Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

[PDF] BPSC Assistant Syllabus 2022 in Hindi – Selection Process, Exam Pattern, Exam Date

नमस्कार दोस्तों, यह हम आपको BPSC Assistant Syllabus 2022 तथा Exam Pattern की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. इसके अलावा आप BPSC Assistant Exam Date 44 Post की जानकारी भी चाहिए होगी लेकिन अभी इसका Exam Date Announced नहीं किया गया है. जैसे हीं Exam की तारीख की घोषणा होती है इस आर्टिकल में यह अपडेट कर दिया जायेगा. यहाँ पर आप BPSC Assistant (44 Post) का Exam Pattern एवं Syllabus को अच्छी तरह पढ़ने के साथ-साथ आप इसे PDF Format में Download भी कर सकते हैं.

 

BPSC Assistant Syllabus 2022 in Hindi

BPSC Assistant के एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस जानने से पहले थोड़ा इसके Recruitment Notification पर नजर डाल लेते हैं. यह पद BPSC द्वारा Advt.No.06/2022 के तहत कुल 44 Vacancies के लिए निकाला गया है. वैसे Candidates जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया वो इसके परीक्षा की पूरी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं जैसे की इसका Selection Process, Exam Pattern, Exam Syllabus आदि.

BPSC Assistant Exam Highlights

  • असिस्टेंट पद के सिलेक्शन के लिए परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी, 01. Preliminary Test एवं 02.Main Exam.
  • Preliminary Exam के में अभ्यर्थी अपने साथ पुस्तक ले जा सकते हैं.
  • अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में लाये गए अंकों के आधार पर बनाया जायेगा.
  • प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा के दुबारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की जाएगी.

 

BPSC Assistant Selection Process 2022

Assistant पद के लिए Selection के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले चरण में प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (Preliminary Competitive Test) एवं इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा (Main Examination) आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. अभ्यर्थी ध्यान दें की प्रारंभिक परीक्षा में दिए गए Information एवं मुख्य परीक्षा में भरे गए फॉर्म में दिए गए Information एक जैसा होना चाहिए, अन्यथा आपका मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन Reject कर दिया जायेगा.

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

प्रारंभिक परीक्षा एक सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की Objective Type परीक्षा होगी जो हिंदी तथा अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 150 अंको की होगी. एग्जाम पैटर्न निचे दिया गया है.

टेस्ट का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
(क). सामान्य अध्ययन5050
(ख). सामान्य विज्ञान एवं गणित5050
(ग). मानसिक क्षमता जाँच5050
  • यह परीक्षा में सभी Multiple Choice Questions (बहुविकल्पीय प्रश्न) होंगें.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिए जायेंगे.
  • इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी.
  • सभी प्रशन हिंदी तथा अंग्रेजी में पूछे जायेगें.
  • इस परीक्षा में उम्मीदवार अपने साथ पुस्तक (Test Book) ले जा सकते हैं. परीक्षार्थी को अधिकतम 3 Test Book ले जाने की अनुमति है.
  • इस परीक्षा में गाइड, पुस्तक की फोटो कॉपी, हाँथ से लिखा नोट आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.
  • परिक्षार्थियों को सलाह दी जाती है की परीक्षा हॉल में पहुँचने से पहले अपने Note Book पर अपना नाम तथा रोल नंबर जरुर अंकित करें.

 

Main Exam (मुख्य परीक्षा)

मुख्य परीक्षा दो पत्र के होंगे, (क), सामान्य हिंदी एवं, (ख). सामान्य ज्ञान. यह कुल 250 अंको की Objective Type परीक्षा होगी.

प्रश्न पत्र-1: सामान्य हिंदी

प्रश्नों की संख्याकुल अंक
100100
  • यह टेस्ट Qualify करने के लिए 30% अंक लाना जरुरी है.
  • जो उम्मीदवार इस टेस्ट में 30% से भी कम अंक लाते हैं उनका सामान्य ज्ञान (पत्र-2) का मूल्यांकन नहीं किया जाएग.
  • यह परीक्षा हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी.
  • यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी एवं 100 Objective Type सवाल पूछे जायेंगे.
  • परीक्षा की अवधि कुल 2 घंटे 15 मिनट की होगी.

