Bihar One Stop Center Vacancy 2025: बिहार के अलग-अलग जिलों में वन स्टॉप सेंटर (OSC) हेतु नई-बहाली निकाली जाती है. यदि आप भी बिहार में रहते हैं एवं इस भर्ती की जानकारी प्राप्त करना तो यह आर्टिकल आपके बहुत की काम की है. यहाँ आप वन स्टॉप सेंटर (OSC) भर्ती से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वन स्टॉप सेन्टर हेतु अलग-अलग पदों पर बहाली निकाली जाती है इन पदों में केस वर्कर, मनो-सामाजिक परामर्शी, कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक, पारा मेडीकल पर्सन, बहु उददेशीय कर्मी/रसोईया, सुरक्षा प्रहरी /रात्रि प्रहरी आदि शामिल है. ये जिला स्तरीय संविदा आधारित पद होते हैं. इन पदों पर बहाली हेतु विज्ञापन जारी किया गया है.
Bihar One Stop Centre Vacancy 2025 |
Sakhi One Stop Centre Recruitment 2025 के अंतर्गत यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारी को जरुर पढ़ें. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से वैकेंसी से संबधित योग्यता, आवेदन शुल्क, वैकेंसी डिटेल्स, सैलरी, चयन प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. यदि आप यह जानना चाहते हैं की वन स्टॉप सेंटर क्या है, तो इसकी जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई है.
Sakhi OSC Khagaria Vacancy 2025
बिहार के खगड़िया जिले में सखी वन स्टॉप सेन्टर हेतु विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत केस वर्कर, बहु-उदेशीय कर्मी, सुरक्षा कर्मी तथा पारामेडिकल पर्सन भर्ती निकाली गई है. कुल पदों की संख्या 8 है. जिसमे से केस वर्कर के लिए 2 पद, पारा मेडिकल पर्सन के लिए 01 पद, बहुउद्देश्यीय कर्मी/रसोइया के लिए 2 पद तथा रात्रि प्रहरी/सुरक्षा कर्मी के लिए 3 पद की घोषणा की गई है. सभी पदों के लिए सैलरी तथा योग्यताएं अलग-अलग है. भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराया गया है.
पदों के नाम एवं रिक्ति की जानकारी:-
- केस वर्कर (महिला): 2 पद
- पारा मेडिकल पर्सन: 1 पद
- बहुउद्देश्यीय कर्मी/रसोइया: 2 पद
- रात्रि प्रहरी/सुरक्षा कर्मी: 3 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20/03/2025
Sakhi One Stop Centre Recruitment 2025 Eligibility Criteria for All Posts |
- केंद प्रशासक: कानून / समाजकार्य / सामाज विज्ञान / मनोविज्ञान में PG की डिग्री होना चाहिए.
- केस वर्कर: कानून /समाजकार्य/ सामाज विज्ञान / मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री होना चाहिए.
- मनो-सामाजिक परामर्शी: मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान (न्यूरो साइंस) में स्नातक की डिग्री.
- कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक: कंप्यूटर /आई० टी० में डिप्लोमा.
- पारा मेडीकल पर्सन: पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल की डिग्री / डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए.
- सुरक्षा प्रहरी /रात्रि प्रहरी: मैट्रिक पास होना चाहिए.
- बहु उददेशीय कर्मी/रसोईया: मैट्रिक पास होना चाहिए.
Monthly Salary for Bihar One Stop Centre Vacancy 2025 |
- केंद प्रशासक: 30,000 रूपये प्रतिमाह
- केस वर्कर: 22,000 रूपये प्रतिमाह
- मनो-समाजिक परामर्शी: 22,000 रूपये प्रतिमाह
- कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक: 17,000 रूपये प्रतिमाह
- पारा मेडीकल पर्सन: 8,000 रूपये प्रतिमाह
- सुरक्षा प्रहरी /रात्रि प्रहरी: 13,000 रूपये प्रतिमाह
- बहुउद्देशीय कर्मी/रसौईया: 13,000 रूपये प्रतिमाह
नोट: कर्मियों को नियमानुसार मूल मानदेय के अतिरिक्त EPF तथा ESIC देय होगी, समेकित मानदेय वाले पदों पर EPF तथा ESIC देय नही होगी.
Important Links | |
Bihar All District Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
इसे भी देखें: महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2025 |
वन स्टॉप सेंटर क्या है?
वन स्टॉप सेंटर मूल रूप से सखी के नाम से जाना जाता है. यह एक योजना के अंतर्गत चलाई जाती है जो भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में लाइ गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं की सहायता करना है. इसके लिए बिहार वन स्टॉप सेंटर (OSC) स्थापित किया गया है. महिलाओं के लिए इसमें चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और परामर्श जैसी सेवाएँ प्रदान की जाती है. बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में एक Sakhi One Stop Centre बनाये जाने की योजना है.
