Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

WDC PMKSY 2.0 बिहार जलछाजन सचिव नई भर्ती 2023, प्रति माह सैलरी 5000 रूपये, बिना परीक्षा होगा चयन

बिहार जलछाजन सचिव वैकेंसी 2023: WDC PMKSY 2.0 के अंतर्गत सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, गया सह परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी की तरफ से गया फतेहपुर प्रखण्ड में जलछाजन सचिव की नई बहाली निकाली गई है. इस बहाली का Official Notification gaya.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है.

यदि आप भी एक ग्रेजुएट उम्मीदवार हैं तथा जलछाजक पोषक क्षेत्र के स्थायी निवासी हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पद का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26/12/2023 है. WDC PMKSY 2.0 बिहार जलछाजन सचिव वैकेंसी 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

 

बिहार जलछाजन सचिव वैकेंसी 2023

Recruitment Agency ग्रामीण विकाश मंत्रालय भारत सरकार
Post Name जलछाजन समिति सचिव
No. of Vacancies 4
Eligibility B.Com, B.Sc,B.A, BBM,B.Sc(Ag),B.Tech,BE & I.Com & I.Sc,I.A,Diploma
Job Location गया (बिहार )
Last Date 26-12-2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन प्रारंभ की तिथि: 15-12-2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26-12-2023
  • काउंसलिंग की तिथि: 02-01-2024 से लेकर 04-01-2024 तक
  • औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन तिथि: 08-01-2024
  • दावा आपत्ति की तिथि: 10-01-2024
  • अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन तिथि: 13-01-2024

सचिव की सैलरी

सरकारी अधिसूचना से मिले इन्फॉर्मेशन के मुताबिक जलछाजन सचिव पद के लिए 5000 रूपये की मासिक सैलरी रखी गई है.

Post & Vacancy Details

फतेहपुर प्रखंड के पंचायत भवन/सामुदायिक भवन में ग्राम सभा
पंचायत का नाम ग्राम का नाम ग्राम सभा की तिथि / समय 10 AM पदों की संख्या 
उत्तरी लोधवे कांटि, बेला, चरघरवा, परतापुर 16-01-2024 01
नौडिहा झुरांग डिबो बसेहरा, झुरांग, बढ़गाँव, गोली, नौडिहा, हराखुरा, मोचारख, हरलीकांसी, तेतरिया, भुलुआनी, मंझला कला, रेहर, रेगैनी, सरने, चोनड़ी, तैगनी, भूपत, बांघ, धनचु, जयपुर, गम्हरी 18-01-2024 01
कठौतिया केवाल कठौतिया केवाल, बगई, मनहोना, गोबरदाहा, पतवास, रुई धमना, तारो, डूनडू, बरदाग 20-01-2024 01
दक्षिणी लोधवे लोधवे 16-01-2024 01
  • WDC-PMKSY2.0-IV प्रोजेक्ट के अंतर्गत उत्तरी लोधवे, नौडिहा झुरांग, कठौतिया केवाल इन सभी पंचायतों की भर्ती की जाएगी.
  • WDC-PMKSY2.0- II प्रोजेक्ट के अंतर्गत दक्षिणी लोधवे  पंचायत की भर्ती की जाएगी.

Educational Qualification

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • जलछाजन सचिव चयन हेतु के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • यदि कोई अभ्यर्थी B.Com कर रखे हैं तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
  • B.Sc, B.A, BBM, B.Sc(Ag), B.Tech, BE जैसे योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों सामान्य ग्रेजुएट हीं समझा जायेगा.
  • ग्रेजुएट उम्मीदवार नहीं रहने पर इंटरमीडिएट उम्मीदवारों पर विचार किया जायेगा. इसमें I.Com वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. I.Sc, I.A, Diploma इत्यादि वाले उम्मीदवारों को सामान्य इंटरमीडिएट माना जायेगा.

Age Limit

जलछाजन समिति सचिव के पद पर भर्ती के लिए सरकारी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकारी अधिसूचना से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • चयन प्रकिया में किसी भी अभ्यर्थी को जाति के आधार पर प्राथमिकता नही दी जायेगी.
  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी संबंधित जलछाजन पोषक क्षेत्र का स्थाई निवाशी होना चाहिए.
  • सभी तरह के जनप्रतिनिधियों के परिवार के कोई भी सदस्य इस पद के लिए आवेदन नही कर सकते हैं.
  • संबधित जिले में पदस्थापित सरकारी या अर्धसरकारी सेवकों के परिवार के किसी भी सदस्य इस पद के लिए आवेदन नही कर सकते हैं.
  • सरकारी सामग्री विक्रेताओं जैसे जनवितरण प्रणाली विक्रेता, घुमन्तु किरासन तेल विक्रेता, पैक्स आदि इस सभी के परिवार इस पद के लिए आवेदन नही कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.

Selection Process

  • यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करने में इच्छुक रखते हैं तो इसमें ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले आपको इसका आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है.
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचें लिंक उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही निचे ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने के लिए पता भी बताई गई. बताई गई पते पर अपना आवेदन फॉर्म को भरके जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं सर्टिफिकेट के साथ स्वयं कार्यालय में जमा करा दें अथवा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दें.
  • अभ्यर्थी ध्यान दे, की संलग्न दस्तावेजों में निवाश प्रमाण पत्र (छ: महीने के अन्दर निर्गत), मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड), वार्ड संख्या, ग्राम एवं पंचायत का नाम अंकित के साथ ही जमा करना है.
  • बिहार जलछाजन सचिव नई भर्ती 2023 का आवेदन फॉर्म भेजने के लिए निचे पता दीया गया है.

Addresses: उम्मीदवार विहित प्रपत्र में आवेदन सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, गया, पिन कोड 823001 के कार्यालय में स्वीकार किए जायेंगे या निबंधित डाक से उक्त पते पर भेज सकते हैं. 

Apply Online Direct Link

 For Form Download Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

बिहार जलछाजन सचिव नई भर्ती 2023
बिहार जलछाजन सचिव नई भर्ती 2023