Jharkhand High Court द्वारा English Stenographer हेतु Skill Test के लिए तिथि जारी कर दी गई है. इसका फुल नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. Notice के अनुसार English Stenography Skill Test का आयोजन दिनांक 18/06/2024 से 22/06/2024 के बीच रांची, झारखण्ड में किया जायेगा.
Skill Test हेतु एडमिट कार्ड दिनांक 07/06/2024 से कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. वैसे अभ्यर्थी जो एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं अथवा उनके एडमिट कार्ड में कोई त्रुटी है, वो अपना एडमिट कार्ड हाई कोर्ट के कार्यालय में जाकर दिनांक 15/06/2024 को 10am से 5pm के बीच प्राप्त कर सकते हैं. कर्यालय का पता है “The High Court of Jharkhand, Dhurwa, Ranchi”.
Jharkhand High Court English Stenographer Skill Test Schedule 2024
Date of Skill Test | 18/06/2024 to 22/06/2024 |
Admit Card Download | 07/06/2024 Onwards |
Obtain Offline Admit Card | 15/06/2024 |
Jharkhand High Court English Stenographer Recruitment 2024
English Stenographer भर्ती का नोटिफिकेशन Advertisement No.02/Admn. Misc. / 2024 के अंतर्गत निकाला गया था. English Stenographer की यह पद Jharkhand Civil Court एवं Judicial Academy Jharkhand, Ranchi के लिए निकाली गई थी. कुल पदों की संख्या 399 है. झारखंड हाई कोर्ट इंग्लिश स्टेनोग्राफर वैकेंसी 2024 से जुड़ी सभी जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है.
English Stenography Test, Typing Test, Personality Test & Interview
Stenography Test एवं Typing Test 90 अंक की होगी. Personality Test एवं Interview 10 अंक का होगा. Trail के रूप में सबसे पहले 400 Word का एक Dictation दिया जायेगा. 80 WPM की स्पीड से Dictation करना होगा. इसके लिए 5 मिनट का समय दिया जायेगा. इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी ऊपर दिया गए लिंक पर उपलब्ध है.