ब्लॉक लेवल जॉब इन बिहार 2024-25: बिहार में कुल 38 जिले हैं तथा उन सभी जिलों में 534 ब्लाक अथवा प्रखंड हैं. क्या आपको पता है की बिहार में ब्लॉक लेवल पर अक्सर नई बहाली निकाली जाती है, यदि नही पता है हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ब्लॉक में सरकारी नौकरी 2024-25 की जानकारी उपलब्ध करने जा रहें हैं. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बिहार मे ब्लॉक स्तर पर निकाली गई भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Let’s See Bihar Job in Block.
ब्लॉक लेवल जॉब इन बिहार 2024-25
ब्लॉक में सरकारी नौकरी 2024: बिहार में अक्सर ब्लॉक लेवल पर वैकेंसी निकाली जाती है, जिसमे बहुत लोग रूचि रखते हैं. ब्लॉक लेवल पर रेगुलर एवं कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती निकाली जाती है. कुछ रेगुलर पदों के नाम बताएं तो ये हैं प्रखंड विकाश पदाधिकारी (BDO), प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO), कृषि क्षेत्र अधिकारी (AFO), कार्यालय सहायक, क्लर्क एवं Group-D & C आदि. यदि आप यह जानना चाहते हैं ब्लाक में कौन-कौन से पद होंते हैं, तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अभी देखें: ब्लॉक में कौन कौन सी नौकरी होती है
जब भी इन सभी पदों के लिए ब्लॉक में सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली जायेगी तो उसकी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में उपलब्ध करा दी जायेगी. ब्लॉक में अभी कौन सी वैकेंसी निकली हुई है उसकी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Aspirational Block Fellow Bihar Vacancy 2023
दोस्तों, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम बेगूसराय जिला के अंतर्गत भगवानपुर, तेघरा, मंसूरचक एवं समहो अखा कुरहा में Aspirational Block Fellow की बहुत ही अच्छी बहाली आई है. जिसके लिए नोटिफिकेशन इसके अधिकारिक वेबसाइट begusarai.nic.in पर उपलोड कर दिया गया है. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 को अपराहन 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी बिहार में ब्लॉक लेवल पर नौकरी करना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा मौका है. आवेदन करने से पहले सरकारी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े. इस बहाली से संबधित जैसे पात्रता, सैलरी, लगने वाले डॉक्यूमेंट आदि की जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
पद का नाम: Aspirational Block Fellow
रिक्त पद:- 4
- भगवानपुर: 1
- तेघरा: 1
- मंसूरचक: 1
- समहो अखा कुरहा: 1
योग्यता:
- किसी Reputed संस्थान से Post Graduate की डिग्री होना चाहिए
- Data Analysis एवं Presentation skills होना चाहिए
- सोशल मीडिया के उपयोग से परिचित होना चाहिए
- Project Management Skills होना चाहिए
- Development Organization के साथ working/internship का अनुभव होना चाहिए
- Good Communication के साथ Self-Driven Skills होना चाहिए
- जिस भी क्षेत्र (प्रखंड) के लिए आवेदन कर रहे हैं उस क्षेत्र का स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए
उम्र सीमा: आवेदक का न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होना चाहिए
सैलरी: इस पद के लिए अभ्यर्थी को हर महीने 55,000 रूपये सैलरी दी जायेगी.
महत्वपूर्ण तिथि: बिहार ब्लॉक ABF की भर्ती के लिए Official Notification 16/03/2024 को जारी कर दी गई है. इस पद के लिए आवेदन शुरू हो चूका है. इच्छुक उम्मीदवार 23-03-2024 तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन ऑफलाइन माध्यम द्वारा कर सकते है.
पूरी जानकारी: Aspirational Block Fellow Bihar Vacancy 2024
Bihar Block Horticulture Officer Vacancy 2024
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अर्थात Block Horticulture Officer की यह वैकेंसी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई है. यह बहाली विज्ञापन संख्या 24/2024 कृषि विभाग, बिहार पटना के अंतर्गत निकाली उद्यान निदेशालय निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/03/2024 से 21/03/2024 के बिच कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर किया जा सकता है. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी bihar sarkari naukri .com पर जल्द हीं उपलब्ध करा दी जाएगी.
पूरी जानकारी: BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024
Bihar Block KRP Vacancy 2024
शिक्षा विभाग, जान शिक्षा निदेशालय की तरफ से उत्थान केन्द्रों एवं तालीमी मरकज केन्द्रों के मॉनिटरिंग हेतु ब्लॉक लेवल पर Key Resource Person (KRP) पद हेतु नई बहाली निकाली गई है. इस पद पर आवेदन हेतु 23/02/2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. Key Resource Person हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा जिसका लिंक दिनांक 24/02/2024 से एक्टिव हो चूका है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18/03/2024 है. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है.
पूरी जानकारी: Bihar Block KRP Vacancy 2024
ब्लॉक में नौकरी कैसे मिलती है (Bihar Job in Block)
बहुत सारे लोग ब्लाक में नौकरी करना चाहते हैं, वो अक्सर ब्लाक में निकली बहाली की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन ब्लाक में नौकरी मिलती कैसे हैं उसकी जानकारी वो ठीक से नहीं जुटा पातें हैं. ब्लॉक में नौकरी अलग-अलग प्रोसेस के माध्यम से प्राप्त की जाति है जैसे बड़ी-बड़ी पदों पर बहाली BPSC के माध्यम से होती है. छोटे पदों तथा संविदा आधारित पदों पर बहाली के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. इसलिए हमने Latest Job in Bihar Block Level की पूरी Update ऊपर उपलब्ध कराई है. इस Update में आप बिहार में ब्लॉक स्तर पर भर्ती एवं ब्लॉक में सरकारी नौकरी 2024-25 की पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
दोस्तों, यह थी ब्लॉक लेवल जॉब इन बिहार 2024-25 से संबधित पूरी जानकारी. इसके अलावे और भी सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो बिहार में आई सभी Sarkari Job की अपडेट बिहार सरकारी नौकरी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. बिहार में कौन सी नौकरी आई हुई है तथा कौन सी नौकरी आने वाली है उसकी भी जानकारी निचे लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
Update: दोस्तों, बिहार में जैसे हीं कोई Block Level की नई बहाई निकाली जाती, वो सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में अपडेट कर दी जाएगी. इस सम्बन्ध में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को समय समय पर पढ़ते रहें.
अभी देखें: बिहार में अभी कौन सी वैकेंसी निकली हुई है
अभी देखें: बिहार में कौन-कौन सी वैकेंसी आने वाली है
