Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BSSC Inter Level Document Upload Date 2024: (Extended), अब इस तिथि तक सभी को करना होगा डॉक्यूमेंट अपलोड, नहीं तो हो जायेगा फॉर्म रिजेक्ट

BSSC Inter Level Document Upload Date 2024: अब सभी को करना होगा डाक्यूमेंट्स अपलोड, नहीं तो हो जायेगा फॉर्म रिजेक्ट. जी हाँ दोस्तों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की तरफ से यह एक बहुत बड़ी अपडेट निकलकर आई है. यह अपडेट विज्ञापन संख्या 02/2023, द्वितीय इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित है. यदि अपने भी BSSC Inter Level Vacancy 2023 के लिए आवेदन दिया है तो बता दें की अब आपको ऑनलाइन फॉर्म में दी गई जानकारी से सम्बंधित सारा डाक्यूमेंट्स BSSC के पोर्टल पर जाकर अपलोड करना होगा. अपलोड करने के साथ-साथ आप अपने ऑनलाइन फॉर्म में सुधार भी कर सकते हैं यदि फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो.

BSSC Inter Level Document Upload Last Date 2024 को बढ़ा दिया गया है. अब अभ्यर्थी अपने डाक्यूमेंट्स को दिनांक 18/03/2024 तक BSSC के पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ हीं जिन्होंने पोर्टल पर गलत डॉक्यूमेंट अपलोड कर रखा है, उन्हें फिर से अपलोड करने का मौका मिलेगा. अभ्यर्थी ध्यान दें की इस बार वो अपने डाक्यूमेंट्स को सही-सही अपलोड करें, क्योंकि इसके बाद दुबारा मौका नहीं मिलेगा.

BSSC Inter Level Document Upload Date 2024: Overview

Recruitment AgencyBSSC
Post NameLDC, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी
No. of Vacancies12,199
Eligibility12th Pass
Article TypeForm Correction / Document Upload
Document Upload Last Date18/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

बिहार एसएससी डॉक्यूमेंट अपलोड लास्ट डेट 2024

इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाएंगे की फॉर्म में क्या-क्या सुधार किया जा सकता है, कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा तथा बिहार एसएससी डॉक्यूमेंट अपलोड लास्ट डेट क्या है. बता दें की यह
बिहार इंटर लेवल वैकेंसी 2023 के अंतर्गत कुल 12199 पदों पर बहाली निकाली गई थी. लिंक पर जाकर इसकी जानकारी देख सकते हैं. BSSC Document Upload Last Date 2024 को Extend कर दिया गया है.

  • फॉर्म सुधार एवं अपलोड शुरू: 18/01/2024
  • फॉर्म सुधार एवं डॉक्यूमेंट अपलोड की तिथि: 18/02/2024 18/03/2024 (Extended)

BSSC Inter Level Correction Date 2024

डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि एवं ऑनलाइन फॉर्म में सुधार की तिथि 18/02/2024 है. इस तिथि तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इन्टर लेवल फॉर्म में अभ्यर्थी क्या-क्या Correction कर सकते हैं इसकी जानकारी निचे दी गई है. बता दें की ऑनलाइन फॉर्म में अभ्यर्थी अपना नाम एवं अपने माता पिता के नाम में Spelling सुधार कर सकते हैं. इसके के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं में सुधार कर सकते हैं.

  1. आवेदन का नाम: अभ्यर्थी अपने नाम के Spelling को सुधार सकते हैं.
  2. माता/पिता का नाम: आवेदन अपने माता-पिता के नाम में Spelling को सुधार सकते हैं.
  3. Category (कोटि): कोटि में बदलाब किया जा सकता हैं जैसे UR / BC / EBC / SC / ST आदि.
  4. SC / ST / EWS / NCL प्रमाण पत्र संख्या में सुधार कर सकते हैं.
  5. जन्म तिथि: इसमें अभ्यर्थी केवल दिन एवं महीना हीं सुधार सकता है.
  6. अपने सभी प्रमाण पत्रों की संख्या एवं निर्गत की तिथि में सुधार किया जा सकता है.
  7. अभ्यर्थी अपने पते में सुधार कर सकते हैं.

BSSC Inter Level Document Upload कैसे करें

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर जाना होगा तथा ऑनलाइन फॉर्म भरते समय दिए गया Registration Number एवं Password डालकर लॉग इन करना होगा. इतना करने के बाद निचे दिए गए Steps को फॉलो करें….

  • लॉग इन करने के बाद Step-1 Personal Details में दिए गए इनफार्मेशन को अच्छी तरह देखें एवं कुछ गलती हो तो उसे सुधार दें एवं Save & Next पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
  • Step 2 Educational Details को भी अच्छी तरह देख लें तथा सेव करके आगे बढ़ें.
  • Step 3 Upload Certificate में निचे दिए गए सारे डाक्यूमेंट्स को PDF Format में अपलोड करें एवं Submit कर दें. PDF File साइज़ 50kb से 1MB के बिच होना चाहिए.

बिहार एसएससी में कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  • मैट्रिक (10वीं) का अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
  • मैट्रिक (10वीं) का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
  • इंटरमीडिएट (12वीं) का अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
  • इंटरमीडिएट (12वीं) का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • SC / ST / NCLC / EWS सर्टिफिकेट
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र
  • कंप्यूटर से सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • टाइपिंग से सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • दिव्यंगता (PWD) प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
  • बिहार सरकार में सरकारी / संविदा पर कार्यरत होने का प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)

Bihar SSC Document Upload से सम्बंधित अन्य जानकारी

BSSC Inter Level Correction Form एवं डॉक्यूमेंट अपलोड से सम्बंधित निचे दी गई जानकारी जरुर पढ़ें.

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कुछ सुधार करें या न करें, आप सभी को डॉक्यूमेंट अपलोड करना जरुरी है.
  • यदि आप अपने Registration Number एवं Password भूल चुके हैं तो Forget Your Registration Number अथवा Forget Your Password वाले लिंक पर जाकर इसके प्राप्त कर सकते हैं.
  • Registration Number एवं Password आपके Registered Email Id पर प्राप्त होगा. ध्यान रहे, जो Email Id अपने ऑनलाइन फॉर्म में दिया है उसका पासवर्ड आपके पास होना चाहिए.
  • ध्यान रहे सुधार के बाद Next Step जाने के बाद आप Preview Step में बापस नहीं आ सकते, इसलिए जो सुधार करना है उसे अच्छी तरह जाँच लें.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर लें.

Direct Link

Edit & Upload DocumentClick Here
Document Upload Date Extended NoticeClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
View Document Upload NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

BSSC Inter Level Document Upload Date 2024 Extended
bssc inter level document upload last date 2024