Beltron Data Entry Operator Vacancy 2024: बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) की तरफ से राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों / कर्यालायों निकायों आदि में डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद हेतु नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली संविदा के आधार पर निकाली गई है.
Data Entry Operator के बहाली हेतु Bihar Beltron New Vacancy 2024 Notification को अधिकारिक वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है. हालाँकि इसका फुल नोटिफिकेशन 20/02/2024 के बाद इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. बिहार बेल्ट्रॉन वैकेंसी 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, सिलेबस आदि.
Beltron Data Entry Operator Vacancy 2024 (Overview) | |
Recruitment Agency | BELTRON |
Post Name | Data Entry Operator |
No. of Vacancies | n/a |
Eligibility | 12th+ Computer +Typing |
Job Location | Bihar |
Last Date | 15/03/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- Full Notification जारी होने की तिथि: 20/02/2024
- Online Registration शुरू: 20/02/2024
- Registration की अंतिम तिथि: 15/03/2024
Application Fee |
- SC, ST, PH तथा सभी Female के लिए: 250 रूपया
- अन्य सभी वर्गों के लिए: 1000 रूपया
आवेदन का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
Post & Vacancy Details |
Beltron Data Entry Operator Vacancy 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी जल्द हीं अपडेट कर दी जाएगी.
Beltron Data Entry Operator Salary |
बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर नई सैलरी 2024 की जानकारी जल्द हीं उपलब्ध करा दी जाएगी.
Beltron Data Entry Operator Qualification |
- इन्टर (10+2) पास तथा एक वर्ष का कंप्यूटर कोर्स एवं हिंदी अथवा अंग्रेजी टाइपिंग का अनुभव.
अथवा
- इन्टर पास (10+2) पास एवं बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा 400 घंटे का डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (DDEO) कंप्यूटर प्रशिक्षित शैक्षणिक योग्यता.
Beltron Data Entry Operator Age Limit |
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 59 वर्ष होनी चाहिए.
Beltron DEO Selection Process |
डाटा एंट्री ऑपरेटर हेतु योग्य अभ्यर्थी का चयन एक घंटे की कंप्यूटर आधारित परीक्षा एवं उसके बाद टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा. परीक्षा में 60 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमे उम्मीदवारों को 50% अंक लाना जरुरी होगा.
Beltron Vacancy 2024 Apply Online | |
Apply Online | Click Here To Apply |
Applicant Login | Click Here |
Recruitment’s Home Page | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow WhatsApp Channel | Click Here |
Wall Poster for Cyber Cafe | Click Here |
अभी देखें: Beltron Data Entry Operator Book अभी देखें: बिहार बेल्ट्रॉन स्टेनोग्राफर वैकेंसी 2024 |
Beltron Data Entry Operator Exam Syllabus
इस परीक्षा का सिलेबस NIOS के Data Entry Operator के सिलेबस (Code No. 336) के समान होगा. सिलेबस की विस्तृत जानकारी अधिकारिक वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा की पैटर्न की बात करें तो यह परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमे 60 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा की समय अवधि एक घंटे की होगी.
उम्मीदवारों को इस परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. अच्छी बात यह है की इस परीक्षा में Negative Marking नहीं है. ऑनलाइन परीक्षा के बाद उसी दिन टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा. उम्मीदवारों को हिंदी तथा अंग्रेजी की टाइपिंग टेस्ट कंप्यूटर पर लिया जायेगा. बता दें की टाइपिंग टेस्ट Mangal Font तथा Remington Gail की-बोर्ड पर ली जाएगी.
टाइपिंग स्पीड: अभ्यर्थी को अंग्रेजी टाइपिंग 30wpm एवं हिंदी टाइपिंग 25wpm की स्पीड से देनी होगी. हिंदी टाइपिंग परीक्षा के अंको के आधार पर मेघा सूचि तैयार की जाएगी.
Beltron Data Entry Operator Book
डाटा एंट्री परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले इस लिंक के माध्यम से NIOS 336 Syllabus की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा NIOS 336 Book की भी मदद ले सकते हैं. इस किताब की जानकारी के लिए लिंक सेक्शन में लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.
बेल्ट्रॉन क्या है (Beltron Kya Hai)
बेल्ट्रॉन एक कंपनी है जो बिहार सरकार की तकनीकी जरूरतों को संभालता है. इसका फुल फॉर्म Bihar State Electronics Development Corporation Limited होता है. Beltron के कार्यो की बात करें तो यह बिहार सरकार के विभागों में कर्मचारीयों जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, आईटी बॉय, प्रोग्रामर आदि की भर्ती का कार्य करता है इसके अलावा यह कंपनी बिहार में इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग, आईटी इंडस्ट्री तथा कंसल्टेंसी सर्विस को बढ़ावा डेटा है.
Beltron सरकारी कंपनी है या प्राइवेट कंपनी
यदि आप यह जानना चाहते हैं की बेल्ट्रॉन सरकारी है या प्राइवेट, तो बता दें की Beltron बिहार सरकार का एक उपक्रम है एवं एक यह एक सरकारी कंपनी है. इस कंपनी की स्थापना 2010 में की गई थी. यह अपनी सर्विस केवल बिहार राज्य में उपलब्ध कराती है. वर्ष 2022 के अनुसार इस कंपनी में 14850 कर्मचारी कार्य करते हैं. Beltron का हेडक्वार्टर शास्त्री नगर, पटना है.