10 पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरी 2023: दोस्तों, यदि आपको तलाश है 10वीं पास पर बिहार में सरकारी नौकरी तो बता दें की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलेगी. यदि आप एक 10वीं पास Job Seeker हैं एवं बिहार में रहकर हीं कोई जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी योग्यता के अनुसार वैकेंसी देखनी पड़ेगी तथा उसका फॉर्म भरना पड़ेगा.
इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार में आई हर उस नई बहाली की जानकारी मिल जाएगी जिसकी आपको तलाश रहती है. बिहार में अभी कौन सी वैकेंसी निकली है तथा इन भर्तीयों के लिए आवेदन कर से शुरू हो रहा है, यह सारी जानकारी आपको यहाँ पर हीं उपलब्ध कर दी जाएगी. ध्यान दें, इस पेज पर उपलब्ध कराइ गई सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, संविदा आधारित भर्तियाँ केवल दसवीं पास पर होगी.
10 पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरी 2023
दसवीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरी की भर्ती का नोटिफिकेशन अलग-अलग आर्गेनाइजेशन द्वारा जारी किया जाता है. ये सारे आर्गेनाइजेशन बिहार के होते हैं. तो दोस्तों, हम बिहार में आई सभी नई वैकेंसी की जानकारी निचे उपलब्ध करा रहे हैं. निचे उपलब्ध कराये गए अलग-अलग जानकारी के साथ एक लिंक भी उपलब्ध रहेगा जिसके माध्यम से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. निचे देखें: 10वीं पास के लिए बिहार में अभी कौन कौन सी वैकेंसी आई है.
पूसा कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी 2023
दोस्तों, 10वीं पास अभ्यर्थी के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर, बिहार द्वारा T-1 (Field / Farm Technician) पद की नई बहाली आई है. RPCAU Bihar द्वारा निकाली यह भर्ती Direct Recruitment के आधार पर ली जाएगी. यदि आप भी 10वीं पास हैं तो आवेदन के अंतिम तिथि दिनांक 12/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन इसके अधिकारिक www.rpcau.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. इस वैकेंसी से संबधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध करा दी गई है.
- आर्गेनाइजेशन: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय
- पद का नाम: T-1 (Field / Farm Technician)
- पदों की संख्या: 16
- योग्यता: मैट्रिकुलेशन+ संबधित ट्रेड में ITI
- उम्र सीमा: अधिकतम 30 वर्ष
- अंतिम तिथि: 12/12/2023
पूरी जानकारी: पूसा कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी 2023
बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2023
दोस्तों, जमुई जिला में विकास मित्र की नई बहाली आई है. वो सभी महिला एवं पुरुष उम्मीदवार जो महादलित परिवार से संबंध रखते हैं तथा 10th पास हैं, विकास मित्र पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिनांक 16/11/2023 से अंतिम तिथि 30/11/2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार विकास मित्र भर्ती 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध है.
- आर्गेनाइजेशन: कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी, जमुई
- पद का नाम: Vikas Mitra
- पदों की संख्या: 03
- योग्यता: 10th
- उम्र सीमा: 18-60 वर्ष
- अंतिम तिथि: 30-11-2023
30-11-2023 तक रिक्त प्रखंड से संबंधित BDO तथा सम्बंधित नगर परिषद् कार्यालय पदाधिकारी कार्यालय को अपना भरा हुआ फॉर्म को जमा कर दें.
पूरी जानकारी: बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2023
BTSC वाहन चालक भर्ती 2023
दोस्तों, मैट्रिक पास पर बिहार में सरकारी ड्राईवर की एक नई बहाली आ चुकी है. इसका ऑनलाइन आवेदन भी दिनांक 1 सितम्बर 2023 से शुरू हो चूका है. वाहन चालक पद का ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2023 है. यदि आप भी 10वीं पास हैं तथा आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस है तो इस पद के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
- आर्गेनाइजेशन: BTSC
- पद का नाम: वाहन चालक
- पदों की संख्या: 145
- योग्यता: 10th+DL
- उम्र सीमा: 18-42 वर्ष
- अंतिम तिथि: 30/03/2023
इसमें कुल पदों की संख्या 145 है जो की बिहार के अलग-अलग विभागों में भरी जाएगी. इस बहाली का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, नोटिफिकेशन तथा अन्य जानकारी निचे मिल जाएगी.
पूरी जानकारी: BTSC Driver Vacancy 2023 (10 Pass)
बिहार शिक्षा सेवक भर्ती 2023
अक्षर आँचल योजना के अंतर्गत निकाली गई शिक्षा सेवक (टोला सेवक) की यह बहाली 10वीं पास के लिए है. इसके लिए कुल 2578 रिक्त पदों की संख्या घोषित की गई है. यदि आप महादलित, दलित तथा अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धत रखते हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकत हैं.
