Bihar Yoga Trainer/Counsellor Vacancy 2024: गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अररिया द्वारा वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से योगा ट्रेनर / काउंसलर भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती पूरी तरह से संविदा आधारित होगी. योगा ट्रेनर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रूपया प्रति माह की सैलरी दी जाएगी. यदि आप भी एक योगा ट्रेनर हैं तथा इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपने सभी मूल प्रमाण पत्र को लेकर निर्धारित पते पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
योगा ट्रेनर होता क्या है? योगा ट्रेनर को योगा इंस्ट्रक्टर / प्रशिक्षक भी कहा जाता है. इनका का कार्य लोगो को योग सिखाना होता है ताकि लोग शारीरिक तथा मानसिक तैर पर मजबूत रहें. इसमें अलग-अलग आसन, स्ट्रेचिंग, ध्यान आदि शामिल होते हैं.
Bihar Yoga Trainer/Counsellor Vacancy 2024 – Overview
Recruitment Agency | Government Polytechnic, Araria |
Post Name | Yoga Trainer / Counsellor |
No. of Vacancies | 01 |
Type of Vacancy | Contractual |
Selection Process | Walk-In-Interview |
Salary | Rs.10,000 PM |
Date of Interview | 17/08/2024 |
www.biharsarkarinaukri.com |
Bihar Yoga Trainer/Counsellor Vacancy 2024 – Post & Vacancy Details
योगा ट्रेनर की यह भर्ती संविदा के आधार पर निकाली गई है. यह केवल एक पद के लिए निकाली गई है. योगा ट्रेनर का चयन वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा.
- पद का नाम: योगा ट्रेनर / काउंसलर
- पदों की संख्या: 01 पद
- मासिक सैलरी: Rs.10,000
Bihar Yoga Trainer/Counsellor Vacancy 2024 – Educational Qualification
योगा ट्रेनर के पद पर जॉब करने के लिए आवेदक के पास न्यूनतम योग्यता: Post Graduate Diploma / Post Graduate in Yoga / Undergradate in Yoga. इन योग्तायों के साथ यदि अभ्यर्थी के पास Counselling Activity का अनुभव है तो उन्हें Preference दिया जायेगा.
Bihar Yoga Trainer/Counsellor Vacancy 2024 – Walk-In-Interview Date & Time
यदि आप भी योगा ट्रेनर हेतु सभी योग्यताएं पूरा करते हैं तो अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ दिनांक 17/08/2024 सुबह 11 बजे, Fuculty Room में पधार सकते हैं. Engagements सप्ताह में 4 घंटे के लिए 2 बार किया जायेगा. जिसमे 2 घंटे का एक सेशन होगा. वाक-इन-इंटरव्यू का पूरा पता निचे उपलब्ध है.
Bihar Yoga Trainer/Counsellor Vacancy 2024 – Documents for Walk in Interview & Address
जैसा की आप जानते हैं योगा ट्रेनर की भर्ती वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी. इसलिए, जो भी अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में उपस्थित होना चाहते हैं वो अपने सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, जाति सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, CV के 2 हार्ड कॉपी, सभी Original Documents का फोटो कॉपी वो भी 2 सेट तथा लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ निम्नलिखित पते पर पधारें.
वाक-इन-इंटरव्यू का पता:-
प्राचार्य का कार्यालय
राजकीय पॉलिटेक्निक , अररिया
पो.-रामपुर कोदरकट्टी , अररिया, बिहार- 854325