Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पॉलिटेक्निक / पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2024: योग्यता, आयु सीमा, सीटों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि

Bihar Combined Entrace Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा Diploma Certificate Entrance Competitive Examination 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा Polytechnic Engineering तथा Paramedical कोर्स में एडमिशन हेतु आयोजित की जाती है. यदि आप भी DCECE (PE / PMM / PM) 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि 11/05/2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें. ज्यादा जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar Polytechnic / Paramedical Online Form 2024 -Highlight

Exam Conducting AgencyBCECEB
Course NamePolytechnic / Paramedical
No. of Seats36,046
Eligibility10th, 12th
Exam LocationBihar
Last Date11/05/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू12/04/2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि11/05/2024
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि14/05/2024
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि16/05/2024 to 18/05/2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि13/06/2024
PE के लिए सम्भावित परीक्षा तिथि22/06/2024
PM, PMM के लिए सम्भावित परीक्षा तिथि23/06/2024

 

Application Fee

No. of GroupUR / BC / EBCSC / ST / PH
एक पाठ्यक्रम समूह के लिएRs.750Rs.480
दो पाठ्यक्रम समूह के लिएRs.850Rs.530
तीन पाठ्यक्रम समूह के लिएRs.950Rs.630
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
  • पेमेंट असफल होने के उपरान्त 6 से 7 कार्य दिवस में आपके खाते में स्वतः रिफंड हो जाएगी.
  • Helpdesk: आवेदन शुल्क की भुगतान से सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए संपर्क करें: Email: bangalorepgsd@billdesk.com, Phone No. 0612-2220230

डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का पाठ्यक्रम समूह

पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण) – PE

  1. अभियंत्रण (तीन वर्षीय)

पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) – PMM

  1. ड्रेसर (परिधापक)

पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) – PM

  1. डिप्लोमा इन फार्मेसी
  2. सैनिटरी इंस्पेक्टर
  3. ओफ्थैल्मिक असिस्टेंट
  4. ओ.टी. टेकनीशीयन
  5. लेबोरेट्री टेकनीशीयन
  6. एक्स-रे टेकनीशीयन
  7. ऑर्थोटिक्स एंड प्रोस्थेटिक्स सहायक
  8. स्टाफ ग्रेड ‘ए’ नर्सिंग कोर्स (केवल महिलाओं के लिए)
  9. ए.एन.एम (नर्सिंग) कोर्स (केवल महिलाओं के लिए)
  10. डेन्टल मैकेनिक
  11. डेंटल हाइजीनिस्ट

Number of Seats for PE / PM

राजकीय पॉलिटेक्निक सस्थानों में Polytechnic Engineering हेतु सीटों की संख्या

SLGP Institute NameTotal Seats
01.Patna-13480
02.Patna-7390
03.Muzaffarpur360
04.Bhagalpur360
05.Saharsa360
06.Gaya360
07.Darbhanga360
08.Barauni360
09.Purnea360
10.Chapra360
11.Gopalganj360
12.Katihar360
13.Vaishali360
14.Lakhisarai360
15.Dehri On Sone360
16.Asthawan, Nalanda360
17.Sheohar360
18.Motihari360
19.Madhubani360
20.Inst Sitamarhi360
21.Kaimur360
22.Jamui360
23.Tekari, Gaya360
24.Sheikhpura240
25.Munger360
26.Supaul360
27.Samastipur360
28.Banka360
29.Madhepura360
30Gopalganj360
31.Buxar360
32.West Champaran360
33.Kishanganj360
34.Sitamarhi360
35.Araria360
36.Nawada360
37.Siwan360
38.Aurangabad360
39.Khagaria360
40.Arwal360
41.Jehanabad360
42.Bhojpur360
43.Barh240
44Textile Tech, Nathnagar, Bhagalpur300
45Patna-14360
46G.W.P. Muzaffarpur360
GP Total16170

 

प्राइवेट पॉलिटेक्निक सस्थानों में Polytechnic Engineering हेतु सीटों की संख्या

SLPrivate Institute NameTotal Seats
01.P.K.P. Aurangabad360
02.G.M.C.P. Harnaut, Nalanda360
03.GEMS Poly. College, Aurangabad300
04.J.P.I.T Nalanda300
05.Aryabhatt Polytechnic, Gaya300
06.Budha Poly Inst. Gaya420
07.Jamui Polytechnic, Jamui240
08.Netaji Subhash Inst. of Poly Bihta300
09.Sityog Institute of Technology, Aurangabad360
10.Jamui Institute of Technology, Jamui300
11.Maalik Institute of Technology360
12.S.N.S Vidyapeeth360
13.M.P.S. Polytechnic College, Muzaffarpur300
14.M. College of Professional Education, Muzaffarpur360
15.Rajeev College of Professional Education, Sitamarhi360
16.Mamta Institute of Education, Siwan360
Total5340

