Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

पटना स्मार्ट सिटी वैकेंसी 2024: बिहार के पटना जिले में आई Sr. Manager तथा Manager की नई बहाली

पटना स्मार्ट सिटी वैकेंसी 2024: दोस्तों, Patna Smart City Limited के तरफ से बहुत ही अच्छी बहाली निकाली गई है. यह बहाली Sr.Manager (Technical) एवं Manager(IT) के पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई है. इसके लिए सरकारी अधिसूचना अधिकारिक वेबसाइट https://www.smartpatna.co.in/home.aspx पर उपलोड कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 30/01/2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन प्रकिया से गुजरना पड़ेगा.

Patna Smart City Vacancy 2024: यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके बहुत काम के हैं. इस पोस्ट के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तरफ से निकाली गई वैकेंसी से संबधित पूरी जानकारी जैसे: योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रकिया की जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Patna Smart City Vacancy 2024

Recruitment AgencyPatna Smart City Limited
Post NameSr.Manager (Technical), Manager(IT)
No. of Vacancies03
EligibilityMention In Article
Job LocationPatna
Last Date30/01/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन आरंभ की तिथि: आवेदन शुरू हो चूका है.
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30/01/2024
  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 03/01/2024

Application Fee

  • SC/ST वर्ग के उम्मीदवार : Rs.250/-
  • अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवार : Rs.500/-
  • आवेदन शुल्क ऑफलाइन माध्यम के द्वारा पेमेंट लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

पदों के नाम पदों की संख्या 
Sr.Manager (Technical)02 
Manager (IT)01 
कुल पदों की संख्या 03

Educational Qualification

Sr.Manager (Technical):

  • संविदा के लिए- B.E/B.tech (Civil Engineering) की डिग्री होना चाहिए. योग्यता के बाद प्रासंगिक क्षेत्र में कम से कम 10 अनुभव होना चाहिए.

Manager (IT):

  • कंप्यूटर में B.E/B.Tech./MCA एवं विज्ञान/IT या समकक्ष होना चाहिए. प्रतिष्ठित संगठन में योग्यता के बाद कम से कम 06 वर्ष का अनुभव होना चाहिए एवं सरकार के साथ काम करने का अनुभव होना चाहिए.

Age Limit

  • Sr.Manager (Technical): आवेदक का अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होना चाहिए.
  • Manager(IT): आवेदक का अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना चाहिए.

मैनेजर सैलरी 

  • Sr.Manager (Technical) पदों के लिए 100,000/- रूपये तक सैलरी दी जायेगी.
  • Manager(IT) पद के लिए 85,000/- रूपये तक सैलरी दी जायेगी.

पटना स्मार्ट सिटी वैकेंसी 2024 चयन प्रकिया 

यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो चयन प्रकिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

  • इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
  • इसके लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दी गई है.
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स को सही सही भरना है.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद संग्लित दस्तावेज ( जरुरी डॉक्यूमेंट) के साथ निचे बताए गए पते पर निर्धारित समय तक भेज देना हैं.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Patna Smart City Ltd. 4th Floor, ICCC Building, SSP Office Campus, North Gandhi Maidan, Patna-800001 

Email :– Patnasmartcity.pscl@gmail.com

Apply Online Direct Link

Offline Form DownloadClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

Patna Smart City Vacancy 2024
Patna Smart City Vacancy 2024