महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024: यदि आप एक महिला हैं एवं महिलाओं के लिए निकाली गई सभी सरकारी नौकरीओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आई हैं. इस ब्लॉग पोस्ट में माध्यम से हम महिलाओं के लिए निकाली जाने वाली वैकेंसी की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं. इस पेज पर आप भारत के अलग-अलग राज्यों जैसे बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, माध्यम प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि से निकाली गई Mahilaon Ke Liye Sarkari Naukri की जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.
महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024
इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड, माध्यम प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड आदि जैसे राज्यों में निकाली गई वैकेंसी की जानकारी उपलब्ध कराइ जाएगी. निचे आप देख सकते हैं कौन से राज्य किस पद के लिए बहाली आई है. वैकेंसी डिटेल्स के साथ-साथ, आवेदन को भरने तथा नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए भी लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा.
झारखंड में महिलाओं के लिए नौकरी 2024
यह बहाली झारखंड शिक्षा परियोजना साहेबगंज की तरफ से कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय हेतु शिक्षिका एवं लेखापाल – सह – कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से पूरी की जाएगी. इस भर्ती में रूचि रखने वाले अभ्यर्थी Prescribed Application Form अच्छी तरह भरकर सभी जरुरी दस्ताबेजों के साथ दिनांक 16/01/2024 तक निचे दिए गए पर भेज दें. पदों का विवरण निचे उपलब्ध है.
कुल पदों की संख्या: 13
- पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – भाषा – 02 पद
- पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – गणित – 04 पद
- पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – विज्ञान – 03 पद
- पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – सामाजिक विज्ञान – 02 पद
- पूर्ण कालिक (महिला) – लेखापाल -सह -कंप्यूटर-ऑपरेटर – 02 पद
योग्यता: (01). शिक्षिका पद के लिए: किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक की उपाधि. SC/ST तथा PH अभ्यर्थी को न्यूनतम अंको में 5% की छुट मिलेगी. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास प्रशैक्षानिक योग्यता के रूप में B.Ed अथवा 2 वर्षीया शिक्षा में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी झारखंड सरकार द्वारा आयोजित वर्ष 6 से 8 के लिए TET की परीक्षा उतीर्ण होने चाहिए. (02). लेखापाल -सह -कंप्यूटर-ऑपरेटर: 50% अंको के साथ B.Com की डिग्री + एक वर्षीया कंप्यूटर कोर्स + कंप्यूटर टाइपिंग आदि योग्तायें होने चाहिए.
अधिकतम उम्र सीमा: UR / EWS / BC-1 एवं BC-2 के लिए 38 वर्ष, SC/ST के लिए 40 वर्ष. Ex-Servicemen को भी 5 वर्ष की छुट दी जाएगी.
मासिक सैलरी: शिक्षिकाओं को 15,840 प्रतिमाह अगले तिन वर्षों तक जो की संविदा की अवधि है. लेखापाल -सह -कंप्यूटर-ऑपरेटर को 9,900 प्रति माह की सैलरी दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें: निचे दिए गए लिंक पर जाकर Prescribed Application Form डाउनलोड करें, उसे अच्छी तरह भरें तथा जरुरी दस्ताबेजों के साथ एक बंद लिफाफे में Registered Post के माध्यम से निचे दिए गए पते पर दिनांक 16/01/2024 तक भेज दें.
पता: जिला शिक्षा पदाधिकारी – सह – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना, साहेबगंज”
Download Notification & Application Form
बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी 2024
बिहार में महिलाओं के लिए विकास मित्र की बहाली निकाली गई है. फ़िलहाल यह बहाली अनुमंडल कार्यालय जगदीशपुर, भोजपुर तथा समस्तीपुर जिले में निकाली गई है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 10वीं होनी चाहिए. रिक्ति वाले अनुमंडल, पंचायत तथा वार्ड आदि की पूरी जानकारी निचे वाले लिंक पर उपलब्ध है. इसके अलावा और भी बिहार में महिलाओं के लिए निकाली गई भर्ती की जानकारी जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी.
पूरी जानकारी: बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2024
दसवीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी
अलग-अलग विभागों में 10वीं पास महिलाओं के लिए बहाली निकाली जाति है जैसे पुलिस विभाग में कांस्टेबल, केंद्र या राज्य सरकार के विभाग में Peon, रेलवे में ग्रुप-डी, स्वस्थ्य सेवाओं में स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए 10वीं पास महिलाएं आवेदन कर सकती है. इन सभी पदों के अलावा और भी बहाली निकाली जाती है, जिसकी जानकारी ऊपर उपलब्ध कराई गई है.
12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी
इन्टर पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी की बहुत सारे विकल्प हो सकते हैं. यदि महिलाएं स्वस्थ्य विभाग में कार्य करना चाहती हैं तो उनके लिए ANM, GNM, Nurse का बिकल्प है. रेलवे में महिलाओं के लिए भर्ती की बात करें तो असिस्टेंट लोको पायलट, तकनीशियन आदि की नौकरी कर सकते हैं. केंद्र सरकार की नौकरी करना चाहते हैं तो SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC Inter Level (10+2) Exam के माध्यम से PA, SA, Data Entry Operator, LDC आदि के पदों लिए आवेदन कर सकते हैं.
B A पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी
स्नातक उतीर्ण महिलाओं के लिए अलग-अलग विभागों में बहुत सारे Jobs के बिकल्प हैं. बैंकों में Bank PO एवं Clerk की नौकरी कर सकते हैं. SSC CGL परीक्षा के माध्यम Officer के लिए आवेदन कर सकते हैं. Public Service Commission परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग विभागों में पदाधिकारी की नौकरी, पुलिस विभाग में Sub Inspector आदि की नौकरी कर सकते हैं.
महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है यह इस बात पर निर्भर करता है की उनका किस क्षेत्र में रूचि है, किस जॉब को वो अच्छी तरह कर सकती हैं, उनकी क्या क्षमताएं हैं आदि. यदि किसी महिला की रूचि शिक्षा के क्षेत्र में है तो उनके लिए शिक्षक की नौकरी सबसे अच्छी नौकरी होगी. किसी को स्वास्थ्य क्षेत्र में रूचि है तो उनके लिए डॉक्टर, नर्स, ANM, GNM आदि की नौकरी अच्छी है. यदि बैंकिंग सेक्टर पसंद है तो वो बैंक क्लर्क, ऑफिसर, बैंक मैनेजर आदि की नौकरी कर सकते हैं. सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं तो उनके लिए IAS, IPS आदि जैसे नौकरी अच्छी है. इन सभी क्षेत्रों के अलावा और भी बहुत सारे क्षेत्र हैं जिनमे महिलाओं की रूचि हो सकती है.
महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024 से सम्बंधित लगभग हमने सभी जानकारी उपलब्ध करा दी है. इसके अलावा बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी तथा पुरुषों के लिए सरकारी नौकरी की सभी जानकारी हमारे वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर उपलब्ध है.
