Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024: अनुमंडल कार्यालय, वीरपुर, कल्याण शाखा के अल्पकालीन आदेशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की मिशन निदेशक, बिहार महादलित विकास मिशन, बिहार पटना एवं जिला पदाधिकारी, सुपौल में पंचम चरण के अनुरूप विकास मित्रों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रखण्ड स्तर पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है. भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध है.
बसंतपुर प्रखण्ड में आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभिक तिथि: 04/11/2024
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 11/11/2024
मेघा सूचि प्रकाशन की तिथि: 12/11/2024
मेघा सूचि पर आपत्ति प्राप्त करने एवं निराकरण की तिथि: 13/11/2024 से 15/11/2024 तक.
चयन सूचि प्रकाशन की तिथि: 16/11/2024
नियोजन पत्र वितरण / शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण: 18/11/2024
Application Fee
फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.
Post & Vacancy Details
प्रखण्ड का नाम
बसंतपुर
पंचायत का नाम
हृदयनगर
जाति बहुलता
चमार
आरक्षण कोटि
महिला
रिक्त पदों की संख्या
01
Eligibility Criteria
आवेदक महादलित परिवार जाति बहुलता से होने चाहिए.
आवेदक उसी पंचायत / वार्ड / कलस्टर का होना चाहिए जहाँ से विकास मित्र की वैकेंसी निकाली गई है.
आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन (10वीं) अथवा समकक्ष होनी चाहिए.
ध्यान दें: न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन नहीं होने के स्थिति में नॉन-मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवीं पास, छठा पास एवं पांचवीं पास अभ्यर्थी का चयन किया जा सकता है. 10वीं से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा. 10वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने बाले का चयन किया जायेगा. ज्यादा उम्र के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.
Age Limit
01/01/2024 को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होना चाहिए. आरक्षित महिला पदों के लिए मैट्रिक अथवा समकक्ष उपलब्ध नहीं रहने पर साक्षर का चयन किया जायेगा.
जाति बहुलता
जाति पंचायत / वार्ड समूह (शहरी) क्षेत्र में महादलित वर्ग में समिल्लित जातियों में से किसी एक बहुलता का निर्धारित किया जा चूका है. जाति बहुलता का निर्धारण उस जाति से की गई जिस जाति की जनसंख्या पंचायत / वार्ड समूह (शहरी) में सबसे अधिक है. किसी भी परिस्थिति में विकास मित्र का चयन उसी रिक्ति वाले पंचायत से हीं किया जायेगा. विकास मित्रों का नियोजन 60 वर्षो के लिए किया अनुबंध के आधार पर किया जायेगा. जरुरी होने पर नियोजन पुनः किया जा सकता है.
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र मिशन के वेबसाइट www.mahadalitmission.org पर उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा यह फॉर्म अनुमंडल कार्यालय, वीरपुर एवं प्रखण्ड कार्यालय, बसंतपुर में भी उपलब्ध है.
अच्छी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म “प्रखण्ड कार्यालय, बसंतपुर” में दिनांक 11/11/2024 (शाम 5 बजे) तक किसी भी हालात में जमा हो जाना जाना चाहिए.
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com