Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025: बिहार के अलग-अलग जिलों से विकास मित्र की भर्ती निकाली जाती है. यदि आप भी बिहार में विकास मित्र की भर्ती की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम की है. बिहार के किसी भी जिले में विकास मित्र की बहाली निकाली जाति है, यहाँ पर उसकी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.
फिलहाल, Vikas Mitra की यह भर्ती बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के नासरीगंज प्रखण्ड के अमियावर पंचायत के लिए निकाली गई है. यह जगह रोहतास जिले में आती है. आवेदन पत्र ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा. भरा हुआ आवेदन फॉर्म सम्बंधित प्रखण्ड नासरीगंज में जमा किया जा सकता है. Vikas Mitra Bharti की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025 Summary | |
Recruitment Agency | बिक्रमगंज अनुमंडल, रोहतास |
Post Name | विकास मित्र |
No. of Vacancies | 01 |
Eligibility | 10वीं पास |
Job Location | बिहार |
Last Date | 16/01/2025 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2025 बिक्रमगंज |
महत्वपूर्ण तिथि:
- सम्बंधित प्रखण्ड में आवेदन पत्र प्राप्त करना: 04/01/2025 से 16/01/2025.
- मेधा सूचि तैयार करना एवं प्रकाशन करना: 18/01/2025 से 20/01/2025.
- मेधा सूचि पर आपत्ति प्राप्त करना: 21/01/2025 से 22/01/2025.
- मेधा सूचि पर आपत्ति का निराकरण: 23/01/2025 से 25/01/2025.
- चयन सूचि का प्रकाशन: 27/01/2025.
- नियोजन पत्र वितरण / शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण: 01/02/2025
वैकेंसी का विवरण:
- अनुमंडल का नाम: बिक्रमगंज
- जिले का नाम: रोहतास
- प्रखण्ड का नाम: नासरीगंज
- पंचायत का नाम: अमियावर
- जाति बहुलता: चमार
- अरक्षित: अन्य (महिला / पुरुष)
आवेदन शुल्क:–
बिहार विकास मित्र भर्ती 2025 हेतु आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.
विकास मित्र हेतु योग्यता:-
- आवेदक महादलित चमार समाज का होना चाहिए. आवेदक उसी पंचायत / वार्ड का निवासी होना चाहिए जिसके लिए वैकेंसी निकाली गई है.
- विकास मित्र पद पर आवेदन करने हेतु आवेदन की न्यूनतम योग्यता 10वीं उतीर्ण अथवा समकक्ष होनी चाहिए.
- महिला एवं पुरुष दोनों हीं इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- मैट्रिक (10th) पास अभ्यर्थी नहीं होने के स्थिति में पांचवीं, छठी, सातवीं, आठवीं तथा नौवीं पास उम्मीदवारों का नियोजन किया जा सकेगा.
- ध्यान दें, मैट्रिक (10वीं) से उच्चतर योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा.
आयु सीमा:
इस पद पर आवेदन करने के लिए दिनांक 01/01/2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु को 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए.
विकास मित्र का आवेदन कैसे करें:
इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास विहित प्रपत्र होना चाहिए. यह प्रपत्र आस पास के फोटो कॉपी वाले दुकान पर भी मिल जायेगा. भरा हुआ आवेदन फॉर्म को “प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नासरीगंज के कार्यालय” में जमा करना होगा.
आवेदन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्ताबेजों की सत्यापित छाया प्रति जरुर संलग्न करें. दस्ताबेजों का सत्यापन राजपत्रित पदाधिकारी अथवा किसी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा होनी चाहिए.
- शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित प्रमाण पत्र (अंक पत्र, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट आदि).
- जाति प्रमाण पत्र.
- निवास प्रमाण पत्र
ध्यान दें: योग्यता एवं आयु सीमा की विस्तारपूर्वक जानकारी फुल नोटिफिकेशन के जारी होने के उपरान्त उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Selection Process for Vikas Mitra |
साधारण रूप से बिहार विकास मित्र का चयन मैट्रिक परीक्षा में लाये गए अंको आधार पर किया जाता है. 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेघा सूचि के अनुसार किया जायेगा. दो या दो से अधिक उम्मीदवारों का समान अंक होने पर ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. विकास मित्र का चयन अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा किया जाता है.
Important Links | |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |

FAQ Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025
बिहार में विकास मित्र क्या है?
बिहार में विकास मित्र का कार्य महादलितों के विकास में समर्थन करना है. बिहार सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को महादलित समुदायों तक पहुँचाना इन कार्य है. यह बिहार के फ्लैगशिप योजना में से एक योजना है जिसके अंतर्गत बिहार के सभी ग्राम पंचायत तथा शहरी वार्ड में एक-एक विकास मित्र का चयन किया जाता है.
विकास मित्र का वेतन कितना होता है?
बिहार विकास मित्र का वेतन 25,000 रुपया की मासिक सैलरी तथा स्टेशनरी, परिवहन, संचार भत्ता आदि भी दिया जाता है.