Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार में आई “जिला परियोजना प्रबंधक” की नई बहाली: WCDC Vacancy in bihar 2023

WCDC Vacancy in Bihar 2023: महिला एवं बाल विकाश निगम (WCDC) के तरफ से कुल 27 रिक्त पदों पर District Project Manager की बहाली आई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 24/11/2023 से 15/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसका सरकारी अधिसूचना इसके अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.

यदि आप भी इस पद में आवेदन करना चाहते हैं तो wcdc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस अर्टिकल में वैकेंसी से संबधित योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रकिया की जानकारी के लिए लिंक उपलब्ध करा दी गई है.

WCDC Vacancy in Bihar 2023

Recruitment Agencyमहिला एवं बाल विकास निगम 
Post NameDistrict Project Manager
No. of Vacancies27
EligibilityMention In Article
Job Locationबिहार 
Last Date15-12-2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 24-11-2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15-12-2023

Application Fee

WCDC Recruitment 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु नोटिफिकेशन में किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का जिक्र नही किया गया है. यदि इस संबध में कोई जानकारी उपलब्ध होती है तो यहाँ पर जल्द ही अपडेट कर दिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

CategoryNumber Of Vacancy
UR07
SC05
ST01
EBC07
BC04
WBC01
EWS02
Total27

 

 सैलरी

  • समेकित मासिक मानदेय कुल रु. 48,290/– मिलेंगे. इसके अलावा ईपीएफ, मेडिक्लेम महिला एवं बाल विकास निगम के मानव संसाधन नियमावली के अनुसार देय होगा तथा सेवा शर्तें लागू होंगी.

Educational Qualification

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास सामाजिक विज्ञान (समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/महिला अध्ययन/मानवविज्ञान/अर्थशास्त्र/श्रम और सामाजिक कल्याण (एलएसडब्ल्यू)/लोक प्रशासन/राजनीति विज्ञान) या मानव संसाधन/वित्त/विपणन में PG Diploma /मास्टर डिग्री होनी चाहिए. MBA की डिग्री होना अनिवार्य है.

महिलाओं से संबंधित विषयों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक योग्यता धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही आवेदकों के पास कंप्यूटर से संबंधित कोर्स एवं कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना भी अनिवार्य है.

कार्य अनुभव: सरकारी संस्थानों या सरकार से संबद्ध संस्थानों या प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में महिला विकास से संबंधित क्षेत्रों में न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है.

⇒ यदि उम्मीदवार कार्य अनुभव में सरकारी विभाग / संस्थान / कार्यालय में कार्य का अनुभव रखते है तो उस स्थिति में अभ्यर्थीयों को प्राथमिकता दी जायेगी.

⇒ इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए.

Age Limit

01.08.2023 को अनारक्षित (UR) वर्ग के अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए, अनारक्षित वर्ग (महिला) के लिए 40 वर्ष, BC/EBC (पुरुष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष तथा SC/ST (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए.

जिला परियोजना प्रबंधक चयन प्रक्रिया

WCD Bihar Recruitment 2023 के अंतर्गत चयन शैक्षणिक योग्यता तथा अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता में लाये गए प्रतांक, कार्य अनुभव तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. इन सभी प्रोसेस के लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित किए गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता तथा कार्यानुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. कुल वैकेंसी के 5 गुण अभ्यर्थी को काउंसलिंग / साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. सभी पदों की Selection Process के सम्बन्ध में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

Apply Offline For WCDC Vacancy in Bihar 2024

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 24-11-2023 से शुरू हो चूका है. इस पद पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे. ऑनलाइन  आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम 15-12-2023 तक आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए WCDC Official Website Bihar पर विजिट करना होगा. अधिकारिक वेबसाइट www.wdc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध है.

Apply OnlineClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

WCDC Vacancy in Bihar 2023
WCDC Vacancy in Bihar 2023

 

Go Through Detailed Notification to get more Information Regarding WCDC Vacancy in Bihar 2023 for District Project Manager Post. If you are looking for Bihar Sarkari Job, you can visit our website biharsarkarinaukri.com.