बिहार में कौन-कौन सी वैकेंसी आने वाली है 2023-24

दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं की वर्ष 2023-24 में बिहार में कौन-कौन सी वैकेंसी आने वाली है, तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए. यह एक ऐसा पेज है जहाँ पर आप बिहार में आने वाली बहाली की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी हम इन्टरनेट एवं न्यूज़ पेपर के माध्यम से प्राप्त करते हैं एवं आपके लिए उपलब्ध कराते हैं, वो भी हिंदी में. So, Dear Friend, if You Want to Read About Bihar Upcoming Vacancy 2023 in Hindi, visit this website, जिसका नाम है Bihar Sarkari Naukri.

इन भर्तीओं के Official Notification जारी होने के बाद, इनकी पूरी जानकारी अलग-अलग Dedicated Post में उपलब्ध करवाई जाएगी. इसमें हम बात करेंगे आवेदन प्रक्रिया की, योग्यताएं की, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न आदि की. यदि आप इन फॉर्म को भरते हैं एवं इसकी तैयारी के लिए बुक खरीदनी है तो उसकी भी हम जानकारी उपलब्ध करा देखें. तो दोस्तों निचे देखते हैं Bihar Government (सरकारी विभाग बिहार) में कौन-कौन सी बहाली आ रही है.

 

बिहार में कौन कौन सी वैकेंसी आने वाली है (2023-24)

निचे दिए गए पैराग्राफ में आप जान पाएंगे की बिहार में कौन कौन सी वैकेंसी आने वाला है. इस 2023-24 में जो भी बहाली आने वाली होगी जिसकी जानकारी निचे के पैराग्राफ में उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस बहाली की जितनी इन्फोर्मशन हमें मिलती है कोशिश करेंगे की सारी इन्फोर्मशन यहाँ उपलब्ध करा दें. ध्यान दें, की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन आने के बाद ही पता चल पायेगा.

 

Bihar Health Department Vacancy 2023

बिहार में आई लेटेस्ट भर्ती न्यूज़ 2023 के अनुसार, बिहार स्वस्थ्य विभाग में 1.5 लाख पदों पर डॉक्टर, नर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ की बहाली होने वाली है. अभी यह एक न्यूज़ है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए. बिहार में आई इस मेडिकल भर्ती की पूरी जानकारी निचे के लिए पर उपलब्ध है.

पूरी जानकारी: बिहार स्वस्थ्य विभाग वैकेंसी 2023

 

BPSC Headmaster Vacancy 2023

बिहार में जल्द हीं 11,334 पदों पर प्रधानाध्यापक की नई बहाली होने जा रही है. यह बहाली राज्य के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों की लिए की जाएगी. हेडमास्टर की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित करके की जाएगी. इसके लिए जल्द हीं BPSC द्वारा अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. यदि आप का भी सपना एक हेडमास्टर बनने का है तो आपका यह सपना जल्द हीं पूरा होने वाला है. बिहार हेडमास्टर भर्ती 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

पूरी जानकारी: BPSC Headmaster Vacancy 2023

 

बिहार पुलिस डायल 112 वैकेंसी 2023 (फेज-2)

ERSS Dial 112 भर्ती फेज-2 के अंतर्गत बिहार पुलिस में 19,288 पदों नई बहाली होने जा रही है. इसका नोटिफिकेशन भी जल्द जारी कर दिया जायेगा. इस भर्ती के अंतर्गत पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, कांस्टेबल, चालक तथा अन्य रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि तथा अंतिम तिथि की जानकारी नोटिफिकेशन आने के बाद उपलब्ध करा दी जाएगी. इस सम्बन्ध में विशेष जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

पूरी जानकारी: बिहार पुलिस डायल 112 वैकेंसी 2023

 

Bihar Teacher Bharti 2023 (2nd Phase)

बिहार में शिक्षक की दुसरे चरण की बहाली नबम्बर 2023 में होने जा रही है. इस चरण में लगभग 70,000 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. 27/10/2023 को इस सम्बन्ध में BPSC के अधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है. 03/11/2023 से ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा. इस बार बिहार में शिक्षक की बहाली BPSC द्वारा कराया जा रहा है. शिक्षक भर्ती के पहले चरण में लगभग 1.7 लाख शिक्षकों की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. दुसरे चरण की बहाली से सम्बंधित और भी जानकारी निचे उपलब्ध है.

