Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BSSC Karyalay Parichari Exam Date 2025: इस दिन आयोजित होगी कार्यालय परिचारी की लिखित परीक्षा

BSSC Karyalay Parichari Exam Date 2025: विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत निकाली गई कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 11/05/2025 को किया जायेगा. कार्यालय परिचारी पद हेतु ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थीयों के लिए यह एक आवश्यक सुचना है. परीक्षा की यह सुचना बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. बता दें की यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (OMR Based) आयोजित की जाएगी. बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा 2025 से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.

BSSC Karyalay Parichari Exam Date 2025 Summary

Recruitment Agency Bihar Staff Selecton Commission (BSSC)
Post Name Karyalay Parichari
No. of Vacancies 238
Notification No. 02/2022
Exam Type Written Test (OMR Based)
Expected Exam Date 11/05/2025 (Sunday)
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

BSSC Karyalay Parichari Exam Date 2025 Notification

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत निकाली कार्यालय परिचारी की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की इस पद के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 11/05/2025 (रविवार) आयोजित होने की सम्भावना है. बता दें की यह बहाली विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग बिहार के अंतर्गत द्वारा निकाली गई थी. परीक्षा का नोटिफिकेशन BSSC के अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2022 Notification

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार द्वारा विज्ञान संख्या 02/2022 के अंतर्गत 238 रिक्त पदों पर कार्यालय परिचारी बहाली निकाली गई थी. पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 23/09/2022 से 31/10/2022 के बीच भरा गया था. बीएसएससी कार्यालय परिचारी भर्ती 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

रिक्ति का विवरण: कुल पदों की संख्या-238 है, जिसमे से अनारक्षित वर्ग के लिए-99 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए-24 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए-0 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए-40 पद, अनुसूचित जाति के लिए-65 पद, अनुसूचित जन जाति के लिए-02 पद तथा पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए-8 पद आरक्षित है.

शैक्षणिक योग्यता: पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) उतीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष. आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

BSSC Karyalay Parichari Selection Process

BSSC द्वारा जारी किया गया विज्ञान संख्या 02/2022 के अंतर्गत कार्यालय परिचारी का चयन उनके मैट्रिकुलेशन (10वीं) अथवा समकक्ष प्रमाण पत्रों में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाना था. कोटिवार रिक्ति के 3 गुणा अभ्यर्थी को काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाना था.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिनांक 10/03/2025 को जारी नोटिस के अनुसार कार्यालय परिचारी के भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जो की OMR Based परीक्षा होगी.

BSSC Karyalay Parichari Admit Card 2025

कार्यालय परिचारी की भर्ती परीक्षा दिनांक 11/05/2025 को आयोजित होने की सम्भावना है. परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी करने के लिए अभी किसी प्रकार की नोटिस जारी नहीं हुई है. एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड होगा इसकी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने के उपरान्त बता दिया जायेगा. कार्यालय परिचारी एडमिट कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए bssc.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

Important Links

Exam Notice Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp

 

BSSC Karyalay Parichari Exam Date 2025
Bihar Karyalay Parichari Exam Date 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com