- आवेदन शुरू: 19/08/2023
- अंतिम तिथि: जिलों के लिए अलग-अलग
- योग्यता: 10वीं पास
- उम्र सीमा: 18 से 45 वर्ष
- कुल वैकेंसी: 2578
- आवेदन शुल्क: नहीं
यह बहाली संविदा आधारित है. इसका फुल नोटिफिकेशन जिलेवार निकाला जा रहा है. अभी कुछ जिलों का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है लेकिन अभी बहुत सारे जिलों का बाकी है. निचे मिलेगी पूरी जानकारी.
पूरी जानकारी: बिहार शिक्षा सेवक (टोला सेवक) भर्ती 2023
जिला समाहरणालय आया एवं चौकीदार भर्ती 2023
यदि आप एक दसवीं पास महिलाओं के लिए नौकरी बिहार में नौकरी तलाश रहे हैं तो इस बहाली पर विचार कर सकते हैं. यह भी एक संविदा आधारित जॉब है जिसके लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक (10th) से भी कम है. जी हाँ, इन दोनों पद के लिए केवल साक्षर होना हीं काफी है. यदि आप 10वीं पास हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें की यह बहाली जिला समाहरणालय नालन्दा द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालन हेतु निकाली गई है. यह भर्ती बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत आती है. कुल पदों की संख्या 7 है जिसमे 6 पद आया के लिए एवं 1 पद चौकीदार के लिए निकाली गई है.
- पद का नाम: आया एवं चौकीदार
- पदों की संख्या: 07
- योग्य अभ्यर्थी: महिला
- योग्यता: लिखने पढ़ने की समझ
- उम्र सीमा: 20 से 45 वर्ष
- आवेदन की अंतिम तिथि: 16/09/2023
यदि आप इन दोनों पदों में रूचि रखते हैं तथा इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 16/09/2023 है. इस तिथि से पहले आप अपने फॉर्म को अच्छी तरह भरकर बताये गए पते पर भेज दें. इसका फॉर्म, पूरा नोटिफिकेशन आदि निचे वाले लिंक पर है.
पूरी जानकारी: जिला समाहरणालय नालन्दा आया, चौकीदार भर्ती 2023
जिला समाहरणालय कुक, हेल्पर हाउस कीपर भर्ती 2023
यह बहाली भी महिलाओं के लिए निकाली है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता केवल कार्यात्मक साक्षरता है. यदि आप एक महिला हैं एवं दसवीं पास हैं तो इन तीनो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती जिला समाहरणालय नालन्दा द्वारा निकाली गई है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल पदों की संख्या 10 है, जिसमे से कुक, हेल्पर तथा हाउस कीपर के लिए एक-एक पद है.
- पद का नाम: कुक, हेल्पर, हाउस कीपर
- पदों की संख्या: 03
- योग्यता: कार्यात्मक साक्षरता
- उम्र सीमा: अधिकतम 55 वर्ष
- सैलरी: Rs.7944 – Rs.9930
- अंतिम तिथि: 16/09/2023
यह एक संविदा आधारित नौकरी है जो केवल महिलाओं के लिए निकाली गई है. यह बहाली नालन्दा समाहरणालय द्वारा बालिका गृह के लिए निकाली गई है. इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16/09/2023 है. फॉर्म कहाँ भेजना है, कैसे भेजना है, क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा आदि सभी जानकारी निचे वाले लिंक पर उपलब्ध है.
पूरी जानकारी: नालन्दा समाहरणालय बालिका गृह भर्ती 2023
ऊपर दिए गए सभी भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी योग्य हैं. वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें की 10 Pass के Liye बिहार में Sarkari Naukri की बहाली अभी आनी बाकी है. दसवीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरी की भर्ती जैसे हीं आता है हमें इस पेज पर उसे जल्द हीं अपडेट कर देंगे. यदि अपने 12th तथा ग्रेजुएशन कर रखा है अथवा आप से जुड़े कोई और लोग हैं जिनको 12th या ग्रेजुएशन लेवल की नौकरी की तलाश है. तो बता दें की हमारे इस वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर इसकी भी जानकारी उपलब्ध है. निचे देखें.
इसे देखें: 12 वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरियां 2023
इसे देखें: स्नातक के लिए बिहार में सरकारी नौकरी 2023
10वीं के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
ऐसी बहुत सारी नौकरियां है जो 10वीं के बाद मिलती है, जैसे पुलिस कांस्टेबल, चपरासी, एम.टी.एस, ए.एन.एम, जूनियर क्लर्क, गार्ड, ड्राईवर एवं ट्रेड्समेन आदि. इन सबके अलावा और भी कई नौकरियां है जिसके लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन होता है.
महिला के लिए 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2023
वर्ष 2023 की बात करें तो महिलाओं लिए बहु सारी बहाली निकाली गई है एवं इसके बाद भी निकाली जाएगी. जिसमे से कुछ Common नौकरियां जैसे की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वन गार्ड, हेल्थ वर्कर, रेलवे ग्रुप-ड कर्मचारी पुलिस कांस्टेबल आदि. वैसे तो इन सभी पदों के न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास होता है लेकिन अलग-अलग राज्यों में पदों की उपलब्धता आधार पर भिन्न हो सकता है.