 

पारा मेडिकल Dresser, ANM, GNM पाठ्यक्रम हेतु सीटों की संख्या

BranchTotal Seats
पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) – Dresser690
पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) – A.N.M (सरकारी संस्थान)4530
पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) – A.N.M (निजी संस्थान)2997
पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) – G.N.M (सरकारी संस्थान)1538
पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) – G.N.M (निजी संस्थान)1986
Total11741

 

पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) पाठ्यक्रम हेतु सीटों की संख्या

Institute NameTotal Seats
P.M.C.H Patna125
D.M.C.H. Laheriasarai110
J.L.N.M.C.H. Bhagalpur65
N.M.C.H. Patna85
S.K.M.C.H. Muzaffarpur65
A.N.M.M.C.H. Gaya65
B.M.I.M.S. Pawapuri60
G.M.C. Bettiah65
P.M.I (All)1745
Diploma in Pharmacy300
P.H.I. Patna90
Patna Dental College20
Total2795

 

Eligibility Criteria for PE / PMM / PM

Polytechnic Engineering (PE):- अभियंत्रण (3 वर्षीया)

  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 10वीं उतीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता. वर्ष 2024 में 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए न्यूनतम अथवा अधिकतम आयु सीमा नहीं है.

Paramedical (PMM) – माध्यमिक स्तरीय – ड्रेसर (परिधापक)

  • विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों के साथ माध्यमिक (10वीं) परीक्षा उतीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता. वर्ष 2024 के माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी इसके इए योग्य हैं.

Paramedical (PM) – इंटरमीडिएट स्तरीय

  • डिप्लोमा इन फार्मेसी – Physics, Chemistry एवं English के अलावा Mathmetics या Biology में इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण.
  • G.N.M (Grade-A) केवल महिलाओं के लिए:  – (i). Physics, Chemistry एवं Biology विषय में 40% तथा अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उतीर्ण. SC/ST को 5% की छुट मिलेगी. (ii). 40% अंको के साथ इंटरमीडिएट वोकेशनल नर्सिंग कोर्स उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. (iii). ANM उतीर्ण अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा 40% अंको के साथ उतीर्ण किया हो, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • A.N.M (Nursing) Course केवल महिलाओं के लिए:- 40% अंको के साथ इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उतीर्ण. अंग्रेजी विषय जरुर होना चाहिए.
  • अन्य सभी पाठ्यक्रम के लिए: Physics, Chemistry, Biology एवं English में इंटरमीडिएट परीक्षा उतीर्ण.

Age Limit for PE / PMM / PM

CourseAge Limit
PEआयु सीमा की कोई लिमिट नहीं है
PMM31/12/2024 को 15 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए.
PM31/12/2024 को 17 वर्ष से 32 वर्ष बीच होना चाहिए. GNM तथा ANM के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है.

 

How to Apply

बिहार पॉलिटेक्निक / पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2024 हेतु आवेदन की प्रक्रिया 6 स्टेप्स में पूरी की जाएगी.

  • Step-1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें तथा Registration Number & Password प्राप्त करें.
  • Step-2: लॉग इन करने के बाद फॉर्म में पर्सनल इनफार्मेशन भरें.
  • Step-3: अपना स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ तथा सिग्नेचर अपलोड करें.
  • Step-4: अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दें.
  • Step-5: आवेदन फॉर्म का Preview देखें तथा अच्छी तरह देखकर सबमिट करें.
  • Step-6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

Important Links

Apply OnlineClick Here to Apply
LoginClick Here to Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteOpen Official Website
*Join WhatsApp Channel*
*Join Telegram Channel*

 

बिहार पॉलिटेक्निक / पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2024
बिहार पॉलिटेक्निक / पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2024

बिहार पैरामेडिकल 2024 का फॉर्म कब से भरेगा?

बिहार में पैरामेडिकल का फॉर्म दिनांक 12/04/2024 से शुरू हो चूका है. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11/05/2024 है.

बिहार में पैरामेडिकल की कितनी सीटें हैं?

बिहार में पैरामेडिकल के लिए कुल 14536 सीटें हैं, Dresser, ANM, GNM के लिए 11741 सीटें तथा पैरामेडिकलप (इंटरमीडिएट स्तरीय) पाठ्यक्रमों के लिए 1745 सीटें है.

पैरामेडिकल बिहार में ड्रेसर के लिए योग्यता क्या है?

बिहार में पैरामेडिकल (ड्रेसर) के लिए न्यूनतम योग्यता है विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों के साथ माध्यमिक (10वीं) परीक्षा उतीर्ण.

Leave a Comment