बिहार लाइब्रेरियन वैकेंसी 2024 लेटेस्ट न्यूज: बिहार सरकार के तरफ से बहुत ही अच्छी खबर निकालकर आ रही है. यदि आप भी जानना चाहते हैं की “बिहार में लाइब्रेरियन की वैकेंसी कब आएगी” तो आपको दें की बहुत ही जल्द नई बहाली की घोषणा कर दी जायेगी. घोषणा के उपरांत 7000 पदों पर लाइब्रेरियन की भर्ती की जायेगी. बिहार लाइब्रेरियन भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
बिहार लाइब्रेरियन वैकेंसी 2024 लेटेस्ट न्यूज
बिहार में लाइब्रेरियन की बहाली जल्द हीं होने जा रही है. सरकार के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक यह बहाली लगभग 6421 ऐसे स्कूलों में लाइब्रेरियन पद की नियुक्ति के लिए निकाली जायेगी. इसके पहले बोधगया में लाइब्रेरियन की बहाली निकाली गई थी. जिसका अंतिम तिथि 30/10/2023 थी तथा इस सम्बन्ध में जानकारी निचे उपलब्ध है.
बिहार में लाइब्रेरियन की सैलरी कितनी है?
BSSC लाइब्रेरियन पद के लिए आपेक्षित वेतन 9300-34800/- रूपये प्रति माह मिलती है. यह वेतन सरकारी स्कूलों के लाइब्रेरियन को दी जाती है.
स्कूल में लाइब्रेरियन का क्या काम है?
बिहार में लाइब्रेरियन का मुख्य कार्य पढ़ने योग्य सामग्री को संगठित करना होता है. एक लाइब्रेरियन को लाइब्रेरी मैनेज करने का कार्य दिया जाता है. लाइब्रेरी में अटेंडेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट एवं जूनियर लाइब्रेरियन जैसे पदों पर ट्रेंड प्रोफेसनल की जरूरत होती है.
BTMC Librarian & Other Posts Vacancy 2023
यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की बिहार में लाइब्रेरियन की Vacancy कब तक आएगी, तो बता दें की Bodhgaya Temple Management Committee (BTMC) द्वारा संविदा / अनुबंध के आधार पर Librarian, Assistant Accountant तथा Computer Operator-Cum Account Assistant की बहाली निकाली गई है. यदि आप भी बिहार के बोधगया टेम्पल कार्यालय में नौकरी करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिहार लाइब्रेरियन वैकेंसी 2024 | |
Recruitment Agency | BTMC |
Post Name | Librarian & Other Posts |
No. of Vacancies | 03 |
Eligibility | Different |
Job Location | Bodhgaya, Bihar |
Last Date | 30/10/2023 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 17/10/2023
- आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 30/10/2023
Application Fee |
बोधगया बिहार लाइब्रेरियन भर्ती 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. आवेदन फॉर्म ऑफलाइन भरा जायेगा.
Post & Vacancy Details | ||
SL | Post Name | No. of Vacancies |
01. | Librarian | 01 |
02. | Assistant Accountant | 01 |
03. | Computer Operator Cum Account Assistant | 01 |
Educational Qualification & Experience |
Librarian:-
⇒ MA / M.Sc / M.Com एवं Library Science में Bachelor Degree. इसके अलावा किसी Reputed Library में Managerical Position में 3 वर्ष का अनुभव.
Assistant Accountant:-
⇒ B.Com तथा Computer में एक वर्ष का डिप्लोमा. किसी Reputed Institute में 3 वर्ष का अनुभव. वैसे अभ्यर्थी जिन्हें Tally का अच्छा अनुभव है उन्हें Preference दिया जायेगा.
Computer Operator Cum Account Assistant:-
⇒ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री तथा एक वर्ष का कंप्यूटर में डिप्लोमा. टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 40WPM एवं हिंदी में 30WPM. इसके अलावा किसी Reputed Institute एवं Organization में 3 वर्षों का अनुभव.
Salary (Per Month) | |
Librarian | Rs.21,700 |
Assistant Accountant | Rs.19,900 |
Computer Operator Cum Account Asst. | Rs.19,900 |
Age Limit |
ऊपर दिए गए तीनो पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी. यदि कोई Retired Govt Personnel “Asst. Accountant” पद के लिए आवेदन करते हैं तो उम्र सीमा की कोई लिमिट नहीं होगी.
How to Apply |
Bodhgaya Temple Management Committee, Bodhgaya द्वारा इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किया जायेगा.
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले BTMC के अधिकारिक वेबसाइट bodhgayatemple.cm पद जाएँ तथा Prescribed Application Form डाउनलोड करें.
- डाउनलोड किए गया फॉर्म को अच्छी तरह भरें तथा दिए गए स्थान पर अपना एक Self Attested फोटो लगायें.
- पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म को अभिप्रमाणित की हुई शैक्षणिक योग्यता के साथ किसी Registered Post के द्वरा BTMC Office Bodhgaya को 30/10/2023 तक भेज दें.
- प्राप्त किए गए आवेदन पत्रों को मूल्यांकन के बाद अभ्यर्थी को 15 दिनों के भीतर साक्षात्कार के लिए सूचित किया जायेगा.
बिहार लाइब्रेरियन वैकेंसी 2023 एवं अन्य पदों से सम्बंधित जानकारी
- नियोजित होने वाले अभ्यर्थी को सैलरी के अलावा अन्य कोई भत्ता एवं राशी नहीं दी जाएगी.
- संविदा / अनुबंध की अवधि 1 वर्ष की होगी. मूल्यांकन के बाद यदि कार्य संतोषप्रद रहता है तो समिति द्वारा इसे नियमित किया जा सकता है.
- इस नियोजन का निर्णय साक्षात्कार के आधार पर गठित समिति द्वारा लिया जायेगा.
Apply Online Direct Link | |
Download Notification & Application Form | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
इसे देखें: बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2023 (गया जिला) |