Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Agriculture University (BAU) Sabour Non-Teaching Vacancy 2023

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर द्वारा गैर-शैक्षणिक (Non-Teaching) पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इन पदों के नाम हैं Assistant, Accountant, Computer Operator, Lab Attendent, Driver, Clerk एवं Gardener. पदों पर Selection के लिए BAU द्वारा Written Exam, Skill Test एवं Interview आयोजित किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो Offline के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. Application Form Download करने के लिए लिंक निचे उपलब्ध किया गया है. Bihar Agriculture University Sabour Recruitment 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे देख सकते हैं.

Bihar Agriculture University (BAU), Sabour

Non-Teaching Jobs in Bihar

www.biharsarkarinaukri.com

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Summary

OrganizationBihar Agriculture University (BAU)
Post NameNon-Teaching Posts
No. of Vacancies147
SalaryRs.9300-34800, Rs.5200-20200
Eligibility10th, 12th, Graduation, B.Tech
Job TypeRegular
Job CategoryState Govt Jobs
Job LocationBihar
Advertisement No.Advt.No.04/2023
Last Date19/05/2023

Important Dates

  • Application Start Date : 28/08/2023
  • Application Last Date : 19/05/2023
  • Last Date for Receipt of Application: 05/06/2023

Application Fee

  • UR/OBC : Rs.800
  • SC / ST / Female / PWD: Rs.200
  • Mode of Payment : Bank Demand Draft (DD)

Total Vacancy

147

BAU Sabour Non-Teaching Vacancy 2023

Post NameNo. of VacanciesPay Scale
Assistant36Pay Level-7 (Rs.9300-34800 + GP Rs.4600)
Accountant15Pay Level-6 (Rs.9300-34800 + GP Rs.4200)
Computer Operator10Pay Level-4 (Rs.5200-20200 + GP Rs.2400)
Lab Attendant56Pay Level-1 (Rs.5200-20200 + GP Rs.2400)
Driver15Pay Level-2 (Rs.5200-20200 + GP Rs.1900)
Clerk Cum Computer Operator10Pay Level-4 (Rs.5200-20200 + GP Rs.1900)
Gardener05Pay Level-1 (Rs.5200-20200 + GP Rs.1800)

Educational Qualifications for BAU Recruitment of Various Posts 2023

सहायक (Assistant):

  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) अथवा समकक्ष डिग्री.
  2. कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (DCA).

लेखपाल (Accountant):

  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) अथवा समकक्ष डिग्री.
  2. न्यूनतम 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा.

कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator):

  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) अथवा समकक्ष डिग्री.
  2. कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (DCA).
  3. अंग्रेजी में 40 तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड.

प्रयोगशाला अनुचर (Lab Attendant):

  1. दसवीं (10th) उतीर्ण एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य.
  2. साईकिल चलाने की योग्यता अनिवार्य है (यह महिला के लिए अनिवार्य नहीं है.)

चालक (Driver):

  1. मैट्रिक (10th) अथवा समकक्ष उतीर्ण.
  2. छोटे वाहन चलाने का Professional ड्राइविंग लाइसेंस (LMV).
  3. चुने गए अभ्यर्थी को दो वर्षों के भीतर भारी वाहन चलाने का यानि HMV लाइसेंस प्राप्त करना होगा.

लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर (Clerk Cum Computer Operator)

  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) अथवा समकक्ष डिग्री.
  2. कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (DCA).
  3. अंग्रेजी में 40 तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड.

गार्डनर (Gardener):

  1. दसवीं (10th) उतीर्ण एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य.
  2. साईकिल चलाने की योग्यता अनिवार्य है (यह महिला के लिए अनिवार्य नहीं है.)

Age Limit (as on 19/05/2023)

Minimum Age:

  • सभी वर्ग के लिए 18 Years.

Maximum Age:

  • अनारक्षित (General) पुरुष के लिए – 37 वर्ष.
  • अनारक्षित (General) महिला के लिए – 40 वर्ष
  • BC / EBC (पुरुष एवं महिला) के लिए – 40 वर्ष
  • SC / ST (पुरुष एवं महिला) के लिए – 42 वर्ष

How to Apply for BAU Non-Teaching Vacancy 2023

How to Send Application:

  • निचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें तथा उसे अच्छी तरह से भरकर सभी शैक्षनिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र एवं अन्य जरुरी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी को Self Attested करके एक Envelop में बंद करके निचे दिए गए पते पर Speed / Registered Post के माध्यम से भेज दें.
  • भेजने का पता: “प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविधालय, सबौर – 813210”
  • अभ्यर्थी ध्यान दें की Envelop के ऊपर मोटे अक्षरों में “पद का नाम” तथा “विज्ञापन संख्या” अवश्य लिखें.
  • आपका आवेदन निर्धारित तिथि के अन्दर दिए गए पते पर अवश्य पहुँच जाना चाहिए.

Demand Draft:

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए नाम से अपना Demand Draft बनवाएं.
  • “Comptroller, Bihar Agricultural University, Sabout, State Bank Branch Sabour (Code No. 11805).

Important Links

Download Application FormDownload Form (PDF)
Recruitment Home PageClick Here
Download Notification Notification (PDF)
Official WebsiteClick Here

 

Bihar Agriculture University (BAU) Sabour Non-Teaching Vacancy 2023
Bihar Agriculture University (BAU) Sabour Non-Teaching Vacancy 2023

Leave a Comment