Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024: दोस्तों, अनुमंडल कार्यालय, शेरघाटी (गया), कल्याण शाखा की तरफ से बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत बांकेबाजार प्रखण्ड के पननिया पंचायत के लिए विकास मित्र की नई बहाली निकाली गई है. रिक्त पदों की संख्या तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Read Also: Bihar Jal Mitra Vacancy 2024: 5000 Posts
Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 Summary | |
Recruitment Agency | अनुमंडल कार्यालय, शेरघाटी (गया) |
Post Name | विकास मित्र |
No. of Vacancies | 01 |
Eligibility | 10वीं पास |
Job Location | शेरघाटी गया |
Last Date | 20/08/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- सम्बंधित प्रखण्ड में आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि: 06/08/2024 से 20/08/2024 तक.
- मेघा सूचि तैयार करना एवं प्रकाशन करना: 22/08/2024 से 23/08/2024 तक
- मेघा सूचि पर आपत्ति प्राप्त करना एवं निराकरण: 26/08/2024 से 30/08/2024 तक.
- चयन सूचि का प्रकाशन: 02/09/2024
- नियोजन पत्र वितरण / शपथ ग्रहण उन्न्मुखीकरण: 06/09/2024
Application Fee |
बिहार विकास मित्र भर्ती 2024 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.
Post & Vacancy Details |
विकास मित्र की यह बहाली निम्नलिखित अनुमंडल तथा प्रखण्ड के लिए निकाली गई है.
- अनुमंडल का नाम: शेरघाटी
- प्रखण्ड का नाम: बांकेबाजार
- पंचायत का नाम: पननिया
- पदों की संख्या: 01 पद
- जाति बहुलता: भुइंयाँ
- कोटि आरक्षण: सामान्य
Eligibility Criteria for Viaks Mitra Bahali 2024 |
- आवेदक महादलित (भुइंयाँ) समाज का होना चाहिए. आवेदक उसी पंचायत / वार्ड का निवासी होना चाहिए जिसके लिए वैकेंसी निकाली गई है.
- विकास मित्र पद पर आवेदन करने हेतु आवेदन की न्यूनतम योग्यता 10वीं उतीर्ण अथवा समकक्ष होनी चाहिए.
- महिला एवं पुरुष दोनों हीं इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- मैट्रिक (10th) पास अभ्यर्थी नहीं होने के स्थिति में पांचवीं, छठी, सातवीं, आठवीं तथा नौवीं पास उम्मीदवारों का नियोजन किया जा सकेगा.
- ध्यान दें, मैट्रिक (10वीं) से उच्चतर योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा.
Age Limit for Viaks Mitra Recruitment 2024 |
इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना दिनांक 01/01/2024 के अनुसार की जाएगी.
Selection Process for Viaks Mitra |
बिहार विकास मित्र का चयन मैट्रिक परीक्षा में लाये गए अंको आधार पर किया जायेगा. 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेघा सूचि के अनुसार किया जायेगा. दो या दो से अधिक उम्मीदवारों का समान अंक होने पर ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.
How to Apply for Viaks Mitra |
यह एक ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी. आवेदन फॉर्म Prescribed Format में होना चाहिए जो आपको सम्बंधित प्रखण्ड कार्यालय के नजदीकी फ़ोटोस्टेट दुकान में मिल जायेगा.
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म निम्नलिखित दस्ताबेजों के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बांकेबाजर के कार्यालय में जमा किया जा सकेगा.
- शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति.
- जाति प्रमाण पत्र.
- निवास प्रमाण पत्र.
- वार्ड कलक्टर में महादलित जाति की बहुलता पहले से निर्धारित है.
- अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा विकास मित्रों का चयन किया जायेगा.
इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी state.bihar.gov.in/prdbihar पर देखा जा सकता है.
Important Links | |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
FAQ Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024
बिहार में विकास मित्र क्या है?
बिहार में विकास मित्र का कार्य महादलितों के विकास में समर्थन करना है. बिहार सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को महादलित समुदायों तक पहुँचाना इन कार्य है. यह बिहार के फ्लैगशिप योजना में से एक योजना है जिसके अंतर्गत बिहार के सभी ग्राम पंचायत तथा शहरी वार्ड में एक-एक विकास मित्र का चयन किया जाता है.
विकास मित्र का वेतन कितना होता है?
बिहार विकास मित्र का वेतन 25,000 रुपया की मासिक सैलरी तथा स्टेशनरी, परिवहन, संचार भत्ता आदि भी दिया जाता है.