बिहार पॉलिटेक्निक / पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023 | Bihar DCECE (PE / PMM / PM) 2023 Notification Out

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DCECE 2023) का Official Notification जारी कर दिया गया है. यह एक Entrance Examination है जिसके द्वारा Polytechnic तथा Paramedical Course में Admmission लिया जाता है. यदि आप भी इन कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं तो यह परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. Bihar DCECE (PE / PMM / PM) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22th April 2023 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Direct Link निचे उपलब्ध है.

Bihar-polytechnic-online-form-2023

Bihar Combined Entrance Competitive Board (BCECEB)

Bihar DCECE (PE / PMM / PM) 2023

www.biharsarkarinaukri.com

Summary 2023

Organization Bihar Combined Entrance Competitive Board (BCECEB)
Exam Name DCECE (PE / PMM / PM) 2023
No. of Vacancies 29,888
Eligibility 10th, 12th
Exam Type Entrance Exam
Exam Location Bihar
Last Date 16/05/2023

Important Dates

  • Application Start Date : 22/04/2023
  • Application Last Date : 16/05/2023
  • Last Date for Fee: 17/05/2023
  • Edit Application: 18th May to  20th May 2023
  • Admit Card Ussue Date: सुचना बाद में दी जाएगी
  • PE Exam Date: सुचना बाद में दी जाएगी
  • PM Exam Date: सुचना बाद में दी जाएगी

Application Fee

Single Course Group के लिए:

  • UR / BC / EBC : Rs.750
  • SC / ST / DQ : Rs.480

Two Course Group के लिए:

  • UR / BC / EBC : Rs.850
  • SC / ST / DQ : Rs.530

Three Course Group के लिए:

  • UR / BC / EBC : Rs.950
  • SC / ST / DQ : Rs.630

Mode of Payment: ऑनलाइन / चलान

Total Available Seats

29,888

Course Wise Vacancy Details

राजकीय पॉलिटेकनिक संस्थान में 12246
प्राइवेट पॉलिटेकनिक संस्थान में 3280
पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) 690
पारा मेडिकल (इन्टर स्तरीय) A.N.M. सरकारी संस्थान में 4530
पारा मेडिकल (इन्टर स्तरीय) A.N.M. निजी संस्थान में 2947
पारा मेडिकल (इन्टर स्तरीय) G.N.M. सरकारी संस्थान में 1472
पारा मेडिकल (इन्टर स्तरीय) G.N.M. निजी संस्थान में 1928
पारा मेडिकल (इन्टर स्तरीय) 2795

Category Wise Seat Reservation

SL Category % of Seats
01. अनुसूचित जाती (SC) 16%
02. अनुसूचित जनजाति (ST) 1%
03. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 18%
04. पिछड़ा वर्ग (BC) 12%
05. आरक्षित वर्ग की महिलाएं (RCG) 3%
06. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 10%
07. अनारक्षित वर्ग (UR) 40%

Course Group (पाठ्यक्रम समूह)

  1. Polytecnic Engineering (PE)
  2. Para Medical (Madhyamik Level) (PPM)
  3. Para Medical (Intermediate Level) (PM)

Para Medical (Inter Level) PM Coruse Group

  1. डिप्लोमा इन फार्मेसी
  2. सैनिटरी इंस्पेक्टर
  3. ऑफ़थैलमिक
  4. ओ.टी. असिस्टेंट
  5. लेबोरेटरी टेकनीशियन
  6. एक्स-रे टेकनीशियन
  7. ऑरथोरिक एवं प्रौस्थेटीक सहायक
  8. स्टाफ ग्रेड-ए नर्सिंग कोर्स (केवल महिलायों के लिए)
  9. ए.एन.एम (नर्सिंग) कोर्स (केवल महिलायों के लिए)
  10. डेंटल मकैनिक्स
  11. डेंटल हाईजनिस्ट

Bihar DCECE Eligibility Criteria 2023

Bihar Polytechnic तथा Bihar Para Medical Course में नामांकन के लिए DCECE का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.

Polytechnic Engineer (PE)

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं उतीर्ण होना चाहिए. Appearing Candidates भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Para Medical (10th Level) PPM

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं उतीर्ण होना चाहिए. Appearing Candidates भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Para Medical (12th Level) PM

  • Diploma in Pharmacy के लिए: Intermediate Science अथवा अन्य समकक्ष परीक्षा में Physics, Chemistry एवं English के अलावा Math अथवा Biology में उतीर्ण.
  • GNM (Grade-A) के लिए: (I). यह कोर्स केवल महिलाओं के लिए है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता है Physics, Chemistry, Biology एवं English के साथ 10+2 (12th) उतीर्ण. PCB विषय में कम-से-कम 40% अंक होना चाहिए. SC/ST अभ्यर्थी को 5% की छुट मिलेगी. (II). जिन अभ्यर्थियों ने Nursing Counsil of India द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से Intermediate Vocational Nursing Course 40% अंको के साथ उतीर्ण किया है वो भी GNM के लिए योग्य हैं.
  • (III). जो अभ्यर्थी ANM उतीर्ण हैं एवं उन्होंने Intermediate परीक्षा में 40% अंको के साथ पास किया है, वो भी इसके लिए योग्य हैं.
  • ANM (Nursing) Course के लिए: यह कोर्स केवल महिलाओं के लिए है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता है 40% अंको के साथ Inter (10+2) परीक्षा उतीर्ण जिसमे अंग्रेजी विषय जरुर होना चाहिए.
  • Dental Mechanics and Dental Hygienist Course के लिए: Physics, Chemistry, Biology एवं English विषय के साथ Intermediate (10+2) Science उतीर्ण.
  • शेष सभी पाठ्यक्रम के लिए: Physics, Chemistry, Biology एवं English विषय के साथ Intermediate (10+2) Science उतीर्ण. Ophthalmic Assistant course के लिए Inter Science अथवा समकक्ष परीक्षा में Physics, Chemistry, Biology एवं English विषय में उतीर्ण होना जरुरी है.

Age Limit (as on 31/12/2023)

  • PE : कोई लिमिट नहीं है
  • PM: 17 से 32 वर्ष
  • PPM: 15 से 30 वर्ष

Age Relaxation: PE, PM तथा PPM के उम्र सीमा में छुट के लिए Notification देखें.

Documents for Online Form

  1. Aadhar Number
  2. Mobile Number
  3. Email Id
  4. Photograph (नाम एवं तिथि के साथ)
  5. Signature (हिंदी एवं अंग्रेजी)
  6. 10th Mark Sheet (PE / PPM के लिए)
  7. 12th Mark Sheet (PM के लिए)

bihar-pe-pm-online-registration-screenshot

Important Links

Apply Online Click Here to Apply
Applicant Login Click to Login
Download Prospectus  Notification (PDF)
Official Website Click Here

Leave a Comment