Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

[All Districts] Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023

All Districts Vacancy of Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai 2023

नमस्कार दोस्तों, यदि आप Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023 की जानकारी की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही पेज पर आये हैं. हम आपको बता दें की इस पेज पर आपको जिला बाल संरक्षण इकाई बिहार के अंतर्गत सभी जिला समाहरणालय द्वारा निकाली गयी नई भर्ती 2023 की जानकारी मिलेगी. You Can Get All Latest Information Regarding Bal Sanrakshan Ikai Bihar Vacancy 2023 on this Page of Bihar Sarkari Naukri .Com.

 

अपने Jila Bal Sanrakshan Ikai की बहाली कैसे देखें?

आप बिहार के जिस भी जिले में रहते हों उन सभी जिलों में Samaharnalay द्वारा निकाली गयी बहाली की पूरी जानकारी यहाँ दी जाएगी. जैसे-जैसे Jila Samaharnalay द्वारा नई बहाली निकाली जाएगी, इस पेज पर उसे उपलब्ध करा दिया जायेगा. अपने जिला समाहरणालय की Vacancy देखने के लिए निचे दिए गए Title पर जाएँ एवं वहाँ से पूरी जानकारी प्राप्त करें. Title कुछ इस तरह होंगे “Madhepura Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023″, जो भी जिले से Recruitment Notification जारी होता है इसी तरह से उसका Complete Information यहाँ उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

Jehanabad Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023

Jila Bal Sanrakshan Ikai Jehanabad के अंतर्गत Jila Samaharnalay Jehanabad द्वारा मैनेजर / कोऑर्डिनेटर, नर्स, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आया के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गयी है. Interested Candidates जो इन पदों पर Application करना चाहते हैं, वो Jila Samaharnalay के Official Website https://jehanabad.nic.in पर जाकर Application Form Download करें एवं निचे दिए गए Address पर भेजें.

Post Name & Vacancy Details:

01. Manager / Coordinator (मैनेजर / समन्वयक)

  • Vacancy : 01 Post
  • Salary : Rs.17,500 Per Month
  • Age Limit: 25-45 Years.
  • Qualifications: समाजकार्य / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / विधि एवं अन्य किसी सामाजिक विज्ञान के Subject में Graduate Degree अथवा किसी Recognized University से Graduate Degree के साथ बाल संरक्षण / काउंसलिंग / बालविकास में Diploma / Certificate.
  • Experience: बच्चों के विकास कार्य में कम-से-कम 2 वर्षों का अनुभव. इसके साथ MS Office पर वर्क करने की जानकारी.

02. सामाजिक कार्यकर्ता-सह-अर्ली चाइल्डहुड एडुकेटर

  • Vacancy : 01 Post (UR)
  • Salary : Rs.14,500 Per Month
  • Age Limit: 22-45 Years.
  • Qualifications: समाजकार्य / मनोविज्ञान या अन्य किसी सामाजिक विज्ञान में Graduate Degree.
  • Experience: विषम परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के साथ Work करने के 1 Year का Experience.

03. नर्स (Nurse)

  • Vacancy : 01 Post (UR)
  • Salary : Rs.9000 Per Month
  • Age Limit: 45 Years.
  • Qualifications: भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Nursing Institute से Nursing Intermediate में डिप्लोमा.
  • Experience: Hospital अथवा स्वास्थ्य सुविधा से कम 1 वर्ष अनुभव जरुरी है.

04. चिकित्सा (अंशकालिक)

  • Vacancy : 01 Post (UR)
  • Salary : Rs.7500 Per Month
  • Age Limit: n/a
  • Qualifications: MBBS

05. आया (Aaya)

  • Vacancy : 06 Post (UR-03, OBC-01, BC-01, SC-01)
  • Salary : Rs.6000 Per Month
  • Age Limit: 20 से 45 Years.
  • Qualifications: लिखने पढ़ने में सक्षम (साक्षर)

06. चौकीदार (Chowkidar)

  • Vacancy : 01 Post (UR)
  • Salary : Rs.6000 Per Month
  • Age Limit: 20-45 Years
  • Qualifications: उम्मीदवार साक्षर होना चाहिए, उन्हें लिखने पढ़ने की समझ होनी चाहिए.

Note: उम्र सीमा (Age Limit) की गणना 01-12-2022 को की जाएगी.

