure Development Corporation Limited (BSEIDC)
Post Name Engineer, Accounts Clerks, Others
No. of Vacancies 30
Salary Rs.20000 – 55000
Eligibility Various Qualifications
Job Type Contractual
Job Category State Govt Jobs
Job Location Bihar
Advertisement No. Advt.02/2023
Last Date 19/06/2023

Important Dates

  • Application Start Date : 29/05/2023
  • Application Last Date : 19/06/2023

Application Fee

  • All Category : Rs.500
  • Mode of Payment : Demad Draft

Total Vacancy

30

Post Details

SL Post Name Vacancy
01. मुख्य अभियंता (असैनिक) 01
02. अधीक्षण अभियंता-सह-मुख्य परामर्शी (मुo) 01
03. अधीक्षण अभियंता (उतर एवं दक्षिण- असैनिक) 01
04. कार्यपालक अभियंता (असैनिक) 07
05. परामर्शी (संरचना) 01
06. विधि पदाधिकारी 01
07. लेखा अधिकारी 01
08. गुण नियंत्रण पदाधिकारी 01
09. सहायक अभियंता (विद्युत्) 02
10. सहायक गुण नियंत्रण पदाधिकारी 02
11. लेखा लिपिक 12

Salary for Posts

पद का नाम मासिक सैलरी
मुख्य अभियंता (असैनिक) सरकारी नियम के अनुसार
अधीक्षण अभियंता-सह-मुख्य परामर्शी (मुo) सरकारी नियम के अनुसार
अधीक्षण अभियंता (उतर एवं दक्षिण- असैनिक) सरकारी नियम के अनुसार
कार्यपालक अभियंता (असैनिक) Rs.55,000/-
परामर्शी (संरचना) Rs.45,000/-
विधि पदाधिकारी Rs.36,000/-
लेखा अधिकारी Rs.28,000/-
गुण नियंत्रण पदाधिकारी Rs.40,000/-
सहायक अभियंता (विद्युत्) Rs.42,000/-
सहायक गुण नियंत्रण पदाधिकारी Rs.24,000/-
लेखा लिपिक Rs.20,000/-

Eligibliyt Criteria for BSEIDC Recruitment 2023

मुख्य अभियंता (असैनिक): Chief Engineer (Civil)

  • राज्य सरकार या केंद्र सरकार या इनके अधीन किसी निगम में कार्यरत मुख्य अभियंता (असैनिक) स्टार के पदाधिकारी या इस स्तर की अहर्ता रखने वाले सेवानिर्विहित कर्मियों में से सेवा हेतु राज्य सरकार के निहित शर्ते के अधीन लिया जायेगा.

अधीक्षण अभियंता-सह-मुख्य परामर्शी (मुo)

  • राज्य सरकार / केंद्र सरकार / सरकार लोक उपक्रमों में कार्यरत अधिक्षण अभियंता (असैनिक) या इस स्तर की अहर्ता रखने वाले सेवानिवृत कर्मियों में से सेवानिवृत की की सेवा लेने के राज्य सरकार के निहित शर्ते के अधीन लिया जायेगा.

अधीक्षण अभियंता (उतर एवं दक्षिण- असैनिक)

  • राज्य सरकार / केंद्र सरकार / सरकार लोक उपक्रमों में कार्यरत अधिक्षण अभियंता (असैनिक) या इस स्तर की अहर्ता रखने वाले सेवानिवृत कर्मियों में से सेवानिवृत की की सेवा लेने के राज्य सरकार के निहित शर्ते के अधीन लिया जायेगा.

कार्यपालक अभियंता (असैनिक)

  • बी0टेक0 / बी0ई0 ( असैनिक) कम से कम 12 वर्ष का अनुभव / राज्य सरकार द्वारा कार्यरत कार्यपालक अभियंता ( असैनिक) या कार्यपालक अभियंता बनाने की कालावधि प्राप्त कर चुके सहायक अभियंता ( असैनिक) को भी प्रतिनियुक्ति के आधार पर लिया जायेगा या अहंता रखने वाले सेवानिवृत कर्मियों में से सेवानिवृत की सेवा लेने के राज्य सरकार के निहित शर्ते के अधीन लिया जायेगा.

परामर्शी (संरचना)

  • एम0टेक0 स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में, भवन निरूपण में 05 वर्ष के अनुभव तथा विशेषज्ञता सहित.

विधि पदाधिकारी

  • एम0एल0बी0 कम से कम 02 वर्ष का अनुभव सहित

लेखा अधिकारी

  • एम0बी0ए0 (वित्त) / एम0कॉम0 05 वर्ष का अनुभव सहित

गुण नियंत्रण पदाधिकारी

  • बी0एस0सी0 (भौतिकी, रासयन विज्ञान, गणित) गुण नियंत्रण में 10 वर्ष के अनुभव / सेवा निवृत सहायक निदेशक, गुण नियंत्रण / राज्य सरकार द्वारा कार्यरत सहायक निदेशक, गुण नियत्रंण को भी प्रतिनियुक्ति पर लिया जा सकता है.

सहायक अभियंता (विद्युत्)

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में बी0ई0 / बी0टेक0 न्यूनतम 5 वर्ष की योग्यता

सहायक गुण नियंत्रण पदाधिकारी

  • बी0एस0सी0 ( भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित) गुण नियंत्रण में 07 वर्ष का अनुभव / सेवा निवृत सहायक शोध पदाधिकारी / राज्य सरकार में कार्यरत सहायक शोध पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्ति पर लिया सकेगा.

लेखा लिपिक

  • बी0ई0सी0 / इंटर सी0ए0 कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ Tally का ज्ञान आवश्यक है.

Age Limit (as on 01/04/2023)

  • अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक मान्य होगा.

Important Links

Apply Online Click Here to Apply
Recruitment Home Page Click Here
Download Notification  Notification (PDF)
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here

 

bseidc-recruitment-2023
bseidc-recruitment-2023

Leave a Comment