BSEIDC Recruitment 2024: Bihar State Educational Infrastructure Development Corporation की तरफ से संविदा के आधार पर Junior Manager Technical / Junior Engineer Civil की नई बहाली आई है. यह बहाली सेवानिवृत व्यक्तियों के लिए निकाली गई है. यह बहाली प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में एक -एक कनीय प्रबंधक तकनीकी / कनीय अभियंता असैनिक की सेवा के लिए आउट सोर्सिंग के आधार पर भर्ती किया जायेगा. यह बहाली Interview के माध्यम से किया जायेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25/01/2024 को दिन 11 बजे तक अपने सभी दस्ताबेजों के साथ निगम कार्यालय सभाकक्ष में स्क्रीनिंग / साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो जाएँ.
DIET Vacancy in Bihar 2024 के अंतर्गत इन पदों पर आवेदन हेतु नोटिफिकेशन में किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का जिक्र नही किया गया है.
District Wise Vacancy Details
जिला का नाम
पदों की संख्या
बांका
01
पटना
01
वैशाली
01
सीतामढ़ी
01
बक्सर
01
रोहतास
01
अररिया
01
भागलपुर
01
किशनगंज
01
पश्चिमी चम्पारण
01
लखीसराय
01
मधेपुरा
01
कैमूर
01
पूर्वी चम्पारण
01
मधुबनी
01
नवादा
01
नालंदा
01
गया
01
भोजपुर
01
मुंगेर
01
समस्तीपुर
01
दरभंगा
01
मुजफ्फरपुर
01
खगड़िया
01
बेगुसराय
01
शेखपुरा
01
शिवहर
01
सिवान
01
सारण
01
पूर्णिया
01
औरंगाबाद
01
गोपालगंज
01
कटिहार
01
Total
33
Educational Qualification
यह बहाली केवल सेवानिवृत व्यक्तियों के लिए निकाली गई है. यदि आप राज्य सरकार का एक सेवानिवृत कनीय प्रबंधक तकनीकी / कनीय अभियंता असैनिक हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन प्रकिया से गुजरना होगा. आवेदन प्रकिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Age Limit
Retired Engineers आवेदकों का अधिकतम आयु 65 वर्ष होना चाहिए.
Salary
आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्त होने वाले पदाधिकारीयों / अभियंताओं को मासिक सैलरी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्शारित किया जायेगा जो हर महीने 24,000 रूपये होगी. यह सैलरी संबधित आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से दिया जायेगा.
नोट:कार्य कुशलता संतोषप्रद नहीं होने की स्तिथि में Corporation/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) किसी भी समय आउटसोर्सिंग को समाप्त कर सकती है.
Selection Process
इन पदों के लिए के लिए चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. यदि आप एक उक्त पदों से Retired Person है तो निर्धारित समय तक संगत अभिलेखों एवं कागजात के साथ Corporation Office के सभाकक्ष में Screening/Interview हेतु उपस्थित होने सुनिश्चित करेंगे.