How to Apply for Manager, Nurse, Aaya & Chowkidar Post

  • ऊपर बताए गए पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जिला प्रशासन, जहानाबाद के Official Website https://jehanabad.nic.in पर जाएँ एवं Prescribed Application Form PDF में Download करें.
  • Application Form को अच्छी तरह भरें एवं सभी Educational Qualification Certificate, Mark sheet, Experience Certificate, Caste Certificate, Nibas आदि का Self Attested फोटो कॉपी के साथ एक लिफाफे (Envelope) में सील कर दें.
  • सील करने के बाद लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में “विशिष्ट दतकग्रहण संस्थान, जहानाबाद” एवं “पद का नाम” लिखें.
  • पूरी तरह से सिल किये हुए Envelope को Registered Post के माध्यम से निचे दिए गए पते पर, विज्ञापन तिथि से 15 दिनों के अन्दर, भेज दें.

भेजने का पता:-

जिला बाल संरक्षण इकाई, घोषी रोड, LIC ऑफिस के नजदीक, जहानाबाद (बिहार) पिन-804408″. यह आवेदन विज्ञापन जारी करने की तिथि से आवेदन 15 दिनों के अन्दर ऊपर दिए गए पते पर पहुँच जाना चाहिए.

Important Dates
Download From PDFClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Madhepura Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023

Jila Bal Sanrakshan Ikai Madhepura के अंतर्गत Jila Samaharnalay Madhepura द्वारा नर्स, आया एवं चौकीदार के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गयी है. यह रोजगार के लिए योग्य उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने की प्रक्रिया है। यह भर्ती पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। Madhepura Samaharnalay Vacancy 2023 के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

Post Name & Vacancy Details:

01. Nurse (नर्स)

  • Vacancy : 01 Post for General
  • Salary : Rs.9000 Per Month
  • Age Limit: 45 Years
  • Qualifications: Govt / Indian Nursing Council द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से  Intermediate Diploma in Nursing.
  • Experience: Hospital अथवा स्वास्थ्य सुविधा से कम 1 वर्ष अनुभव जरुरी है.

 

02. आया (Aaya)

  • Vacancy : 03 Post (UR-02, SC-01)
  • Salary : Rs.6000 Per Month
  • Age Limit: 20-50 Years
  • Qualifications: उम्मीदवार साक्षर होना चाहिए, उन्हें लिखने पढ़ने की समझ होनी चाहिए.

 

03. चौकीदार (Chowkidar)

  • Vacancy : 01 Post (UR-01)
  • Salary : Rs.6000 Per Month
  • Age Limit: 20-50 Years
  • Qualifications: उम्मीदवार साक्षर होना चाहिए, उन्हें लिखने पढ़ने की समझ होनी चाहिए.

How to Apply for Nurse, Aaya & Chowkidar Post

इन सभी पदों पर Offline Application आमंत्रित किए गए हैं. Interested Candidates जो इन सभी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो https://madhepura.nic.in पर जाएँ एवं Prescribed Application Form PDF Format में डाउनलोड करें. आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरें एवं सभी जरुरी सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट्स के साथ एक लिफाफे में डालकर लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में “विशिष्ट दतकग्रहण संस्थान, मधेपुरा” एवं पद का नाम लिखकर निचे दिए गए पते पर Registered Post के द्वारा भेज दें.

आवेदन फॉर्म के साथ भेजे जाने वाले डाक्यूमेंट्स

निचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो-कॉपी स्व-अभिप्रमाणित होना चाहिए.

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Educational Qualifications)
  • सभी अंक प्रमाण पत्र (Mark sheet)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate)
  • जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस (चौकीदार तथा आया पद के लिए)

आवेदन भेजने का पताः

जिला बाल संरक्षण इकाई, मधेपुरा समाहरणालय परिसर, Pin-852113“. आवेदन इस पते पर 31 जनवरी 2023 अपराहन 5 बजे तक पहुँच जाना चाहिए. इस तिथि के बाद पहुँचने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Important Note:

  • आरक्षण का लाभ केवल बिहार के निवासियों को ही दिया जायेगा.
  • साक्षात्कार (Interview) के समय Application Form के साथ-साथ सभी Original Documents भी लाना जरुरी होगा.
  • अगर किसी कारण से Interview की तिथि में बदलाब होता है तो इसकी सुचना Official Website https://madhepura.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
  • सरकार के आदेशानुसार या फिर किसी भी कारण संस्थान का संचालन बंद होता है तो नियोजन अपने आप ही समाप्त हो जायेगा.
Important Links
Download FormClick Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
View All Sarkari Naukri in Bihar

Leave a Comment