Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस 2024 | BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2024 | BSSC 10+2 Syllabus in Hindi

बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस 2024: दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस, चयन प्रक्रिया, क्वालीफाइंग मार्क्स आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं. यदि आप भी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं इस परीक्षा में शामिल होना है तो इस परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. In the Following Paragraph, You can get a complete Information of BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2024. परीक्षा की तैयारी करने से पहले इसे जरुर पढ़ें.

 

BSSC इंटर लेवल सिलेबस 2024 (Overview)

परीक्षा का नामबीएसएससी 2nd इन्टर लेवल एग्जाम
पैटर्न एवं सिलेबससामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, मानसिक क्षमता
प्रश्नों की संख्या, 150
कुल अंक600
क्वालीफाइंग मार्क्स32 से 40 अंक

 

बिहार इंटर लेवल भर्ती 2024 का चयन प्रक्रिया

दोस्तों, इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस जानने से पहले हम यह जान लेते हैं की इन्टर लेवल पदों पर बहाली हेतु चयन प्रक्रिया किया है. इस बहाली के LDC, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी तथा अन्य पदों पर भर्ती हेतु सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा उसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. कोटिवार कुल रिक्ति के 5 गुणा अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा. मुख्य परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जायेगा.

दोस्तों, बता दें की 40 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर हीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. यह परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है. विभिन्न चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा का रिजल्ट समानीकरण प्रोसेस अपनाते हुए तैयार किया जायेगा.

 

Bihar SSC Inter Level Exam पैटर्न 2024

बिहार एसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा 2023 का एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसके लिए दो प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. पहला है, प्रारंभिक परीक्षा जो 600 अंको की होगी एवं दूसरा है मुख्य परीक्षा जिसका नोटिफिकेशन अभी अलग से जारी किया जायेगा. प्रश्नों की संख्या, विषय, समय अवधि की जानकारी निचे दी जा रही है.

टेस्ट पेपरप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय अवधि
सामान्य अध्ययन1506002 घंटा 15 मिनट
सामान्य विज्ञान एवं गणित
मानसिक क्षमता जाँच
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे अर्थात कुल 150 प्रश्नों के उत्तर के लिए 600 अंक होंगे.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जायेगें.
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी में उपलब्ध होगा.
  • हिंदी तथा अंग्रेजी के प्रश्नों में कोई भिन्नता होने की स्थिति में अंग्रेजी में दिया गया प्रश्न मान्य होगा.

 

BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2024

बिहार एसएससी इंटर लेवल का सिलेबस क्या है, यह परीक्षा कौन-कौन सी टॉपिक पर आधारित होती है, इसकी पूरी जानकारी आप यहाँ देख सकते हैं. इस परीक्षा के सिलेबस को मुख्यतः 3 खंड में बाँटा गया है. (खंड-क): सामान्य अध्ययन, (खंड-ख): सामान्य विज्ञान एवं गणित एवं (खंड-ग): मानसिक क्षमता जाँच.

खंड-(क) सामान्य अध्ययन: इस टेस्ट में उम्मीदवारों के आस पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा उन सभी जानकारी का समाज में अनुप्रयोग, वर्तमान तथा दिन प्रतिदिन घटनाओं का सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं बिहार, भारत एवं पड़ोसी देश से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. जैसे

  1. सम-सामयिक विषय:  वैज्ञानिक प्रगति, भारतीय भाषाएँ, राष्ट्रीय / अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल खिलाड़ी तथा महत्वपूर्ण घटनाएँ.
  2. भारत और उसके पड़ोसी देश: भारत एवं इसके पड़ोसी देशों का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश, भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों की मुख्य विशेषताएं, स्वतंत्रा आन्दोलन, भारत का संविधान, राज्य व्यवस्था, देश की राजनितिक प्रणाली, सामुदायिक विकास, पंचायती राज, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान.

खंड-(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित: इस टेस्ट निम्नलिखित विषयों पर 10th स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं.

  1. सामान्य विज्ञान: रसायन शास्त्र, भौतिक, जीव विज्ञान, भूगोल
  2. गणित: संख्या पद्धति, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, संख्याओं के बिच परस्पर सम्बन्ध, दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, मुलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, औसत, ब्याज, लाभ एवं हानी एवं अनुपात तथा समानुपात.

खंड-(ग) सामान्य क्षमता जाँच: इस टेस्ट में शाब्दिक एवं गैर-शाब्दिक दोनों तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे, जैसे समानता एवं भिन्नता, सादृश्य, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, दृश्य स्मृति, विश्लेषण, विभेद, सम्बन्ध अवधारणा, अवलोकन, अंक गणितीय तर्कशक्ति एवं संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्यवस्था.

 

क्वालीफाइंग मार्क्स फॉर इन्टर Level 2 एग्जाम

बिहार इन्टर लेवल प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स निम्नलिखित है.

  • सामान्य वर्ग – 40%
  • पिछड़ा वर्ग – 36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 34%
  • अनुसूचित / जाति – 32%
  • अनुसूचित जनजाति – 32%
  • महिला (सभी वर्ग) – 32%
  • दिव्यांग – 32%

 

बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस 2024 को PDF में कैसे Download करें?

वैसे तो हमने बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस 2024 की पूरी जानकारी इस पेज पर उपलब्ध करा दी है, फिर भी यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. पूरी सिलेबस इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन में हीं उपलब्ध कराया गया है. इसका सिलेबस देखने के लिए नोटिफिकेशन के पेज नंबर “6” में जाना होगा. वहां पर आप देख सकते हैं चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न एवं पूरी सिलेबस हिंदी में.

Download Link
Download Syllabus in Hindi (PDF)Click Here
Previous Year Question (PDF)Click Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here
यदि आप बिहार इन्टर लेवल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तथा इस परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से bssc inter level exam के लिए सभी उपलब्ध किताबों को देख सकते हैं एवं चाहें तो इसे खरीद भी सकते हैं…

अभी देखें: BSSC Inter Level Book 2024

 

बिहार इन्टर लेवल भर्ती परीक्षा सिलेबस 2023
बिहार इन्टर लेवल भर्ती परीक्षा सिलेबस 2023