पटना स्मार्ट सिटी वैकेंसी 2024: दोस्तों, Patna Smart City Limited के तरफ से बहुत ही अच्छी बहाली निकाली गई है. यह बहाली Sr.Manager (Technical) एवं Manager(IT)के पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई है. इसके लिए सरकारी अधिसूचना अधिकारिक वेबसाइट https://www.smartpatna.co.in/home.aspx पर उपलोड कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 30/01/2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन प्रकिया से गुजरना पड़ेगा.
Patna Smart City Vacancy 2024: यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके बहुत काम के हैं. इस पोस्ट के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तरफ से निकाली गई वैकेंसी से संबधित पूरी जानकारी जैसे: योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रकिया की जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
आवेदन शुल्क ऑफलाइन माध्यम के द्वारा पेमेंट लिया जायेगा.
Post & Vacancy Details
पदों के नाम
पदों की संख्या
Sr.Manager (Technical)
02
Manager (IT)
01
कुल पदों की संख्या
03
Educational Qualification
Sr.Manager (Technical):
संविदा के लिए- B.E/B.tech (Civil Engineering) की डिग्री होना चाहिए. योग्यता के बाद प्रासंगिक क्षेत्र में कम से कम 10 अनुभव होना चाहिए.
Manager (IT):
कंप्यूटर में B.E/B.Tech./MCA एवं विज्ञान/IT या समकक्ष होना चाहिए. प्रतिष्ठित संगठन में योग्यता के बाद कम से कम 06 वर्ष का अनुभव होना चाहिए एवं सरकार के साथ काम करने का अनुभव होना चाहिए.
Age Limit
Sr.Manager (Technical): आवेदक का अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होना चाहिए.
Manager(IT): आवेदक का अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना चाहिए.
मैनेजर सैलरी
Sr.Manager (Technical) पदों के लिए 100,000/- रूपये तक सैलरी दी जायेगी.
Manager(IT) पद के लिए 85,000/- रूपये तक सैलरी दी जायेगी.
पटना स्मार्ट सिटी वैकेंसी 2024 चयन प्रकिया
यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो चयन प्रकिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
इसके लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दी गई है.
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स को सही सही भरना है.
आवेदन फॉर्म भरने के बाद संग्लित दस्तावेज ( जरुरी डॉक्यूमेंट) के साथ निचे बताए गए पते पर निर्धारित समय तक भेज देना हैं.
आवेदन फॉर्म भेजने का पता:Patna Smart City Ltd. 4th Floor, ICCC Building, SSP Office Campus, North Gandhi Maidan, Patna-800001
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com