Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

कृषि विभाग ATMA Vacancy in Bihar 2024: भागलपुर जिले में आई Facilitator की बहाली

Bihar ATMA Vacancy 2023: भागलपुर जिला का ताजा समाचार यह है की कृषि विभाग, Agricultural Technology Management Agency (ATMA) भागलपुर, बिहार द्वारा DAESI Programme 2023-24 को Conduct करने के लिए Facillitator की बहाली निकाली गई है. DAESI का फुल फॉर्म “Diploma in Agriculture Extension Service for Input Dealers” है. यह एक Contractual भर्ती है जो शुरुआत में एक वर्ष के लिए होगी. Krishi Vibhag आत्मा Vacancy Bihar 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध है. 

यदि आप भी कृषि विभाग जॉब इन बिहार में रूचि रखते हैं तो इसका आवेदन आपको जरुर करनी चाहिए. आवेदन फॉर्म ऑफलाइन भरा जायेगा. यदि आपको सुपौल जिला में जॉब करना चाहते हैं तो बता दें की आवेदन फॉर्म 02/01/2024 से 15/01/2024 के बिच बताये गए पते पर पहुँच जाना चाहिए. निचे आप देख सकते हैं कृषि विभाग नई भर्ती 2023 Bihar से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे योग्यता, उम्र सीमा, इम्पोर्टेन्ट डेट्स एवं अन्य जानकारी.

ATMA Vacancy in Bihar 2023

Recruitment AgencyATMA Bhagalpur
Post NameFacillitator
No. of Vacanciesn/a
EligibilityGraduate/PG
Job LocationBhagalpur (Bihar)
Last Date15/01/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

भागलपुर जिले के लिए:

  • ऑफलाइन फॉर्म भेजने की प्रारंभ तिथि: 02/01/2024
  • ऑनलाइन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 15/01/2024
  • इंटरव्यू की तिथि: 17/01/2024 (11.30 AM to 4 PM)

Application Fee

Facillitator का फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क भुगतान नहीं करना होगा.

Post & Vacancy Details

पद का नाम: Facillitator

Educational Qualification

  • एग्रीकल्चर / हॉर्टिकल्चर में स्नातक (Graduate) अथवा स्नाकोत्तर (Post Graduate) डिग्री एवं एग्रीकल्चर अथवा सम्बद्ध सेक्टर में कम से कम 5 वर्षों का अनुभव.
  • जिन उम्मीदवारों के पास लगभग 20 वर्ष का Department of Agriculture, SAUs अथवा KVKs में अनुभव है (फिल्ड अनुभव के साथ) उन्हें Preference दिया जायेगा.
  • उम्मीदवारों के पास जिले में की जाने वाली कृषि गतिविधियाँ  के बारे में पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए तथा उनके पास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन करने का अनुभव होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के पास एक अच्छी लिखित एवं मौखिक संचार कौशल होनी चाहिए तथा वे DAESI Programme के लिए Input Dealers को जुटाने सामर्थ होने चाहिए.
  • अभ्यर्थी को, कंप्यूटर, स्मार्टफ़ोन एवं स्वतंत्र रूप से DAESI Programme का Documentation एवं Database Management हैंडल करने में कुशल होना चाहिए.

Age Limit

इस पद पर आवेदक की उम्र उम्मीदवार की उम्र 65 वर्ष कम होनी चाहिए.

How to Apply for Facillitator

Facillitator पद के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरा जायेगा. Prescribed Format में भरा हुआ आवेदन फॉर्म, सभी डाक्यूमेंट्स के साथ, बताये गए तिथि के बिच के बीच Concerned Project Director के कार्यालय जमा हो जाना चाहिए. फॉर्म Registered / Speed पोस्ट के साथ-साथ Hand to Hand कार्यालय में जमा किया जा सकता है.

आवेदन भेजने का पता (सुपौल): कृषि विभाग नई भर्ती 2024 Bihar, ATMA Darbhanga में आई Facilitator की नई बहाली के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरा जायेगा. आवेदक अपने आवेदन दिनांक 01/01/2024 से 15/01/2024 के बिच Registered / Speed Post से “Office of Project Director, ATMA Bhagalpur” के कार्यालय में पहुँच जाना चाहिए. कार्यालय में आवेदन फॉर्म खुद भी जाकर जमा कर सकते हैं.

साक्षात्कार की तिथि एवं पता

Facilitator पद के लिए इंटरव्यू दिनांक 17/01/2024 को 11.30 am से 4 pm के बिच “Office of the Project Director, ATMA by the Constituted Committee” में आयोजित की जाएगी.

Apply Online Direct Link

Download Notification & DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
इसे देखें: बिहार टोला / शिक्षा सेवक सेवक भर्ती 2023

 

Atma Vacancy in Bihar 2024
Atma Facilitator Vacancy 2024

 

Bihar ATMA Vacancy 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी

संविदा की अवधि: यह एक संविदा आधारित जॉब है जिसकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जाएगी. यह आने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए के उपलब्ध लक्ष्य एवं प्रदर्शन आधार पर Renew किया जायेगा.

आशा करते हैं की ATMA Vacancy in Bihar 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल चुकी होगी. बिहार सरकार में कृषि विभाग में कौन कौन पद के लिए भर्ती होना है, क्या है योग्यता आदि की पूरी जानकारी ऊपर उपलब्ध कराइ गई है. यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं एवं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर इसकी पूरी जानकारी मिलेगी.

 

FAQ About DAESI Bihar

What is Diploma in Agriculture Extension Services for Input Dealers in Bihar?

DAESI is a one year diploma course designed by the National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE). This course provides relevant and location specific agricultural education to equip input dealers with adequate knowledge to transition them into para-extension professionals.So that the day to day problems of farmers can be solved at the field level.

What is the full form of Daesi diploma?

DAESI Stands for Diploma in Agricultural Extension Services for Input Dealers.