BCECE 2023 Application Form | बिहार में फार्मेसी, मेडिकल, एग्रीकल्चर डिग्री पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, पर्षद द्वारा BCECE 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार में फार्मेसी, मेडिकल, एग्रीकल्चर, साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी डिग्री पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष (शैक्षणिक सत्र 2023-24) में एडमिशन लेना चाहते हैं वो बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई) 2023 के लिए 07/05/2023 से 02/06/2023 के बिच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. BCECE 2023 Application Form के लिए डायरेक्ट लिंक तथा इसकी पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई है.

BCECE 2023 Application Form & Notification

Examination Authority Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Exam Name BCECE 2023
Course Stream Degree in Pharmacy, Medical, Agriculture, Science & Technology
Eligibility 12th (10+2)
Last Date: 02/06/2023
My Home Page BiharSarkariNaukri.Com

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 07/05/2023
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02/06/2023
  • पेमेंट करने की अंतिम तिथि: 03/06/2023
  • ऑनलाइन फॉर्म सुधारने की अंतिम तिथि: 04/06/2023 से 05/06/2023
  • एडमिट कार्ड अपलोड: सुचना बाद में दी जाएगी 
  • परीक्षा की तिथि: सुचना बाद में दी जाएगी 

Application Fee

PCM / PCB / Agriculture Group के लिए:-

  • UR / EW / BC / EBC: Rs.1000
  • SC / ST / DQ: Rs.500

PCMB Group के लिए:-

  • UR / EW / BC / EBC: Rs.1100
  • SC / ST / DQ: Rs.550

Mode of Payment: ऑनलाइन, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि.

Name of Course Stream

  1. Pharmacy Stream: Phamacy में डिग्री.
  2. Medical Stram: Physiotherapy & Occupational Therapy, Bachelor of Medical Laboratory Technology / Bachelor of Operational Theatre Technology / Bachelor of Radio Imposing Technology / Bachelor of Optometri / B.Sc (Nursing) एवं अन्य समान पाठ्यक्रम.
  3. Agriculture Stream: स्नातक कृषि / स्नातक उद्यान / स्नातक बानिकी पाठ्यक्रम. स्नातक मतस्य विज्ञान.
  4. Science & Technology: स्नातक अभियंत्रण पाठ्यक्रम

BCECE 2023 Eligibility Criteria

Engineering & Technology (4 Year Course)

  • Physics / Chemistry / Biology / Mathematics / Computer Science / Electronics / Information Technology / Informatics Practices / Biotechnology / Technical Vocational Subject / Agriculture / Engineering Graphic / Business Studies / Enterpreneurship के साथ Inter (10+2) पास 45% अंको के साथ (आरक्षित वर्ग के लिए 40%)

अथवा

  • 45% अंको के साथ 3 वर्ष का डिप्लोमा. आरक्षित वर्ष के लिए न्यूनतम अंक 40% रखा गया है.

Pharmacy (4 Years Course)

  • अनिवार्य विषय के रूप में Physics एवं Chemistry तथा वैकल्पिक विषय के रूप में Math / Biology में से किसी एक विषय के साथ Intermediate (10+2) उतीर्ण.
  • Intermediate परीक्षा के Appearing Candidates भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते Counselling / Interview के समय तक उतीर्ण हो जाना चाहिए.

Medical Stream & Equivalent Professional Course:

  • Physiotherapy, Occupational Therapy, Paramedical Graduate:- English, Physics, Chemistry, Biology विषयों के साथ Intermediate (Science) अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण.
  • B.Sc Nursing: 45% अंको के साथ English, Physics, Chemistry, Biology विषयों में Inter (Science) / I.Sc उतीर्ण.
  • Appearing Candidates भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Agriculture Stream

  • B.Sc Agriculture / Horticulture / Forestry कोर्स के लिए: Physics, Chemistry एवं Biology / Math विषयों के साथ Intermediate (Science) उतीर्ण.
  • B.Sc Horticulture & Forestry के लिए: Chemistry, Biology एवं Agriculture Science अथवा Physics, Chemistry एवं Agriculture Science अथवा Math, Biology एवं Agriculture Science अथवा  Math, Chemistry एवं Agriculture Science विषयों के साथ I.Sc (Agriculture) उतीर्ण.
  • Fisheries Science (B.F.Sc) के लिए : Physics, Chemistry एवं Biology बिषय में I.Sc अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण.

Age Limit (as on 31/12/2023)

  • Pharmacy: न्यूनतम 17 वर्ष.
  • Engineering Course: कोई उम्र सीमा नहीं है
  • Medical: न्यूनतम 17 वर्ष
  • Agriculture: न्यूनतम 16 वर्ष

ध्यान दें: न्यूनतम उम्र सीमा की गणना 31/12/2023 को की जाएगी.

Required Documents for BCECE 2023

  • I.Sc का मार्कशीट एवं एडमिट कार्ड
  • Matric का मार्कशीट एवं एडमिट कार्ड (Age Proof के लिए)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • EWS सर्टिफिकेट (EWS के लिए)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आवेदन फॉर्म (Part-A)
  • फोटोग्राफ (निर्देश के अनुसार)

Important Links

Apply Online Click Here to Apply
Applicant Login Click to Login
Download Prospectus Download (PDF)
Download Notification  Notification (PDF)
Official Website Click Here

 

BCECE 2023 Online Form
BCECE 2023 Online Form

Leave a Comment