प्रश्न पत्र-2: सामान्य ज्ञान

प्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य अध्ययन50
सामान्य विज्ञान एवं गणित50
मानसिक क्षमता जाँच50
  • यह परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में ली जाएगी.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी.
  • यह टेस्ट केवल 150 अंको की होगी जिसके लिए 150 Objective Type सवाल पूछे जायेंगे.

 

BPSC Assistant Preliminary Exam Syllabus

(क). सामान्य अध्ययन (General Study):-

यह टेस्ट अभ्यर्थियो के सामान्य जानकारी के जाँच के लिए आयोजित की जाती है जैसे आस-पास की सामान्य जानकारी तथा उनके इस्तेमाल आदि. इस टेस्ट में वर्तमान घटनाओं तथा दिन प्रतिदिन की घटनाओं से सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते हैं जो एक शिक्षित व्यक्ति के लिए जानना जरुरी होता है. इसके अलावा निचे दिए गए टॉपिक पर भी प्रश्न आते हैं.

    1. सम-सामयिक बिषय: – वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्समैन आदि.
    2. भारत और उनके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों तथा भारत का इतिहास, इसकी संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृष्य, फ्रीडम मूवमेंट, इंडियन एग्रीकल्चर, भारतीय संबिधान एवं राज्य व्यवस्ता, देश की राजनितिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, राष्ट्रीय आन्दोलन तथा पंचवर्षीय योजना.

(ख). सामान्य विज्ञान एवं गणित (General Science & Mathematics ):-

इस टेस्ट में मेट्रिक लेवल के सवाल पूछे जायेंगे, जो सामान्य विज्ञान तथा गणित पर आधारित होंगे.

  1. सामान्य विज्ञान:- भौतिकी शास्त्र (Physics), रसायन शास्त्र (Chemistry), जिव विज्ञान (Biology) एवं भूगोल (Geography) आदि से सम्बन्धी प्रश्न.
  2. गणित:- संख्या पद्धति, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, प्रतिशत, अनुपात, समानुपात, दशमलब और भिन्न, संख्याओं के बिच परस्पर सम्बन्ध, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि से सम्बंधित प्रश्न.

(ख). मानसिक क्षमता जाँच (Mental Ability Test):-

इस टेस्ट में शाब्दिक एवं गैर-शाब्दिक दोनों तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे.

  1. सादृश्य, स्थान कल्पना, समानता एवं भिन्नता, समस्या समाधान, स्थान अभिविन्यास, दृष्य स्मृति, विश्लेषण, सम्बन्ध अवधारणा, अवलोकन, विभेद, अंक गणितीय तर्क शक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, शाब्दिक एवं चित्रात्मक, गैर-शाब्दिक श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या.

ध्यान दें:-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test) के आधार पर मुख्य परीक्षा (Main Examination) के लिए चुने गए Candidates की संख्या कुल Vacancy के 10 गुना होगी.
  • मुख्य परीक्षा में प्राप्त किये गए Marks के आधार पर उम्मीदवारों का Category Wise Merit List तैयार किया जाएग.

 

BPSC Assistant Main Exam Syllabus

प्रश्न पत्र 1 : सामान्य हिंदी:

सामान्य हिंदी वाले पेपर में पूछे गए सभी सवाल BSEB (Secondary) स्तर के होंगे. इस परीक्षा के सारे प्रश्न हिंदी भाषा में होंगे. इसके सिलेबस की बात करें तो यह टेस्ट अभ्यर्थी के हिंदी भाषा में भावों की शुद्ध एवं स्पष्ट अभिव्यक्ति की क्षमता, सहज बोध शक्ति के परिक्षण सम्बंधित होंगे. इसमें वाक्य, उपवाक्य, पदबन्ध, शब्द, अक्षर एवं विसर्ग, संधि, संज्ञा, वचन, सर्वनाम, विश्लेषण, क्रिया विशेषण, समानार्थक शब्द आदि से सम्बंधित प्रश्न होंगे.