लेटेस्ट न्यूज़: बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 (Phase 2)

 

BPSSC Sub-Inspector (SI) Vacancy 2023

BPSSC द्वारा 1275 पदों पर दारोगा की बहाली का नोटिफिकेशन जल्द हीं जारी होने वाली है. यह उम्मीद लगाई जा रही है की इसका अधिकारिक नोटिफिकेशन अक्टूबर 2023 में रिलीज़ हो जाएगी. यदि आप यह जानना चाह रहे थे की बिहार दरोगा का फॉर्म कब निकलेगा 2023, तो यह जानकारी आपके बड़े हीं काम की है. दारोगा पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता तथा उम्र सीमा क्या होनी चाहिए, इसकी पूरी जानकारी निचे मिल जाएगी.

पूरी जानकारी: बिहार दरोगा का वैकेंसी कब आएगा 2023

 

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार भर्ती 2023

Bihar Upcoming Vacancy 2023-24: यह August 2023 है एवं इस महीने में बिहार सरकार के अलग-अलग बिभागों में बहाली को लेकर कुछ सूचनाएं निकल कर आई है. इन सूचनाओं के अनुसार बिहार के अलग-अलग विभागों में जल्द होंगी 10,000 रिक्त पदों पर बहाली. इसकी मंजूरी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दे दी गई है. यह विभाग होंगे पंचायती राज विभाग,बिहार जिसमे पंचायत सचिव के 3532 रिक्त पदों पर होगी बहाली, अगली है राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जिसमे राजस्व कर्मचारी के 3500 रिक्त पदों पर होगी बहाली, इसके बाद है, स्वस्थ्य विभाग जिसमे सहायक प्राध्यापक के 1318 पदों पर बहाली होगी. इसी तरह बिहार के अन्य विभागों में बहाली होनी है. इसकी जानकारी निचे उपलब्ध होगी.

बिहार अपकमिंग वैकेंसी, 2023-24

पद का नाम पदों की संख्या
पंचायत सचीव 3532
राजस्व कर्मचारी 3500
सहायक प्राध्यापक 1318
विशेषज्ञ चिकित्सा 06
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 63
सहायक अभियंता 51
कृषि अभयन्ता 18
सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण 08
सहायक निदेशक, सहयोग समितियां 07
BPSC 69वीं प्रतियोगिता 329
शिक्षक 70,000

 

Bihar Upcoming Vacancy 2023
Bihar Upcoming Vacancy 2023

 

बिहार के इन विभागों में होगी बहाली

  • बिहार शिक्षा विभाग में विद्यालय शिक्षक
  • पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राजस्व कर्मचारी
  • स्वस्थ्य विभाग में सहायक प्रधापक (विशेषज्ञ चिकित्सा)
  • श्रम विभाग में श्रम प्रवर्तन पधादिकारी
  • जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता
  • कृषि विभाग में सहायक निदेशक, कृषि अभियंता
  • सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक, सहयोग समितियां
  • बिहार लोक सेवक आयोग द्वारा आयोजित 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा

दोस्तों, बता दें की इन विभागों में बहाली के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्वीकृति दे दी गई है. आने वाले कुछ महीनों में इस सभी वैकेंसी का फुल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.

बीपीएससी 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा 2023: ऊपर बताये गए सभी बहाली में से BPSC 69th Competitive Exam 2023 का नोटिफिकेशन पहले से हीं जारी हो चूका है तथा इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी समाप्त हो चुके हैं. यदि अपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है एवं इसकी तैयारी कर रहे हैं तो आप भी इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस हिंदी में देखे सकते हैं तथा PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस पढ़ें: 69th BPSC Prelims & Mains Syllabus in Hindi 

इस आर्टिकल के माध्यम से अपने जाना की बिहार में कौन कौन सी वैकेंसी आने वाला है, लेकिन यह बहाली कबतक आएगी इसकी सही जानकारी कहाँ मिलेगी. आपको कहीं जाने की जरुरत है, इन सभी भर्तीओं की पूरी जानकारी इस वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी .कॉम पर मिल जाएगी. इसके लिए आपको हमारी इस वेबसाइट को रेगुलर तौर पर विजिट करते रहना होगा, ताकि जैसे हीं भर्ती से सम्बंधित जानकारी अपलोड किया जाए आपको तुरंत मिल जाए.

यदि बिहार में आने वाली नई-नई बहाली की सुचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारा WhatsApp Group एवं Telegram Channel जरुर ज्वाइन कर लें. वहां पर आपको किसी भी बहाली की जानकारी तुरंत उपलब्ध करा दी जाति है.

Join WhatsApp Group

Join Telegram Channel 

 

Bihar Upcoming Vacancy 2023-24
Bihar Upcoming Vacancy 2023-24