प्रश्न पत्र 2 : सामान्य विज्ञान:

खण्ड (क):- सामान्य अध्ययन:-

सामान्य अध्ययन के प्रश्नों में आस-पास के सामान्य घटनाओं की सामान्य जानकारी तथा इन जानकारियों का समाज में उपयोग आदि से सम्बंधित प्रश्न होते हैं. इसके अलावा इसमें दिन-प्रतिदिन तथा वर्तमान घटनाओं के अवलोकन तथा इन घटनायों के प्रति बैज्ञानिक दृष्टिकोण आदि से सम्बंधित प्रश्न भी शामिल किये जाते हैं एवं यह सारी जानकारियों एक शिक्षित व्यक्ति के पास होने की उम्मीद की जाती है. निचे कुछ टॉपिक दिए गए हैं जिनसे सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

(1). सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति, भारतीय भाषाएँ, खेल-खिलाड़ी, राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय अवार्ड, पुस्तक एवं महत्पूर्ण घटनाएँ आदि.

(2).भारत और उसके पड़ोसी देश:- भारत का इतिहास, पड़ोसी देशों का इतिहास, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों की मुख्य विशेषताएँ, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृष्य, भारतीय संबिधान, राज्य व्यवस्ता, पंचायती राज, देश के राजनितिक प्रणाली, सामुदायिक विकास, राष्ट्रीय आन्दोलन तथा पंचवर्षीय योजना आदि.

खण्ड (ख):- सामान्य विज्ञान एवं गणित:-

इसमें 10th Level के प्रश्न शामिल किये जायेगें, जिसमे (1). सामान्य विज्ञान के प्रश्न जैसे Chemistry, Physics, Biology तथा Geography विषय शामिल होंगे. (2). गणित वाले प्रश्नों  में शामिल किये जायेंगे संख्या पद्धति, दशमलब और भिन्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, संख्याओं के बिच परस्पर सम्बन्ध, प्रतिशत, औसत, ब्याज, अनुपात तथा समानुपात, लाभ और हानी एवं मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं.

खण्ड (ख):- मानसिक क्षमता जाँच:-

इसमें जो टॉपिक पर प्रश्न पूछे जायेंगे वो कुछ इस तरह हैं जैसे समानता एवं भिन्नता, सादृश्य, स्थान अभीविन्यास, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृष्य स्मृति, सम्बन्ध अवधारणा, विभेद, अंक गणितीय तर्क शक्ति एवं संख्या श्रृंखला, शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण, कूट लेखन एवं व्याख्या, गैर-शाब्दिक श्रृंखला आदि.

 

BPSC Assistant Merit List 2022

असिस्टेंट पद के लिए मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा (Main Examination) में लाये गए अंको के आधार पर Category Wise बनाई जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test) में लाये गए अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चुनाव होगा तथा Total Vacancy के दस गुना उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने जायेंगे. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

  • उम्म्द्वारों को बता दें की मुख्य परीक्षा का मेरिट लिस्ट Category Wise तैयार किया जायेगा. जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के Category वाले कॉलम में अगर आरक्षण का दावा नहीं किये हैं उन्हें इस आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
  • जाती के आधार पर आरक्षण केवल उन्ही उम्म्द्वारों को मिलेगा जो बिहार के मूल निवासी हैं एवं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दिया गए स्थायी पता को हीं Valid माना जायेगा.
  • आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं का जाती, निवास तथा नॉन-क्रीमी-लेयर प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पते से निर्गत होना चाहिए.

हम आशा करते हैं की BPSC Assistant Syllabus 2022 की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गयी होगी. BPSC Assistant Recruitment से सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Important Links
BPSC Assistant Syllabus PDF Download
BPSC Assistant Recruitment 2022 Complete Details
All Latest Jobs in Bihar

Q.1. BPSC Assistant Ka Pay Scale Kya Hai?

Ans: BPSC Assistant का Pay Scale Rs.44900 -142400 है.

Q.2. BPSC Assistant Ka Exam Kab Hoga?

Ans: BPSC Assistant Recruitment 2022 की परीक्षा की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गयी है. परीक्षा की तिथि घोषित होते हीं पूरी जानकरी, Bihar Sarkari Naukri पर उपलब्ध कर दीया जायेगा.

Leave a Comment